हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में नजर दोष को एक महत्वपूर्ण विषय माना गया है। बुरी नजर किसी भी व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर सकती है। बुरी नजर से आपके जीवन में आर्थिक संकट, स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां, मानसिक तनाव और कार्यों में बाधा जैसी समस्याएं आने लगती हैं। कई बार यह नकारात्मक ऊर्जा इतनी प्रबल होती है कि व्यक्ति की तरक्की रुक जाती है और उसका आत्मविश्वास कम हो जाता है। नजर दोष से बचने के लिए प्राचीन काल से ही कई उपाय किए जाते रहे हैं। इन उपायों में नींबू-मिर्च, काले धागे के उपाय नमक और लाल मिर्च का उपाय जैसी कई युक्तियों को बहुत खास माना जाता रहा है। जिस तरह से नजर उतारने के लिए कुछ युक्तियां बनाई गई हैं उसी तरह से नजर उतारने के लिए सही समय और दिन का होना भी जरूरी होता है। ज्योतिष की मानें तो कुछ विशेष दिनों में नजर उतारना ज्यादा फलदायी होता है और और इससे बुरी नजर दूर होती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में विस्तार से कि नजर उतारने का सही समय क्या होता है और किस दिन इसे उतारने से पूरे फल मिल सकते हैं।
हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में नजर दोष को दूर करने के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि बुरी नजर व्यक्ति के जीवन में बाधाएं उत्पन्न कर सकती है, जिससे आर्थिक संकट, स्वास्थ्य समस्याएं और मानसिक अशांति हो सकती है। नजर उतारने के लिए कुछ विशेष दिन अत्यंत शुभ माने जाते हैं, जैसे मंगलवार, शनिवार, रविवार और अमावस्या। इन दिनों पर किए गए उपाय अधिक प्रभावी होते हैं और जल्दी ही इससे लाभ मिलते हैं।
मंगल ग्रह साहस और शक्ति का प्रतीक होता है। यह दिन नजर दोष उतारने के लिए बहुत प्रभावी दिन माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा करके या काले धागे से नजर दोष दूर किया जा सकता है। यदि किसी को बुरी नजर लग जाए तो मंगलवार के दिन किसी भी उपाय के साथ हनुमान जी के पैर के अंगूठे से सिंदूर लेकर उस व्यक्ति के माथे पर लगाएं जिसे बुरी नजर लगी हो।
शनिदेव की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार का दिन विशेष होता है। इस दिन सरसों के तेल, काले तिल को नजर उतारने के लिए प्रयोग किया जाता है। यदि आप शनिवार के दिन किसी भी व्यक्ति की नजर उतारते हैं तो उसके लिए एक मुट्ठी सरसों के दाने और एक चुटकी नमक लेकर उस व्यक्ति के सिर के ऊपर से सात बार घुमाते हुए नजर उतारें।
रविवार का दिन बुरी नजर उतारने के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है, क्योंकि इस दिन सूर्य देव की कृपा से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। यदि किसी व्यक्ति को बार-बार नजर दोष लगता है, तो रविवार के दिन विशेष उपाय करने से लाभ मिलता है। इस दिन हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का जाप करने से बुरी नजर का प्रभाव कम हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसके अलावा, गुड़ और गेहूं का दान करना भी शुभ माना जाता है। रविवार को किए गए ये उपाय नजर दोष से बचाने में अत्यंत प्रभावी होते हैं।
अमावस्या और पूर्णिमा इन विशेष तिथियों को नजर दोष उतारने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है, क्योंकि ये दिन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर होते हैं। इस दिन हवन, दीप जलाना और विशेष पूजा करना शुभ होता है।
नजर उतारने के लिए सही समय चुनना बेहद महत्वपूर्ण होता है, ताकि उपाय अधिक प्रभावी हो सकें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह और संध्या काल को नजर दोष दूर करने के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है। विशेष रूप से सूर्यास्त के समय नजर उतारने से नकारात्मक ऊर्जा जल्दी समाप्त होती है।
यदि आप नजार उतारने के उपायों के साथ इसके समय का भी विशेष ध्यान रखते हैं तो आपको इसके पूर्ण फल मिल सकते हैं। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।