प्लांट्स की रिपॉटिंग के दौरान भूल से भी ना करें यह पांच गलतियां

अगर आप अपने हाउसप्लांट की रिपॉटिंग कर रही हैं तो आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए।

Repotting in Plant

आजकल घरों में हाउसप्लांट (House Plant) लगाने का चलन काफी बढ़ गया है। लेकिन जहां प्लांट्स एक ओर आपके घर को खूबसूरत बनाते हैं, वहीं दूसरी ओर इन्हें भी अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। प्लांट्स की केयर करने के लिए सिर्फ धूप, पानी या खाद ही नहीं चाहिए, बल्कि कभी-कभी प्लांट्स को रिपॉटिंग की भी जरूरत होती है। हो सकता है कि आपने सीड्स किसी छोटे प्लांटर में लगाए हों, लेकिन अब प्लांट तेजी से ग्रो कर रहा है तो यकीनन वह पॉट उसके लिए फिट नहीं बैठेगा और इससे आपको उसे रिपॉट करने की जरूरत महसूस होगी।

इसी तरह, कई बार प्लांट की बहुत स्लो ग्रोथ या फिर कंटेनर के नीचे से जड़ें निकलने पर भी उसे रिपॉट करना अच्छा रहता है। हालांकि, वजह चाहे जो भी हो, लेकिन रिपॉट करते समय कुछ बातों का ध्यान दिया जाना बेहद आवश्यक है। कई बार लोग प्लांट की रिपॉटिंग तो करते हैं, लेकिन उस दौरान वह कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे प्लांट को नुकसान पहुंचता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रिपॉटिंग के दौरान की जाने वाली कुछ मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं-

पॉट साइज चुनने में गड़बड़ी

Repotting Plant

यह सबसे पहला प्वाइंट है और अगर इसमें ही गड़बड़ हो जाए तो आपकी रिपॉटिंग की सारी मेहनत यूं ही बर्बाद हो जाएगी। हमेशा इस बात का ध्यान दें कि आपका पॉट साइज हमेशा पहले वाले पॉट की अपेक्षा थोड़ा बड़ा हो। चूंकि आपका प्लांट आगे भी ग्रो करने वाला है तो ऐसे में थोड़ा बिग साइज का कंटेनर चुनना अच्छा रहेगा। ऐसा करने से प्लांट की जड़ों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी, और पानी डालने के बाद कई दिनों तक मिट्टी में जलभराव नहीं होगा।

ड्रेनेज को अनदेखा कर देना

Plant Repotting mistakes

रिपॉटिंग(Repotting) करते समय कुछ लोग वाटर ड्रेनेज को अनदेखा कर देते हैं और यह उनके प्लांट को बहुत नुकसान पहुंचाता है। प्लांट की रिपॉटिंग के दौरान बॉटम में बजरी ना डालें, क्योंकि यह मिट्टी के गीले वाले एरिया को उपर उठाता है, जिससे रूट्स में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है और इससे जड़े सड़ सकती है। बेहतर वाटर ड्रेनेज के लिए आवश्यक है कि एक बर्तन में पर्याप्त ड्रेनेज होल हों। यदि आप वाटर ड्रेनेज होल के बिना सजावटी बर्तन का उपयोग कर रहे हैं, तो आप नीचे कुछ ड्रिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं यह पौधे, जानिए

रूटबॉल को पूरी तरह से तोड़ना

जब लोग प्लांटर को रिपॉट करते हैं तो अक्सर पूरे रूट बॉल को तोड़ देते हैं। यह भूल ना करें। इसके बजाय आप इसे उंगलियों से धीरे से ढीला करें। वहीं, अगर रूट्स बहुत टाइट और टैंगल्ड हैं तो ऐसे में उन पर ताकत का इस्तेमाल करने की जगह रूट बॉल को कुछ घंटों या रात भर के लिए पानी में भिगो दें। इससे आपके लिए उनकी रिपॉटिंग करना आसान हो जाएगा।

गलत मौसम में प्लांट की रिपॉटिंग करना

plant care tips

जब आप प्लांट की रिपॉटिंग कर रही हैं तो यह आवश्यक है कि आप मौसम पर भी ध्यान दें। मसलन, अगर आप ऐसी किसी जगह पर रहती हैं, जहां पर मौसम ठंडा रहता है तो ऐसे में सर्दियों में प्लांट रिपॉटिंग करना अच्छा विचार नहीं माना जाता है। ऐसा करने से प्लांट को ट्रांसप्लांट शॉक लग सकता है। इतना ही नहीं, ऐसा कने से उनकी मृत्यु हो सकती है। इसलिए, उन्हें फिर से पॉट करने के लिए गर्मी या स्प्रिंग तक का इंतजार करें। वहीं, अगर आप गर्म जलवायु में रहते हैं, तो बहुत अधिक हीट में भी प्लांट की रिपॉटिंग करने से बचें।

इसे भी पढ़ें-अपने इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होंगे आपके पौधे खराब

फूलों वाले प्लांट की रिपॉटिंग करना

अगर आप किसी फ्लॉवर प्लांट की रिपॉटिंग करना चाहते हैं, तो ऐसे में उसे भी गलत समय पर रिपॉटिंग करना उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। मसलन, अगर आपके पौधो पर फूल खिले हैं तो भूल से भी रिपॉट ना करें। ऐसाकरने से उसके पौधे सूख सकते हैं और फिर दोबारा फूल देखने के लिए आपको कुछ वक्त तक इंतजार करना पड़ सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP