आज के समय में बच्चों को इंटरनेट से दूर रख पाना बेहद ही मुश्किल है। स्कूल की पढ़ाई से लेकर गेमिंग व सोशल मीडिया पर बच्चे अपना काफी सारा वक्त बिताते हैं। इतना ही नहीं, जब से ऑनलाइन स्टडी का चलन बढ़ा है, तब से तो बच्चों के पास अलग से मोबाइल फोन व लैपटॉप की सुविधा हो गई है। ऐसे में बच्चे अपने खाली समय में इंटरनेट पर क्या कर रहे हैं, इसके बारे में पैरेंट्स को पता ही नहीं होता।
लेकिन, यह कई मायनों में बेहद खतरनाक है। साइबर बुलिंग से लेकर वह इंटरनेट पर ऐसा काफी कुछ देखते हैं, जिसे उन्हें कम उम्र में नहीं देखना चाहिए। ऐसे में बच्चे कम उम्र में ही हिंसक व गुस्सैल बन जाते हैं या फिर समय से पहले ही बड़े हो जाते हैं। यह बच्चों के लिए बेहद ही घातक हो सकता है। बच्चों के लिए इंटरनेट या गैजेट्स को यूज करने से तो नहीं रोका जा सकता, लेकिन उन्हें इसके साइड इफेक्ट्स से तो बचाया ही जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ इंटरनेट सेफ्टी टिप्स पर अवश्य ध्यान देना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
बच्चों को बताएं इंटरनेट के हानिकारक प्रभाव
जब बात इंटरनेट सेफ्टी टिप्स की हो तो ऐसे में सबसे पहला और जरूरी स्टेप है कि बच्चे को इंटरनेट के साइड इफेक्ट्स के बारे में बताएं। इसके लिए कुछ वीडियोज आदि का भी सहारा लिया जा सकता है। आप उन्हें बताएं कि अपनी पर्सनल जानकारी इंटरनेट पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर करने या फिर अनसेफ वेबसाइट को ओपन करने से क्या नुकसान हो सकता है। जब बच्चों को पहले से ही इंटरनेट के हानिकारक प्रभावों के बारे में पता होगा, तो वह खुद ब खुद इसे समझदारी से इस्तेमाल करेंगे।
जरूर करें सुपरवाइज
आज के समय में बच्चे इंटरनेट पर क्या देखते हैं, इसके बारे में पैरेंट्स को पता ही नहीं होता। लेकिन अगर आप बच्चे को इंटरनेट के नेगेटिव इफेक्ट से बचाना चाहती हैं तो ऐसे में उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी को सुपरवाइज करना बेहद आवश्यक है। आप बच्चे की डाटा यूज हिस्ट्री से लेकर ऐप्स व वेबसाइट्स को भी अवश्य रिव्यू करें। इससे आपको यह पता होगा कि बच्चा इंटरनेट पर क्या करता है।
इसे जरूर पढ़ें-Online क्लास करने से बच्चों को हो रहे फायदों और नुकसान के बारे में जानें
लगाएं पैरेंटल ब्लॉक
बच्चे इंटरनेट पर कुछ गलत ना देखें या फिर उनके लिए अनुपयुक्त वेबसाइटों को यूज ना करें, इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप पैरेंटल ब्लॉक लगाएं। इससे आप बच्चे को फोन व इंटरनेट पर उनके लिए अनुपयुक्त ऐप्स व वेबसाइट्सको देखने से रोक सकते हैं।
फिजिकल एक्टिविटीज के लिए करें प्रोत्साहित
अगर आप बच्चे को इंटरनेट विक्टिम होने से बचाना चाहती हैं तो इसका एक तरीका यह भी है कि आप उन्हें फिजिकल एक्टिविटीज के लिए प्रोत्साहित करें। ऐसा करने से आप बच्चे की स्क्रीन टाइम को लिमिटेड कर पाएंगी। जब बच्चे केवल जरूरत पड़ने पर इंटरनेट यूज करेंगे तो इससे इंटरनेट रिस्क कम होगा। साथ ही, फिजिकल एक्टिविटीज से उनकी लाइफ व हेल्थ भी बेहतर होगी।
इसे जरूर पढ़ें-बच्चे इस तरह कर सकते हैं Online Resource का सही इस्तेमाल
बनाए अलग अकाउंट
अगर बच्चा आपके स्मार्टफोन या कंप्यूटर का उपयोग करता है, तो ऐसे में अपने डाटा को सेफ रखने के लिए कोशिश करें कि आप उसके लिए एक अलग अकाउंट बनाएं। इस तरह एक अलग अकाउंट होने से आपके डेटा या फ़ाइल एक्सेस को रोका जा सकता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों