जिन घरों में लोग अंडे खाना पसंद करते हैं, वहां पर अधिकतर एक साथ ही एग कार्टन लेकर आते हैं। ऐसा करने से बार-बार बाजार जाकर अंडे लाने का झंझट नहीं रहता, वहीं दूसरी ओर कार्टन में रखने से अंडों के टूटने का खतरा भी काफी कम होता है। लेकिन जब अंडे खत्म हो जाते हैं तो ऐसे में वह कार्टन भी बेकार नजर आने लगता है। इस स्थिति में अधिकतर महिलाएं उसे बाहर का रास्ता दिखा देती हैं। यकीनन आप भी अब तक एग कार्टन को बेकार ही समझती आ रही होंगी। लेकिन वास्तविकता इससे काफी भिन्न है। किसी भी चीज का इस्तेमाल इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे किस तरह से देखती है। हर चीज को किसी एक खास इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि उस चीज का इस्तेमाल सिर्फ एक काम के लिए ही किया जाए। यही नियम एग कार्टन पर भी लागू होता है। वैसे तो एग कार्टन में अंडों को रखा जाता है। लेकिन इसके अलावा भी एग कार्टन को कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको एग कार्टन के कुछ रियूज के बारे में बता रहे हैं-
आर्ट एंड क्राफ्ट
अगर आपके घर में बच्चे हैं या फिर आप हमेशा कुछ नया करने की फिराक में रहती हैं तो ऐसे में एग कार्टन यकीनन आपके बेहद काम आएगी। आप इसकी मदद से कई तरह के आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम तैयार कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:पुरानी बेल्ट को फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें बेहतरीन इस्तेमाल
चीजों को करें आर्गेनाइज
सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन एग कार्टन की मदद से आप अपने घर की कई छोटी-छोटी चीजों को बेहद आसानी से आर्गेनाइज कर सकती हैं। भले ही फिर बात आपकी ज्वैलरी की हो या फिर हार्डवेयर आइटम की, इसके अलावा आप बटन से लेकर हुक्स को भी इसमें आसानी से रख सकती हैं।(किचन के इन सामान से सजाएं आशियाना)
बनाएं लैपटॉप स्टैंड
यह एग कार्टन का एक ऐसा इस्तेमाल है, जिसके बारे में शायद कम ही महिलाएं जानती होंगी। अगर आपको लंबे समय तक लैपटॉप पर काम करना पड़ता है और आपके पास लैपटॉप स्टैंड नहीं है तो अब आपको उस पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। (पुरानी प्लास्टिक बोतल से सजाएं अपना आशियाना) आप एग कार्टन की मदद से भी एक किफायती लैपटॉप स्टैंड बनाकर उसे यूज कर सकती हैं।
रखें नेलपॉलिश
अगर आपको नेलपॉलिश लगाने का काफी शौक है और आपके पास नेलपेंट का एक बिग कलेक्शन है तो ऐसे में उसे रखने के लिए आपको काफी परेशानी होती होगी। कई बार एक साथ नेलपॉलिश रखने से वह सभी काफी मैसी हो जाती हैं। ऐसे में आप नेलपॉलिश को रखने के लिए एग कार्टन की मदद लें। इसकी मदद से नेलपेंट को आर्गेनाइज करने में काफी आसानी होगी।
इसे भी पढ़ें:पुराने फर्नीचर को फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल
पेंट ट्रे की तरह करें इस्तेमाल
जिन महिलाओं को पेंटिंग का शौक होता है या फिर जिन घरों में छोटे बच्चे हैं, वहां पर एग कार्टन को कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप चाहें तो एग कार्टन को बतौर पेंट ट्रे इस्तेमाल कर सकती हैं, हालांकि इस्तेमाल से पहले आप एग कार्टन को पेंट ट्रे के साइज में काट लें। इस तरह आप अलग-अलग कलर्स को आसानी से यूज कर सकती हैं।(अखबार पुराना हुआ है बेकार नहीं)
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों