herzindagi
neem leaf pesticide spray

नीम के पत्ते से इस तरह बनाएं कीड़ों को मारने वाला नेचुरल स्प्रे

अगर आप भी घर और गार्डन में मौजूद कीड़ों को मारने के लिए नेचुरल कीटनाशक बनाना चाहती हैं तो इस लेख को ज़रूर पढ़ें।  
Editorial
Updated:- 2021-06-28, 17:39 IST

वैसे तो नीम के पत्तों के साथ-साथ इसके फल को भी कई स्वास्थ्य लाभ के लिए जाना जाता है। लेकिन, आप में कई लोगों ने ये ज़रूर सुना होगा कि घर और गार्डन से कीड़े-मकोड़े को दूर रखने के लिए नीम के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं। अगर नहीं सुना है, तो आपको बता दें कि नीम के पत्तों से आप आसानी से घर पर ही एक बेहतरीन प्राकृतिक कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकती हैं।

जी हां! इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं नीम के पत्तों से तैयार कीटनाशक स्प्रे के बारे में। यह प्राकृतिक कीटनाशक किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसके इस्तेमाल से कुछ ही देर में कीड़े-मकोड़े भाग खड़े होते हैं। तो आइये जानते हैं।

बगीचे को कीड़े-मकोड़े से रखें दूर

neem leaf natural pesticide spray inside

आजकल एक नहीं बल्कि कई प्रकार के केमिकल युक्त स्प्रे मिलते हैं जिससे पौधों को काफी नुकसान पहुंचता है। पत्ते और कभी पौधे भी मर जाते हैं केमिकल स्प्रे की वजह से। ऐसे में नीम के पत्तों से तैयार कीटनाशक स्प्रे केमिकल फ्री और एक सस्ता उपाय भी है। इसके इस्तेमाल से कीड़े-मकोड़े भी भाग खड़े होंगे और साथ में पौधे भी कभी नहीं मरेंगे। इसका इस्तेमाल घर में मौजूद बरसाती कीड़ों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है।

ऐसे तैयार करें नीम के पत्तों से कीटनाशक स्प्रे

गर्मी और बरसात के मौसम में अमूमन लोग मच्छरों, शतावरी भृंग, मक्खियों, चींटी इत्यादि कीटों से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है, तो फिर इन कीड़े-मकोड़े को भगाने के लिए नीम स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाथरूम और किचन में मौजूद छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने के लिए भी नीम स्प्रे एक बेस्ट स्प्रे का काम करता है।

इसे भी पढ़ें:बरसात के मौसम में लगने वाले कीड़े-मकोड़े को दूर भागने के लिए आसान उपाय

नीम कीटनाशक स्प्रे के लिए ज़रूरत की सामग्री

neem leaf natural bugs spray inside

  • नीम की पत्तियां-1-2 कप
  • बेकिंग सोडा-1 चम्मच
  • सिरक-1 चम्मच
  • स्प्रे बोतल-1
  • पानी- ज़रूत के हिसाब से

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप नीम की पत्तियां और एक से दो कप पानी को मिक्सर में डालकर महीन पीस लीजिए।
  • इसके बाद इस पेस्ट को छानकर स्प्रे बोतल में भर लीजिए। अब स्प्रे बोतल में बाकि अन्य सामग्री को डाल लें।
  • अन्य सामग्री को डालने के बाद स्प्रे बोतल को चार से पांच मिनट के लिए अच्छे से हिला-डुला लीजिए।

दूसरा तरीका स्प्रे बनाने का

neem leaf natural insects spray inside

  • इसके लिए एक बर्तन में दो कप पानी के साथ नीम की पत्तियों और एक से दो लहसुन की कली को डालकर कुछ देर उबाल लें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • पानी ठंडा होने के बाद पत्तियों और लहसुन को छानकर अलग निकाल लीजिए और पानी को स्प्रे बोतल में भर लें।
  • अब इस स्प्रे बोतल में बेकिंग सोडा और सिरका को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।

इसे भी पढ़ें:बारिश में दालों और अनाज को कीड़े से बचाने के लिए ये टिप्‍स अपनाएं

इस्तेमाल करने करने का तरीका

neem leaf natural pesticide spray inside

  • तैयार कीटनाशक स्प्रे को बाथरूम, किचन, लिविंग रूम, बेड रूम आदि घर के हिस्सों में अच्छे से छिड़काव कर लीजिए। इसकी तेज गंध से कुछ ही देर में कीड़े-मकोड़े भाग जाएंगे।
  • घर के बाद इसी तरह इसका छिड़काव गार्डन में भी कर लीजिए। अगर घर में गमला है, तो वहां भी इसका छिड़काव कर लें। इससे पौधों पर कोई भी कीड़ा कभी भी नहीं बैठेगा।
  • इस बीच किचन में इसका छिड़काव करते समय भोजन को ढ़ककर ही इसका छिड़काव करें। इस स्प्रे से बड़े और बच्चों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।