दिवाली का त्योहार दिवाली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि 12 नवम्बर, गुरूवार को पड़ेगी और इसी दिन यह त्यौहार विधि विधान से मनाया जाएगा। यह त्यौहार हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इस दिन मुख्य रूप से माता लक्ष्मी का पूजन करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का पूरे विधि विधान और श्रद्धा भाव से पूजन करता है उस पर सदैव माता लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहती है और धन की वर्षा होती है।
वहीं ऐसा भी माना जाता है कि सही ढंग से पूजन न करने पर पूजा का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है। दिवाली की तैयारी के साथ ही लोग लक्ष्मी पूजन की तैयारी भी शुरू कर देते हैं और माता लक्ष्मी से घर की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। ऐसे में भक्तों को लक्ष्मी पूजन का सही विधान जरूर जान लेना चाहिए जिससे घर धन धान्य से भरा रहे। आइए जाने माने ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करने की सही विधि क्या है।
लक्ष्मी जी की पूजा के लिए मुख्य रूप से रोली, अक्षत, पान- सुपारी, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, घी, सरसों का तेल,गंगाजल, फल, फूल, मिठाई, दूर्वा, चंदन, घी, पंचामृत, मेवे, खील, बताशे, चौकी, कलश, फूलों की माला, शंख, लक्ष्मी व गणेश जी की मूर्ति, थाली, चांदी का सिक्का, दीये आदि।
इसे जरूर पढ़ें:Diwali 2021: दिवाली की पूजन सामग्री के बारे में पंडित जी से जानें
दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करने का विशेष महत्त्व है। इस दिन माता का पूजन करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और पूरे विधि विधान से पूजन करना चाहिए।
ऐसी मान्यता है कि दूध और चावल से बनी खीर माता लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। दिवाली में मुख्य रूप से खीर का भोग लगाकर ही पूजन संपन्न माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन खीर का भोग लगाने से व्यक्ति को रोग दोष से मुक्ति मिलने के साथ घर भी धन और धान्य से परिपूर्ण होता है। माता लक्ष्मी को खीर का भोग दिवाली वाले दिन अवश्य लगाएं। ऐसा करना विशेष रूप से फलदायी होगा और इस खीर का सेवन प्रसाद स्वरुप करने से रोगों से मुक्ति मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें:Diwali 2021: दिवाली की पूजन सामग्री के बारे में पंडित जी से जानें
शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी का एक नाम कमला और कमलासना भी है, जिसका तात्पर्य होता है कमल पर विराजने वाली। ऐसा माना जाता है कमल पुष्प (माता लक्ष्मी को क्यों चढ़ाया जाता है कमल का फूल)कीचड़ में उत्पन्न होकर भी कीचड़ में विलुप्त नहीं होता है और पवित्र बना रहता है। इसलिए कमल के फूल को सबसे पवित्र माना जाता है। लक्ष्मी पूजन के दौरान कमल का फूल अर्पित करने से व्यक्ति को धन-धान्य की प्राप्ति होती है सुख समृद्धि भी आती है भी आती है।
इस प्रकार दिवाली के दिन माता लक्ष्मी का पूजन उपर्युक्त विधि से करने से घर में धन धान्य आता है और कई पापों से मुक्ति भी मिलती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।