तुला राशि की महिलाओं के लिए साल 2019 बेहद शुभ होने वाला है। एस्ट्रो एक्सपर्ट रिद्धी बहल ने तुला राशि की महिलाओं का रिलेशनशिप से लेकर उनके करियर, हेल्थ और ट्रेवल के लिए ये साल कैसा रहेगा इस बारे में बताया। हर महिला चाहती है कि उनकी लाइफ आसान हो जाए और उसकी मेहनत का फल उसे जरुर मिले लेकिन फिर भी कई बार ग्रहों की दिशा या किसी दूसरी वजह से ऐसा होता है कि आपकी लाख कोशिशें भी आपके काम नहीं आती। अगर साल 2018 में आपकी कुछ ऐसी ही कोशिशें अधूरी रह गयी हैं तो ये मान लीजिए की आने वाले साल में आपको उनका फल जरुर मिलेगा। आपकी मेहनत के लिए आपको ना सिर्फ सराहा जाएगा बल्कि आपको उससे फायदा भी मिलने वाला है लेकिन ये सब कैसे होगा और कब होगा ये भी जान लीजिए।
रिलेशनशिप
तुला राशि वाली महिलाओं के रिलेशनशिप के बारे में बात करें तो साल 2019 में उन्हें अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनी राय अपने पार्टनर पर थोपने की जगह उसकी बातों को सुनने और समझने की कोशिश करनी चाहिए। अपने पार्टनर की गलतियों को पकड़कर ना बैठें बल्कि उन्हें माफ करके आगे बढ़ें इससे आपको भी खुशी मिलेगी और आपका रिश्ता बेहतर बनेगा। वैसे तो तुला राशि का चिन्ह तराजू ही होता है इसलिए अगर इनसे ये कहा जाए कि इन्हें अपने राशि चिन्ह की तरह ही तोल मोलकर हर बात का फैसला लेना चाहिए तो यही इनके लिए सबसे बेस्ट होगा।
करियर
अगर आप वर्किंग वुमेन हैं तो इस साल आपके करियर में आपको काफी फायदा मिलने वाला है लेकिन ध्यान रखें कि आपको स्मार्टली वर्क करना है जिससे आप अपने करियर की ग्रोथ को स्पोर्ट कर पाएं सिर्फ काम ही ना करती रह जाए बल्कि काम के परिणाम और उससे आगे बढ़ने की अपनी सोच के साथ ही कदम आगे बढ़ाएं। इस साल आपको आपके काम के लिए नोटिस भी किया जाएगा और आपको काम का क्रेडिट भी मिलेगा और उससे आपके करियर को भी फायदा होगा। आशावादी सोच से आगे बढेंगी तो जैसा सोचेंगी वैसा ही हासिल कर पाएंगी। इस साल आपके नए खर्चे बढ़ेगे लेकिन उसके लिए आपकी इनकम भी जरुर बढ़ेगी।
यात्रा
इस साल तुला राशि वाली महिलाओं के लिए ये साल घूमने वाला साल रहेगा। आप पिछले साल के मुकाबले में इस साल ज्यादा ट्रेवल करेंगी। अपनी पसंद की जगहों पर जाने का आपको मौका मिलेगा। क्योंकि आपके खर्चे बढ़ने वाले हैं लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि इसके साथ ही आपकी इनकम में भी बढ़ने की उम्मीद आपकी राशि में नज़र आ रही है।
हेल्थ
साल 2019 में तुला राशि की महिलाओं को अपनी हेल्थ के बारे में परेशान होने की जरुरत नहीं है बस आप दिन में एक बार आधा घंटा भी वॉक करेंगी तो आप तंदरुस्त रहेंगी और बीमारियों से दूर रहेंगी। इस साल आपको किसी भी तरह की बड़ी बीमारी होने का डर नहीं है।
तो इस साल में तुला राशि वाली महिलाओं को अपने रिश्तों का ख्याल कैसे रखना है। अपने करियर में कैसे आगे बढना से लेकर अपनी हेल्थ और एंटरटेनमेंट के लिए घूमने के कितने मौके मिलने वाले हैं ये सब आप जान चुकी हैं तो अब आप नए साल का स्वागत खुशियों से करें और खुशियों की उम्मीद के साथ ही आगे बढ़ें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों