Love Messages For husband: पति-पत्नी का प्यार इस दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है। इसलिए पति-पत्नी हर मुसीबत के एक साथ खड़े रहते हैं। दोनों ही एक-दूसरे के बिना अधूरा रहते हैं। लाख लड़ाई के बाद भी दोनों एक-दूजे से प्यार करना बंद नहीं करते हैं।
वैसे तो पति-पत्नी के ऊपर या पत्नी-पति के ऊपर हक जताने का कोई विशेष दिन नहीं होता है, लेकिन पत्नी हमेशा ही अपने पति के लिए भगवान से दुआ मांगती रहती है। कई बार पत्नी अपने पति के प्रति प्यार जताने के लिए मैसेज भी भेजती रहती है।
अगर आप भी रोमांटिक मैसेज के माध्यम से पति के प्रति प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।
1. जिंदगी में कुछ न पा सकें
तो क्या गम है
आप जैसा हमसफर पाया
ये क्या कम है !
लव यू डियर जिंदगी !
2. मांगी थी खुदा से ये दुआ मैंने कब से
देना एक हमसफर जो हो अलग सबसे
रब ने मिलन करा दिया आपसे
बोला यहीं अनमोल है सबसे !
Love You !
इसे भी पढ़ें: Anniversary Wishes For Wife In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी को भेजें ये हसीन और खूबसूरत मैसेज
3. आपकी खुशी मेरी पहचान है
आपकी मुस्कुराहट मेरी शान है
इसके सिवा कुछ नहीं मेरी जिंदगी में
बस आप ही मेरी जान हो !
Love You Dear !
4. कुछ लोग शोहरत पर नाज करते हैं
कुछ लोग दौलत पर नाज करते हैं
हमारे पास तो सिर्फ आप हैं
इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं !
लव यू हमसफर !
5. ओह मेरे प्यारे पतिदेव
ये दिल हमेशा से आपका था
और केवल आपका ही रहेगा !
लव यू डियर जिंदगी !
6. जब मैं आपको बताती हूं कि
मैं आपसे प्यार करती हूं
मैं इसे आदत से नहीं कह रही हूं कि
मैं आपको याद दिला रही हूं
आप मेरी जिंदगी हैं !!
Love You Mr Perfect !
7. तुम मेरे सूरज हो,
तुम मेरे चांद हो और
मेरे सभी सितारे भी तुम हो !
लव यू डियर हबी !
8. भगवान ने मुझे Husband के रूप में
एक अद्भुत उपहार दिया है।
मैं अपने जीवन में इस अमूल्य उपहार के लिए
हर एक दिन उनका धन्यवाद करती हूं !
Love You Mr Perfect !
इसे भी पढ़ें: Birthday Wishes for Wife in Hindi: पत्नी को इन हसीन और रोमांटिक मैसेज के जरिए जन्मदिन की बधाई दीजिए
9. जिंदगी के हर पल में आपका साथ देंगे
चाहे कैसा भी पल हो बुरा या अच्छा
मैं आपसे प्यार करती रहूंगी
मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि
मैं आपकी बीवी हूं !
लव यू हमसफर !
10. फिजा में बहता नशा आप हो,
प्यार में छलकता जाम आप हो,
सीने में लिए घूमती हैं यादें आपकी,
मेरी जिंदगी का दूसरा नाम आप हो।
लव यू डियर हबी !
11. एक अंजान राह में राही की तरह मिले तुम,
संग चलते-चलते मेरी मंजिल बन गए तुम !
Love You Mr Perfect !
12. थाम लू तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं
जहां तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो !
लव यू हमसफर !
13. सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में हमारा
साथ भी सिर्फ वही देती है !
I Love My Wife !
14. हर जगह जिक्र बस तुम्हारा ही सुनती हूं
हर तरफ मैं बस तुम्हें ही देखती हूं
दीवानी हूं मैं तो तुम्हारी कब से
आज एक बार फिर से ये इकरार करती हूं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।