Gardening Hacks: गर्मियों के आते ही सबकी परेशानी बढ़ जाती है। फिर चाहे वह हमारी स्किन हो या फिर पेड़-पौधे। इस मौसम में गार्डन को हरा-भरा रखना किसी चुनौती से कम नहीं होती है। गर्मी के मौसम में अगर पौधों की सही देखभाल न की जाए, तो उन्हें सूखने या मुरझाने में जरा भी वक्त नहीं लगता है। हालांकि आप कुछ आसान और घरेलू तरीकों को अपनाकर अपने बगीचे के पौधे को सूखने से बचा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको समर सीजन में गार्डन की हरियाली बरकरार रखने की टिप्स के बारे में बताते हैं।
गर्मी के मौसम में पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। सुबह और शाम को पौधे में पानी देना जरूरी होता है। दोपहर के समय पानी देने से पौधे खराब हो सकते हैं। साथ ही आपको पौधे में जरूरत से ज्यादा पानी देने से भी बचना चाहिए। इससे जड़ें कमजोर होती हैं।
मिट्टी के ऊपर गीली घास, पुआल या सूखे पत्तों की एक परत बिछाकर मल्चिंग करें। यह मिट्टी की नमी बनाए रखने और खरपतवारों को बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं। गार्डनिंग के लिए मल्चिंग करना फायदेमंद होता है। मल्चिंग से सूरज की रोशनी सीधे मिट्टी तक नहीं पहुंच पाती है। साथ ही, इससे लंबे वक्त तक जड़ के नजदीक नमी बरकरार रहती है और पौधों को सूखने से बचाने में मदद मिलती है।
गर्मी में चिलचिलाती धूप से पौधों को बचाने के लिए उन्हें छायादार जगह प्रदान करें। आप छाया के लिए पेड़ों, छतरियों या जाल का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, गार्डन में जालीदार हरा पर्दा भी लगाया जा सकता है। इससे पौधे सीधी धूप में झुलसने से बच जाते हैं।
पौधों को कीटों से बचाने के लिए बहुत ज्यादा कीटनााशकों का उपयोग न करें। खासकर केमिकल युक्त कीटनाशकों से बचने की जरूरत है। हालांकि, आप इसके लिए जैविक कीट नियंत्रण विधियों का उपयोग कर सकते हैं। घर पर ही कीटनाशक बनाकर पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- पौधों को नई जिंदगी देंगे पानी डालने से जुड़े ये हैक्स
कमजोर और खराब पौधों को तुरंत हटा दें, ताकि अन्य पौधों खराब होने से बच सकें। क्योंकि ये पौधे बाकियों को भी खराब कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।