तोहफे और डेकोरेशन के अलावा इस Mother's Day मां के साथ खेलें ये इंटरेस्टिंग गेम्स, डबल हो जाएगा मजा

Mother's Day 2024: हर साल मई के दूसरे रविवार को भारत में मदर्स डे के रुप में मनाया जाता है। ऐसे में, आप अपनी मां के साथ कुछ गेम्स खेलकर इस दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं।

mother's day special games and activities

Mother's Day Special: मां के प्यार, त्याग, समर्पण और सहयोग के लिए थैंक्स कहने के लिए एक दिन खास होता है, जिसे देशभर में मदर्स डे के रुप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जो कि इस साल 12 मई को है।

इस दिन का बच्चों को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि, मदर्स डे पर बच्चे अपनी मां के लिए गिफ्ट्स, चॉकलेट, फूल के गुदस्ते आदि देकर उन्हें प्यार जताते हैं और स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं। वैसे आप चाहें तो कुछ और भी तरीकों से उनके इस दिन को खास बना सकते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं कुछ गेम्स और एक्टिविटी की, जो मदर्स डे पर ऑर्गेनाइज करके आप इस दिन को स्पेशल बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं।

मां के साथ खेलें पासिंग द पार्सल

passing the parcel

मदर्स डे के अवसर पर मां के साथ पासिंग द पार्सल गेम खेलना काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है। आप पूरी फैमिली एक साथ बैठकर ये गेम खेल सकते हैं। इस गेम में सबको इकट्ठा होकर गोल से बैठ जाना होता है। इसके बाद एक कुशन या तकिया को पार्सल के रुप में लेकर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति की ओर पास करते जाना है। वहीं, इस दौरान घर का कोई एक सदस्य म्यूजिक रिमोट हैंडल कर रहा होता है। वह जैसे ही म्यूजिक पाऊस करेगा, तो आगे की पासिंग रोक दी जाती है। उस दौरान जिसके हाथ में भी वो पार्सल होता है, वह अन्य खिलाड़ियों द्वारा दिए गए टास्क को पूरा करता है। ये टास्क नाचना, गाना या एक्टिंग करना आदि किसी भी तरह का हो सकता है। इसके बाद वह, इस गेम से आउट हो जाता है। इसी तरह धीरे-धीरे करके लोग गेम से बाहर होते जाते हैं। फिर, जो आखिर में बचता है, वही पासिंग द पार्सल का विनर होता है।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day 2024 के मौके पर इन खूबसूरत तोहफे से अपनी मां को कर सकती हैं खुश, यहां देखें यूनिक गिफ्ट आइडिया

मदर्स को खास बना सकता है ट्रुथ एंड डेयर गेम

truth and dare game on mothers day

मदर्स डे पर मां को खुश करने और पूरे दिन को एंजॉय करने के लिए अगर आप कुछ गेम प्लान कर रहे हैं, तो ट्रुथ एंड डेयर गेम आपके उत्साह में डबल मजा ला सकता है। इस गेम के जरिए आप अपनी मां से जुड़ी कुछ सीक्रेट जानने का मौका मिल सकता है। यही नहीं, सीक्रेट सवाल के अलावा, इस गेम में मजेदार टास्क भी करने को कहा जाता है। कुल मिलाकर आपकी मां को यह गेम काफी पसंद आएगा।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day पर मां को स्पेशल महसूस कराएंगे आपके दिए गए ये सरप्राइज

मदर्स डे पर मां के साथ खेलें क्विज

playing with family

मदर्स डे मौके पर आप अपने घर में अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ सवाल जवाब के क्विज वाले गेम का प्लान कर सकते हैं। आपकी इस एक्टिविटी से मां काफी खुश होंगी और एंजॉय भी बहुत करेंगी। इस क्विज गेम में आप मां से किसी भी तरह का सवाल कर सकते हैं। इसके बदले मां भी आपसे कुछ सवाल करेंगी और सबको सारा जवाब भी देना होगा। ये गेम मदर्स डे के दिन को याजगार बना सकता है।

इसे भी पढ़ें-Mother's Day Special: अब ज्वेलरी या पर्स नहीं! मां को दें अपने हाथों से बना कर ये कस्टमाइज तोहफे

मदर्स डे 2024: इस मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए जाने आप क्या गिफ्ट कर सकते हैं और उनकी पसंदीदा मूवी, सॉन्ग के साथ कैसे करे एन्जॉय। Herzindagi के कैंपेन 'Maa Beyond Stereotypes' से जुड़ें और सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को बदलें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP