फिल्म कलंक में कृति सनन के आइटम सॉन्ग की पहली झलक देखी है आपने?

करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म में एक नहीं बल्कि दो दमदार आइटम सॉन्ग हैं। एक में कियारा अडवानी हॉट अवतार में दिख रही हैं तो दूसरी में कृति सनन नज़र आएंगी। 

kriti sanon kalank item song first look release main

मल्टी स्टारर फिल्म कलंक में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा के साथ वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी नज़र आएंगें। फिल्म कलंक में एक नहीं बल्कि दो आइटम सॉन्ग भी दर्शकों को देखने को मिलेंगे। कियारा अडवानी का आइटम सॉन्ग फर्स्ट क्लास जिसमें वो वरुण धवन के साथ डांस कर रही हैं तो रिलीज़ हो चुका है लेकिन अब उनके बाद लोगों को कलंक फिल्म के दूसरे आइटम सॉन्ग जिसमें कृति सनन हैं उसका इंतज़ार है। कलंक फिल्म में कृति सनन के साथ आइटम सॉन्द में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी नज़र आ रहे हैं। फ्रंट नॉट वाले ब्लाउज़ में कृति सनन का ये आउटम सॉन्ग वाला लुक फैंस को बेहद पसंद भी आ रहा है।

kriti sanon kalank item song first look release

कृति सनन इन दिनों फिल्म लुका छुप्पी की सक्सेस को इन्जॉय कर रही हैं। वैसे आइटम सॉन्ग की बात करें तो कलंक में आइटम सॉन्ग करने से पहले वो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री में भी आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं। कृति सनन के लुक्स हर आइटम सॉन्ग के लिए परफेक्ट हैं। अब तक कृति ने अपने फैंस को कई तरह के रोल में तो इम्प्रेस किया ही है लेकिन उनके डांस मूव्स भी बेहद दमदार होते हैं। फिल्म कलंक में उनके आइटम सॉन्ग का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सनन की इस साल तीन फिल्में रीलीज़ होंगी। फिल्म कलंक में वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर के साथ आइटम सॉन्ग में देखने के बाद फैंस उन्हें इसी साल फिल्म अर्जुन पटियाला, हाउसफुल 4 और पानीपत में देख पाएंगें। अर्जुन पटियाला और हाउसफुल 4 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इन दिनों कृति सनन पानीपत फिल्म की शूटिंग में बिज़़ी हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP