रूम हीटर का करते हैं इस्तेमाल? भूल से भी न करें ये गलतियां

सर्दियों में आप घर को कितना भी गर्म रखने की कोशिश कर लें, लेकिन किसी न किसी तरह से हवा अंदर घुस जाती है और कमरा ठंडा हो जाता है। ऐसे में ठंड से हमारा रेस्क्यू रूम हीटर ही कर पाता है। हालांकि, इसे इस्तेमाल करते वक्त बहुत ध्यान रखना चाहिए।

mistakes to avoid while using room heater often

दिल्ली की सर्दी के चर्चे तो आपने भी सुने होंगे... खैर यह सर्दी दिल्ली में ही नहीं बल्कि बाकी जगह भी बराबर का कहर ढा रही है। दिसंबर और जनवरी सबसे ज्यादा ठंडे महीनों में गिने जाते हैं। ऐसे में आप भले ही घर को कितना कोजी रखने की कोशिश करें, लेकिन कोई खिड़की खुली रह जाए, तो समझिए कमरा ठंडा हो गया।

ऐसे में हमारी मदद के लिए बनाए गए हैं रूम हीटर, जो कमरे को गर्म करने के लिए काफी काम आते हैं। सर्दियों में आमतौर पर हर दूसरे घर में हीटर का इस्तेमाल किया जाता है। यही कारण है कि आपको एक अच्छे रूम हीटर में इंवेस्ट करना चाहिए।

रूम हीटर भले ही आपके कमरे को गर्म करें, लेकिन इसका इस्तेमाल करते वक्त आपको खास ध्यान भी रखना चाहिए। अगर इनका ठीक से इस्तेमाल नहीं किया गया, तो आपको फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। आइए आपको बताएं कि आपको हीटर का इस्तेमाल करते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किन गलतियों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

अच्छे और सर्टिफाइड रूम हीटर्स ही खरीदें

buy certified room heater

हममें से अधिकांश लोग सस्ते हीटर खरीदने के चक्कर में लोकल और नो सर्टिफिकेट वाला हीटर खरीद लेते हैं, तो ज्यादा चलता भी नहीं और खतरनाक हो सकता है। आपको बता दें कि सभी इलेक्ट्रिक अप्लायन्सेस को इंडियन स्टैंडर्ड्स के ब्यूरो से टेस्टिंग के के लिए सर्टिफिकेट्स मिलते हैं। वे उनके सेफ्टी क्राइटेरिया के आधार पर प्राप्त होते हैं। इसमें अप्लायंसेस की डिटेल्स लिखी होती हैं, जो उसके उत्पादक को देनी आवश्यक है। इसलिए आपको हमेशा बीआईएस सर्टिफाइड रूम हीटर्स ही खरीदने चाहिए, क्योंकि इनमें रिस्क नहीं होता और यह सिक्योर होते हैं।

इसे भी पढ़ें: रूम हीटर खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, बिजली बिल आएगा कम

एक मीटर की दूरी पर रखें हीटर्स

आपकी भी आदत हीटर्स को बिस्तर पर लेकर बैठ जाने की है? कई लोग ऐसा करते हैं कि हाथ-पैरों को सेंकने के लिए हीटर के बिल्कुल करीब बैठ जाते हैं। मगर ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए। कमरे को गर्म करने के लिए और गर्माहट का पूरा एहसास लेने के लिए हीटर को खुद से थोड़ा दूर रखें। आपको हीटर खुद से कम से कम एक मीटर की दूरी पर रखना चाहिए। इसका कारण यह है कि बेड के आसपास या कमरे में ऐसी जगह जहां कपड़े आदि हों, आग लगने का खतरा रह सकता है।

कई लोग इसका इस्तेमाल कपड़ों को सुखाने के लिए भी करते हैं। जुराबों, तौलिया और छोटे-मोटे कपड़ों को सुखाने के लिए इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें। यह खतरनाक हो सकता है।

बच्चों को आसपास बिल्कुल न जाने दें

keep room heater away from kids

आप जब भी इलेक्ट्रिक हीटर को चलाएं, तो ध्यान रखें कि इसे बच्चों के आसपास बिल्कुल न रहने दें। अगर हीटर चालू है, तो फिर बच्चों को एकदम उस कमरे से दूर रखें, क्योंकि छोटे बच्चे अक्सर खेलते वक्त उसके आसपास जा सकते हैं।

कोशिश करें कि हीटर को तभी चलाएं, जब बच्चे उस कमरे में न हो या फिर उन्हें कुछ देर के लिए बाहर खिलाएं। जब कमरा गर्म हो जाए, तो हीटर को स्विच बोर्ड (स्विच बोर्ड सफेद रंग के क्यों होते हैं) से हटाकर उनकी पहुंच से दूर कर लें। ऐसा तब भी करें यदि आपके घर में पेट्स हैं।

किचन और बाथरूम के आसपास न रखें हीटर

कुछ लोग किचन में काम करते वक्त भी पैरों के पास हीटर रख लेते हैं। अगर आपकी भी यह आदत है, तो ऐसा बिल्कुल न करें। ऐसी किसी भी जगह में हीटर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जहां पर पानी का काम हो। हीटर में पानी के छींटे जाना खतरनाक हो सकता है। यह एक इलेक्ट्रिकल सिस्टम है, जिसमें पानी के कारण स्पार्क हो सकता है। उसमें आग लगने का खतरा हो सकता है। इसके करेंट भी लग सकता है।

हीटर के सेफ्टी मेजर का रखें ध्यान

जैसा कि हमने आपको बताया कि एक अच्छा हीटर BIS सर्टिफाइड होता है, इसलिए ऐसा ही हीटर अपने लिए चुनें। बीआईएस सर्टिफाइड रूम हीटर में सुरक्षा विशेषताएं अच्छी होती हैं और वे गारंटी देते हैं कि खतरे की स्थिति में कोई भी नुकसान नहीं होगा। जैसे मान लीजिए कि हीटर गिर जाए, खराब हो जाए या फिर चलते-चलते अचानक बढ़ जाए। यदि उसका टेंपरेचर बढ़ जाए, तो उसके सेफ्टी मेजर इन चीजों की गारंटी लेंगे और उसमें ओवरहीटिंग सेंसर होगा जो ऐसी स्थिति में किसी तरह का खतरा उत्पन्न नहीं होने देगा।

इसे भी पढ़ें: बंद कमरे में हीटर इस्तेमाल करते वक्त ये टिप्स आएंगे काम

फॉल्टी हीटर का इस्तेमाल बिल्कुल न करें

हीटर का इस्तेमाल कोई भी महीने-दो महीने के लिए ही करता है। तभी जब ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाए। इसके बाद उसे पैक करके स्टोर में रख दिया जाता है। अगली सर्दी में या ठंड के दौरान जब भी हीटर निकालें, तो उसे सीधा प्लग में न लगाएं बल्कि उसे पहले सावधानीपूर्वक जांच लें।

देख लें कि कहीं कॉर्ड ढीली तो नहीं हो गई है या कहीं से कटी-फटी तो नहीं है। हीटर चलाने पर कॉर्ड तो गर्म नहीं हो रही है। हीटर से धूल हटाने के लिए किसी साफ कपड़े का इस्तेमाल करें। जंग लगने के किसी भी खतरे से बचने के लिए हीटर को ड्राई प्लेस में रखें। उन्हें धूल से बचाने के लिए प्लास्टिक रैप (प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल) में लपेटकर रखें। अगर हीटर चलाने के बाद, आपको जलने की बदबू आती है, तो कुछ सेकंड रुकें। यदि यह गंध तेज होती है, तो हीटर बंद कर दें। इसे तुरंत दिखाएं और फिर इस्तेमाल करें। हीटर को इस्तेमाल करने से पहले सर्विस जरूर करवा लें।

रूम हीटर की बात आती है, तो इन सेफ्टी मेजर का पालन करना आवश्यक हो जाता है। ये आपको भविष्य में किसी भी तरह के खतरे से बचाने में काम आएंगी।

हमें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP