तबाही का मंजर: भीगी सड़कें, रद्द हुई ट्रेनें, बहते मकान, फोटोज़ में देखिए मानसून का उत्पात

NCR सहित पूरे भारत में भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। ऐसे में कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जो बेहद हैरान कर रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाने वाले हैं।

 

monsoon viral video

भारत में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर देखने को मिल रहा हैं। कई जगह की सड़कें डूबीं हुई है तो हजारों ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है। इतना ही नहीं, भारी बारिश के कारण कई शहर में स्कूल बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया गया है। आज हम आपको भारत में हुई तबाही के कुछ फोटोज और वीडियोज को दिखाने वाले हैं।

उत्तराखंड का भयानक वीडियो

उत्तराखंड से एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में आप वह नजारा देखेंगे जो आपने शायद साइंस फिक्शन फिल्मों में ही देखा होगा। उत्तराखंड बारिश के बाद पूरा इलाका तूफानी बादलों से ढक गया था।

हिमाचल में हुआ भारी नुकसान

हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। पिछले 36 घंटे से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही हैं। बारिश से अब तक 6 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं। वहां की कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। देखें वायरल वीडियो

ब्यास नदी की देखें हालत

ब्यास नदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नदी में पहली बार पानी की आवक दो लाख क्यूसेक का आंकड़ा पार कर गई है। यहां रहने वाले लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।

मणिकरण साहिब

मणिकरण साहिब का एक वीडियो सामने आया है इसमें देखा जा रहा है कि मंदिर का पुल कैसे टूट रहा है।

इसे भी पढ़ें-इन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

सदर बाजार पानी में डूबा

दिल्ली का सबसे बड़ा सदर बाजार पानी में डूबा, दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया है।

इसे भी पढ़ें-जानवरों से जुड़ी ये वायरल वीडियो देखकर हो जाएंगी आप इमोशनल

दिल्ली का हुआ बुरा हाल

दिल्ली की तबाही देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं। इन वीडियों को देखकर आप भी समझ जाएगी कि कुछ घंटों की बारिश के बाद ही दिल्ली का क्या हाल हुआ था।दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ चुका है जिसको देखते हुए सरकार ने तुरंत लोगों को निकालने की सलाह दी है।

असम में बाढ़ की गंभीर स्थिति

असम में बाढ़ की स्थिति रविवार को भी गंभीर बनी रही। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार तक राज्य के 10 जिलों में 37,535 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए।

पंजाब में समंदर देखा है

पंजाब में बीते 24 घंटों में हुई बारिश ने समंदर जैसा हाल कर दिया है। चलिए देखते हैं वहा के कुछ वायरल वीडियों।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- social media
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP