सिंदूर के बिना एक सुहागन का श्रृंगार पूरा ही नहीं होता। जब एक लड़की की मांग में सिंदूर भर जाता है, तो वह लड़की विवाहिता हो जाती है और उसके जीवन में नई खुशियों का आगमन हो जाता है। वैसे सिंदूर सिर्फ एक लड़की के जीवन में ही खुशियां लेकर नहीं आता, बल्कि यह किसी भी व्यक्ति या घर में पॉजिटिविटी का संचार कर देता है।
सिंदूर की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब भी कोई शुभ कार्य या पूजा होती है तो लोग सिंदूर का टीका लगाते हैं व पूजा के दौरान इसे इस्तेमाल करते हैं। वहीं, वास्तु शास्त्र में भी इसे पॉजिटिविटी बढ़ाने के एक एलीमेंट के रूप में देखा जाता है। वास्तु शास्त्र वास्तव में ऊर्जा का विज्ञान है। जिसमें नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाया जाता है।
इस लिहाज से सिंदूर को वास्तु शास्त्र में बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको सिंदूर से जुड़े कुछ वास्तु उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके भी काम आएंगे-
घर के मुख्य द्वार पर इस्तेमाल करें सिंदूर
जिस तरह कोई भी व्यक्ति मुख्य द्वार से ही घर के अंदर प्रवेश करता है, ठीक उसी तरह पॉजिटिव या नेगेटिव एनर्जी भी घर के मुख्य द्वार से घर के अंदर प्रवाहित होती है। ऐसे में घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर से ओम् या स्वास्तिक बनाने से घर के अंदर पॉजिटिविटी का संचार होता है। कई बार ऐसा होता है कि घर के ठीक सामने बिजली का खंभा, टी-प्वाइंट या फिर दरवाजे के सामने दूसरे मकान का दरवाजा बना होता है, जो अच्छा नहीं माना जाता।
यह नेगेटिविटी को बढ़ाता है। लेकिन अगर मुख्य द्वार पर सिंदूर से ओम या स्वास्तिक बनाया जाए तो इस नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जा सकता है। यहां इस बात का ध्यान दें कि दरवाजे पर रेड पेंट से ओम् या स्वास्तिक ना बनाएं, बल्कि सिंदूर या कुमकुम का ही इस्तेमाल करें।
पैसे की तंगी होगी दूर
कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके जीवन में हमेशा ही आर्थिक तंगी रहती है। ऐसे लोग मेहनत तो करते हैं, लेकिन उन्हें संतोषजनक परिणाम नहीं मिलता है। ऐसे में सिंदूर से जुड़े इस उपाय को किया जा सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप एक चांदी की छोटी सी डिबिया लें और इसे सिंदूर से भर लें। (इन वस्तुओं को घर में रखने से होगा धन लाभ)
इसे भी पढ़ें:जीवन में खुशियां और धन लाभ के लिए इन वास्तु दोषों से रहें दूर
अब इसमें एक चांदी का सिक्का डाल दें। अब आप इस डिबिया को अपनी तिजोरी या मनीबॉक्स में रखें। ऐसा करने से बहुत अधिक पॉजिटिव रिजल्ट मिलते हैं। हालांकि, यह ध्यान दें कि आप लोहे या प्लास्टिक की डिबिया को बिल्कुल भी यूज ना करें।
इसे भी पढ़ें:जानें घर में वास्तु के हिसाब से क्या होनी चाहिए बालकनी की दिशा
पूजा स्थान में आएंगी पॉजिटिविटी
कई बार ऐसा भी होता है कि घर में पूजा स्थान (घर में मंदिर रखने के हैं ये नियम) सही दिशा में नहीं होता है। मसलन- अगर यह नॉर्थ ईस्ट अर्थात् ईशान कोण में नहीं है और आप इसे हटाकर इसकी दिशा चेंज नहीं सकते हैं तो ऐसे में भी समस्या पैदा होती है। ऐसे में आप पूजा स्थान के ऊपर ही असली सिंदूर से ओम् या स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। जब ऐसा किया जाता है तो किसी भी दिशा में रखे हुए पूजा स्थान में पॉजिटिविटी क्रिएट होनी शुरू हो जाती हैं और पूरे घर में एक सकारात्मक वातावरण बन जाता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- mypoojabox & amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों