Makeup Room में फर्नीचर से लेकर मिरर तक इन चीजों को जरूर करें शामिल

अगर आपके घर में भी जगह की कमी है, पर आप अपने लिए एक स्पेशल मेकअप रूम बनवाना चाहती हैं, तो यहां से आइ़डिया लेकर कम स्पेस में ही इसे तैयार कर सकती हैं। 

makeup room special ideas

महिलाएं खूबसूरत दिखने का एक मौका भी नहीं छोड़ना चाहती हैं। ऐसे में, उन्हें तैयार होकर फंक्शन अटेंड करना हो और मेकअप के दौरान कोई डिस्टर्ब करे यह महिलाओं को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। हर विमन की चाहत होती है कि उन्हें रेडी होने के लिए एक स्पेशल कमरा हो। हालांकि, घरों में जगह की कमी होने के कारण महिलाओं को कई चीजें मैनेज भी करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर में एक मेकअप रूम बनवाना चाहती हैं, पर आपके पास उतनी स्पेस नहीं है, तो भी आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको बताएंगे कि कम जगह में आप कैसे मेकअप रूम बनवा सकती हैं। साथ ही आपको फर्नीचर से लेकर हर छोटे-बड़े चीजों के बारे में बताएंगे, जिसे आपको अपने मेकअप रूम में रखना जरूरी होता है।

कमरे में लगाएं मेकअप वैनिटी

makeup area for small space

मेकअप वैनिटी एक ड्रेसिंग टेबल होता है, जिसमें दर्पण, स्टोरेज और बैठने की जगह होती है। यह मेकअप करने और तैयार होने के लिए सबसे जरूरे आइटम में से एक है। मार्केट में ऑनलाइन कहीं से भी आप इसे खरीद सकती हैं। यह आपको हर तरह की वैरायटी में मिल जाएंगे। अपनी जरूरतों और बजट के अनुसार आप मेकअप वैनिटी चुनाव कर सकते हैं।

मेकअप करने के लिए एक स्टूल या कुर्सी

आपको मेकअप करने के लिए एक आरामदायक स्टूल या कुर्सी की आवश्यकता होगी, जिसे आप अपनी स्पेस के अनुसार छोटा या बड़ा चुन सकते हैं। साथ ही आप अपने बजट को भी देखते हुए चीप एंड बेस्ट चेयर खरीद सकते हैं।

स्टोरेज के लिए ड्रॉअर

makeup table ideas for small spaces

जाहिर सी बात है मेकअप के लिए हर महिलाओं के पास तरह तरह के आइटम तो होते ही हैं। ऐसे में मेकअप आइटम के रखरखाव में दिक्कत न आए इसके लिए आप कमरे में ड्रॉअर बनवा सकती हैं या फिर इस तरह की कोई फर्नीचर भी आप खरीद सकती हैं। इससे फायदा यह होगा कि आपको अपने मेकअप, स्किनकेयर प्रोडक्ट आदि को स्टोर करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा, आप दराज, अलमारियां या शेल्फ का भी उपयोग कर सकते हैं।

वॉल मिरर और मैग्निफाइंग मिरर

small makeup studio,

मेकअप रूम मे सबसे ज्यादा अगर कोई चीज की जरूरत होती है, तो वह है आइना। आपके मेकअप वाले कमरे में एक बड़ा मिरर जरूर रखना चाहिए। आप चाहें तो इसे अपने दीवार पर भी अटैट करवा सकते हैं। इससे आप अपने पूरे लुक को सिर से पैर तक देख सकते हैं। छोटे मिरर में पूरा लुक नजर नहीं आता है, जिससे महिलाओं संतुष्टी नहीं मिल पाती है। इसके अलावा, आपके मेकअप रूम में मैग्निफाइंग मिरर भी होना जरूरी होता है। वैसे तो यह छोटा होता है। लेकिन, यह आपके चेहरे को करीब से देखने और अच्छे से मेकअप लगाने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें-मिरर की मदद से घर को कुछ इस तरह दें एक ब्यूटीफुल लुक

एडजस्टेबल लाइटिंग

makeup storage ideas for small spaces

मेकअप लगाने के लिए अच्छी रोशनी की आवश्यकता होती है। इसके लिए ओवरहेड लाइटिंग या टास्क लाइटिंग का उपयोग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-वैनिटी डिजाइन के इन आईडियाज की मदद से बेडरूम को दें एक खूबसूरत लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP