क्रिसमस आते ही हर घर में साज-सजावट का दौर शुरू हो जाता है। हर घर में महिलाएं क्रिसमस पर अपने घर को खास तरह से सजाती हैं। आपने भी क्रिसमस ट्री से लेकर डाइनिंग टेबल को एक खासतौर से सजाने के बारे में प्लॉन कर लिया होगा। लेकिन आपके डिनर सेट का क्या। डाइनिंग टेबल को आपने भले ही क्रिसमस फील दिया हो, लेकिन अगर आप अपने गेस्ट को उसी पुराने डिनर सेट में फूड सर्व करेंगी तो इससे कुछ अधूरा-अधूरा सा महसूस होगा। इस साल अगर आप अपने डाइनिंग एरिया को एक यूनिक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में आप खास तरह के डिनर सेट को चुनें। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे डिनर सेट के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी क्रिसमस पार्टी को एक यूनिक टच देंगे। तो चलिए जानते हैं क्रिसमस के लिए कुछ खास डिनर सेट के बारे में-
ग्रीन लीफ डिजाइन डिनर सेट

यह डिनर सेट यकीनन काफी खूबसूरत है और अगर आप अपने डाइनिंग एरिया को खासतौर पर क्रिसमस के लिए सजा रही हैं तो ऐसे में इस ग्रीन लीफ डिजाइन डिनर सेट को चुन सकती हैं। इसमें चेरी प्रिंट इस डिनर सेट को और भी ज्यादा कलरफुल बना रहा है।
ग्रीन एंड रेड डिनर सेट

अगर आप अपने डाइनिंग एरिया को अधिक कलरफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में इस डिनर सेट को देखें। आमतौर पर क्रिसमस डेकोरेशन में व्हाइट के अलावा रेड व ग्रीन कलर को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। इस डिनर सेट में इन तीनों ही कलर्स को काफी खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। इस डिनर सेट में पोल्का डॉट से लेकर स्ट्राइप्स पैटर्न बेहद ब्यूटीफुल लग रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: आपके गार्डन के लिए बेहद काम का है बेकिंग सोडा, इन पांच तरीकों से करें इस्तेमाल
रेड डिनर सेट

इस व्हाइट एंड रेड वेटरबर्स डिनरवेयर बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। यह डिनरवेयर क्रिसमस पर आने वाले सभी गेस्ट्स को काफी इंप्रेस करेगा।
मल्टीकलर डिनर सेट

यह डिनर सेट बड़ों से लेकर बच्चों तक को हर किसी को काफी पसंद आएगा। इस व्हाइट डिनर सेट पर ट्री ब्रांच के उपर उल्लू के प्रिंट को शामिल किया गया है, जो इस डिनर सेट को और भी ज्यादा चिक लुक दे रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: जीवन में चाहिए एक अच्छा और सच्चा पार्टनर तो जरूर चेक करें उसमें यह क्वालिटीज
क्रीम कलर डिनर सेट

क्रीम कलर का यह डिनर सेट आपके डाइनिंग एरिया को बेहद क्लासी और यूनिक टच देगा। इस लुक में क्रीम कलर के डिनर सेट के बीच में मल्टीकलर क्रिसमस ट्री को प्रिंट किया गया है, जो काफी ब्यूटीफुल लग रहा है।
रेड क्रिसमस ट्री डिनर सेट

अगर आप अपने डाइनिंग एरिया को बहुत अधिक डेकोरेट नहीं कर पाई हैं और चाहती हैं कि आपका डिनर सेट ही क्रिसमस फील दे तो ऐसे में आप इस डिनर सेट का सहारा ले सकती हैं। रेड कलर के इस डिनर वेयर में ग्रीन क्रिसमस ट्री प्रिंट बेहद स्टाइलिश लग रहा है।
फ्लोरल डिनर सेट

व्हाइट एंड रेड कलर का यह फ्लोरल डिनर सेट बेहद ही रिफ्रेशिंग लुक दे रहा है। क्रिसमस पार्टी में तो आप इसे शामिल कर ही सकती हैं, लेकिन इसके अलावा भी आप हाउस पार्टी में इस डिनर सेट से अपने डाइनिंग एरिया की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों