National Girlfriend Day Wishes 2024:कागज भी हमारे पास है...कलम भी हमारे पास है...लिखूं तो क्या लिखूं जान...ये दिल तो आपके पास है...Happy Girlfriend Day Sweetheart!
गर्लफ्रेंड के हर कदम पर साथ देना और जीवन भर के लिए एक-दूजे का हो जाना ही तो बॉयफ्रेंड का असल जीवन है। आज के समय में गर्लफ्रेंड होना एक आम बात है। हर तरफ प्यारे-प्यारे कपल्स घूमते रहते हैं।
हर साल 1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend Day) मनाया जाता है। बॉयफ्रेंड इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देते हैं। इस खूबसूरत दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग अपनी गर्लफ्रेंड को हसीन और रोमांटिक मैसेज भेजकर अपनी मोहब्बत का इजहार भी करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ हसीन और रोमांटिक मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनी प्यारी गर्लफ्रेंड को भेज सकते हैं।
National Girlfriend Day Wishes in Hindi (नेशनल गर्लफ्रेंड डे विशेज इन हिंदी)
1. एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया कि
मैं आपसे मोहब्बत करता हूं !
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे डियर !
2. आसमान से तोड़कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक सहारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने गर्लफ्रेंड ही इतना प्यारा दिया है।
Happy Girlfriend Day Jan !
3. उसके लबों को चूमते वक्त
जब वो नजरों को झुकाती है
दिल का हाल अजीब सा होता है
जब वो सामने मुस्कुराती है
Happy Girlfriend Day Sweetheart !
4. आंखों में नमी तुझसे होठों पे हंसी तुझसे
दिल में धड़कन तुझसे सांसों में सांसे तुझसे !
Happy Girlfriend Day Jan !
National Girlfriend Day Quotes in Hindi (नेशनल गर्लफ्रेंड डे कोट्स इन हिंदी)
5. कागज भी हमारे पास है
कलम भी हमारे पास है
लिखूं तो क्या लिखूं जान
ये दिल तो आपके पास है !
Happy Girlfriend Day Sweetheart !
6. तुम मेरे जीवन के तारे हो
मेरे बादलों के दिनों की धूप
मैं अब तुम्हारे बिना,
अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता !
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे डियर !
7. मेरा दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है !
Happy Girlfriend Day Jan !
8. किसी को देख कर धीमें से मुस्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है !
Happy Girlfriend Day Sweetheart !
National Girlfriend Day Messages in Hindi (नेशनल गर्लफ्रेंड डे मैसेज इन हिंदी)
9. मुझे महसूस होती है छुअन तेरे होंठों की,
तुम तन्हाई में मेरी तस्वीर चूमते हो क्या
हैप्पी गर्लफ्रेंड डे डियर !
10. लोग कहते फिरते हैं जिसे हम प्यार करता हूं
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है !
Happy Girlfriend Day Sweetheart !
11. जब भी बारिश आती है
ख्यालों में तुम आते हो
हवा बनकर तुम प्यारी सी
दिल की धड़कन बन जाती हो !
Happy Girlfriend Day Jan !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों