पीएम मुद्रा लोन योजना सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके अनुसार अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रही हैं और आपको पैसों की जरूरत है तो आप इसमें अप्लाई कर सकती हैं। यह सरकार की एक ऐसी स्कीम है जिससे सरकार आपको लोन देती है और फिर आप उन पैसों को बिजनेस के लिए यूज कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किन बिजनेस के लिए सरकार आपको लोन की सुविधा देगी।
जानिए कितना मिलता है लोन?
आपको बता दें कि इस योजना के अनुसार 50 हजार रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन सरकार से मिल सकता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को बिजनेस के प्रति जागरूक करना है और उन्हें लोन की मदद से सशक्त बनाना है।
मुद्रा लोन योजना से अगर कोई घर का सदस्य अपने घर की किसी महिला के नाम से आवेदन करता है तो उसे भी यह लोन सरकार से मिल जाएगा। आपको बता दें कि इस योजने का लाभ पाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा ही होनी चाहिए। 18 साल से कम उम्र होने पर सरकार आपको यह लोन नहीं देगी। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से स्वरोजगार के लिए इस योजना से सहायता प्रदान की जाती है।
इसे भी पढ़ें- रसोई में काम करने वाली महिलाएं कैसे बनें बिज़नेस वुमेन
इन बिजनेस के लिए है यह सुविधा
आपको बता दें कि इस योजना इस योजना के अनुसार पापड़ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 8.18 लाख रुपये का लोन मिलता है। करी एंड राइस पाउडर बिजनेस के लिए मुद्रा योजना से आपको बैंक से 3.32 लाख रुपये का टर्म लोन और 1.68 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन देती है।
वहीं वुडन फर्नीचर बिजनेस के लिए बैंक से 7.48 लाख रुपये का लोन मिलता है। इसके अलावा सरकार लाइट इंजीनियरिंग यूनिट के बिजनेस के लिए मुद्रा स्कीम के अनुसार बैंक आपको 2.21 लाख रुपये टर्म लोन देती है। इस योजना से छोटे कारोबारियों को आसानी से लोन मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: महिलाओं के लिए घर से काम करने के ये तरीके हैं सबसे आसान
आपको बता दें कि किसी कारोबार को शुरू करने की इच्छा रखने वाले जो लोग हैं वह मुद्रा स्कीम के लोन में अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ पाना चाहती हैं तो आप ऑनलाइन मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकती हैं। आपको बता दें कि यह लोन आपको किसी भी नेशनल या प्राइवेट बैंक से मिल जाएगा। आप लोन लेकर आसानी से अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं और पैसे कमा सकती हैं।
तो यह थी मुद्रा लोन योजना के बारे में जानकारी। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों