किचन के पुराने सामान को फेंकने की जगह इस तरह करें Reuse

अगर आपकी किचन में बर्तन से लेकर कंटेनर पुराने हो गए हैं तो ऐसे में आप उन्हें फेंकने की जगह इस तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

reuse old kitchen stuff ideas

किचन में काम करते हुए कई बार आपको ऐसा सामान दिखता होगा, जो पुराना हो चुका है और इसलिए आप उसे अपनी किचन से बाहर करने के बारे में सोच रही हैं। फिर भले ही बात पुराने बर्तनों की हो या फिर कंटेनर की। एक समय के बाद उन्हें किचन में इस्तेमाल करने का मन नहीं करता या फिर वह इतने पुराने हो जाते हैं कि इस्तेमाल करने लायक नहीं बचते। ऐसे में समझ नहीं आता कि उन पुराने किचन के सामान का क्या किया जाए। इस स्थिति में अधिकतर महिलाएं किचन में मौजूद पुराने सामान को कूड़े में फेंकना ही उचित समझती हैं। अगर आपकी किचन में भी ऐसा ही पुराना सामान है और आप उसे बाहर करने के बारे में सोच रही हैं, तो जरा रूकिए। आज हम आपको किचन के पुराने सामान के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी अच्छे लगेंगे-

सजाएं रेलिंग

reuse old kitchen stuff inside

अगर आपके आउटडोर में रेलिंग है या फिर आप अपने घर की सीढ़ियों को एक डिफरेंट अंदाज में सजाना चाहती हैं तो ऐसे में किचन का पुराना सामान आपके काम आ सकता है। बस आप पुराने पॉट्स में छोटे-छोटे प्लांट्स लगाएं और इन्हें अपनी रेलिंग पर सजाएं। इससे आपकी रेलिंग ही नहीं, पूरे घर का लुक बदल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:इस साल ये 7 इंटीरियर्स डिजाइन आपके घर को देंगे एक क्लासिक लुक

स्पून को बनाएं हुक्स

reuse old kitchen stuff inside

चम्मच साइज में भले ही छोटी हो, लेकिन यह आपके काफी काम आ सकती है। आप इसे अपने घर में कई बेहतरीन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं। मसलन, पुरानी चम्मच की मदद से हुक्स बनाना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार चम्मच से हुक्स बनाएं और वहां पर चाबी, कैप व अन्य सामान को टांगे।(इसे भी पढ़ें:बेडरूम को आर्गेनाइज इन हैक्स से)

कद्दूकस से सजाएं घर

reuse old kitchen stuff inside

लाइटिंग आपके घर को रोशन करने के साथ-साथ उसे खूबसूरत बनाने में भी मददगार होती है। ऐसे में आप उसे और भी ब्यूटीफुल बनाने के लिए कद्दूकस की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप एक लकड़ी के बोर्ड के उपर कद्दूकस को टांगे और उनके बीच लाइटिंग की व्यवस्था करें। इस तरह आप अपने डाइनिंग एरिया को बेहद ब्यूटीफुल बना सकती हैं।(इसे भी पढ़ें:छोटा ही सही, खूबसूरत हो आपका आशियाना)

उगाएं प्लांट्स

reuse old kitchen stuff inside

कई बार ऐसा होता है कि आपके कप के सेट में से कप टूट जाते हैं और फिर एक या दो ही कप बचते हैं। इन्हें आप घर में आने वाले मेहमानों के लिए तो यूज नहीं कर सकतीं, लेकिन फिर भी अपने घर को इसकी मदद से सजा सकती हैं। बस आप इन कप में छोटे-छोटे प्लांट्स उगाएं। इन्हें आप अपने बेडरूम की शेल्फ से लेकर डाइनिंग टेबल के उपर रख सकती हैं। यह देखने में बेहद ही आकर्षक लगेगा।

इसे भी पढ़ें:बेडरूम की दीवारों को सजाएं रोमांटिक अंदाज में


बनाएं टॉवल रैक

किचन में टॉवल का इस्तेमाल तो होता ही है, लेकिन उसे महिलाएं यूं ही इधर-उधर रख देती हैं। अगर आप इसे खूबसूरती के साथ आर्गेनाइज करना चाहती हैं तो ऐसे में पुराने बेलन की मदद से एक रोलिंग टॉवल रैक बना सकती हैं। वहां पर आप हैंड टॉवल के साथ-साथ किचन में इस्तेमाल होने वाले अन्य छोटे-छोटे कपड़ों को भी आसानी से हैंग कर पाएंगी।(इसे भी पढ़ें:घर को है सजाना, सीशेल्स के लें मदद)

इस लेख को पढ़ने के बाद भी यकीनन अपने किचन के पुराने सामान को फेंकने की जगह उन्हें दोबारा इस्तेमाल करना चाहेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@static.boredpanda.com)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP