herzindagi
manipur oranges and chiilies get ig tag

मणिपुर के स्पेशल संतरे और मिर्चों को मिला GI टैग, जानें क्या है पूरी खबर

मणिपुर में बड़े पैमाने पर उगाई जाने वाली हाथी मिर्च और तामेंगलोंग संतरे को जीआई टैग दे दिया गया है। आइए जानें इसे जुड़ी पूरी खबर।
Editorial
Updated:- 2021-09-19, 11:58 IST

मणिपुर में तामेंगलोंग संतरे और हाथी मिर्च बड़े पैमाने पर उगाई जाती है। ये दोनों ही मणिपुर की लोकप्रिय किस्में हैं। इतना ही नहीं ये दोनों मणिपुर में होने वाले बड़े त्योहारों का भी हिस्सा है। अब खबर आई है कि मणिपुर की इन दोनों ही यूनीक किस्मों को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (GI) का टैग मिल गया है। यह मणिपुर के लिए एक गौरव की बात है। इस खबर की पुष्टि मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए देशवासियों के साथ साझा की थी। पूरी खबर क्या है, आइए जानते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा-मील का पत्थर

मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने इस बात की जानकारी एक ट्वीट के जरिए की थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मणिपुर के लिए दिन की कितनी शानदार शुरुआत! मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मणिपुर के 2 उत्पादों-हाथी मिर्च और तामेंगलोंग संतरे को जीआई टैग प्रदान किया गया है। यह मणिपुर के इतिहास में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर है जिससे किसानों की आय में अत्यधिक वृद्धि होगी।'

क्या होता है GI टैग?

what is gi tag

जियोलॉजिकल इंडिकेशन या जीआई स्टेट्स किसी विशेष क्षेत्र में उत्पादित प्रोडक्ट की पहचान करता है, जिसकी भौगोलिक उत्पत्ति के कारण विशेष गुणवत्ता होती है। असम ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर ऑर्गेनिक मिशन एजेंसी (MOMA) ने साल 2019 में तामेंगलोंग संतरे और सिराराखोंग हाथी मिर्च के लिए जीआई टैग के लिए आवेदन किया था। मोमा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, के. देवदत्त शर्मा ने कहा कि जीआई सर्टिफिकेट जल्द ही जारी किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Women's Day: 500 साल पुराना भारत का एकलौता महिला मार्केट, 5000 महिला दुकानदारों वाले इस बाज़ार का है अनोखा इतिहास

मणिपुर के तामेंगलोंग संतरों की खासियत

manipur tamenglong oranges gets ig tag

तामेंगलोंग संतरा मैंडरिन समूह की एक प्रजाति है जो केवल तामेंगलोंग जिले में पाई जाने वाली एक अनूठी फल फसल है जो राज्य के वार्षिक उत्पादन में 50 प्रतिशत से अधिक का योगदान करती है। संतरे को मिठास और अम्लीय स्वाद के अलग मिश्रण के लिए पसंद किया जाता है। ये हर साल अक्टूबर से फरवरी तक उपलब्ध होते हैं। तामेंगलोंग संतरे का वजन आमतौर पर लगभग 90 से 110 ग्राम होता है और इसमें प्रचुर मात्रा में संतरे का रस लगभग 40 से 50 प्रतिशत होता है।

इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं मणिपुर की लोकटक झील से जुड़े ये रोचक तथ्य

मणिपुर की हाथी मिर्च की खासियत

manipur special hathei chilli get gi tag

दूसरी ओर, एक विशिष्ट स्वाद और रंग के साथ मिर्च की सबसे अच्छी किस्मों में से एक, हाथी मिर्च, उखरुल जिले के सिराराखोंग गांव में उगाई जाती है। किंवदंती के अनुसार, हाथी मिर्च की खोज गांव के बुजुर्गों ने बहुत पहले की थी, जब वे जंगलों में शिकार कर रहे थे। उन्हें चमकीले लाल रंग के लगभग 6 से 8 इंच के असामान्य रूप से लंबी मिर्च के फल मिले थे।

कई लोगों ने इसे कहीं और लगाने की कोशिश की, लेकिन लाल मिर्च का पौधासिराराखोंग के अलावा वैसी ही क्वालिटी नहीं देता, जैसा वहां करता है। इसलिए सिराराखोंग के ग्रामीण हाथी मिर्च को भगवान का उपहार और तंगखुल का गौरव कहते हैं। कहा जाता है कि यह अनोखी मिर्च सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है और इससे बाल शाइनी होते हैं।

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से मणिपुर हर दिसंबर में ऑरेंज फेस्टिवल और हर अगस्त में सिराराखोंग हाथी उत्सव मनाकर इन दोनों उत्पादों का प्रचार कर रहा है।

इससे पहले भी मणिपुर का काला चावल, सुगंधित चिपचिपा चावल, जिसकी खेती सदियों से राज्य में की जाती रही है, को भी मई 2020 में जीआई टैग मिल चुका है। वहीं, इससे पहले कचई नींबू, एक अनोखी नींबू की किस्म, जो कि उखरुल जिले के कचई गांव में उगती है, को भी जीआई पंजीकरण टैग दिया गया है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमारे फेसबुक पेज पर कमेंट कर जरूर बताएं। यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: twitter & media sites

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।