कॉफी मग को यूं करें डिस्पले, लगेंगे बेहद अच्छे

अगर आप अपने घर में इस्तेमाल होने वाले कॉफी मग को बेहद ब्यूटीफुली डिस्पले करना चाहती हैं तो इन टिप्स की मदद ले सकती हैं।

 

creative display coffee mugs story

अधिकतर घरों में दिन की शुरूआत चाय या कॉफी के साथ ही होती है और लोग कॉफी को कॉफी मग में पीना ही पसंद करते हैं। वैसे तो चाय या कॉफी को किसी भी गिलास में पिया जा सकता है, लेकिन मग में इसे पीने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। इतना ही नहीं, घर में मेहमान आने पर भी उन्हें कॉफी सर्व करने के लिए मग का सहारा लिया जाता है। जिसके कारण हर घर में मग का एक अच्छा कलेक्शन होता है। वैसे मग में सिर्फ कॉफी पीने का ही आनंद नहीं आता, बल्कि इसे अगर सही तरह से आर्गेनाइज करते हुए डिस्पले किया जाए तो यह आपके घर को एक खूबसूरत लुक भी देते हैं। घर में कॉफी मग को आप एक नहीं, बल्कि कई यूनिक तरह से डिस्पले कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको किचन में कॉफी मग को डिस्पले करने के कुछ बेहतरीन आईडियाज आपको बता रहे हैं। आप इन आईडियाज को अपने घर में भी यूज कर सकती हैं-

रेलिंग का सहारा

creative display coffee mugs inside

अगर आपके पास किचन में स्पेस कम है और कम स्पेस में आप कॉफी मग को एक यूनिक तरह से डिस्पले करना चाहती हैं तो आप किचन में रेलिंग लगा सकती हैं। आप रेलिंग के उपर डिफरेंट कलर्स व डिजाइन के कॉफी मग वहां पर डिस्पले करें। यह देखने में बेहद ब्यूटीफुल लगेगा।

इसे भी पढ़ें:कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए

स्टोरेज हुक्स

creative display coffee mugs inside

यह भी कॉफी मग को डिस्पले करने का अच्छा आईडिया है। इसके लिए आप दीवार पर हुक लगाकर वहां पर वुडन बोर्ड हैंग करें और उसमें हुक्स लगाएं। आप थोड़ी-थोड़ी पर हुक्स लगाकर उसमें आसानी से कॉफी मग को डिस्पले कर सकती हैं।छोटा ही सही, लेकिन खूबसूरत हो आपका आशियाना

मग आर्गेनाइजर

creative display coffee mugs inside

अगर आपकी किचन स्पेशियस है और आप काउंटरटॉप पर मग को डिस्पले करना चाहती हैं तो आप मग आर्गेनाइजर का इस्तेमाल करें। मार्केट में डिफरेंट डिजाइन के मग आर्गेनाइजर मिलते हैं, जिन्हें काउंटरटॉप पर आसानी से रखा जा सकता है। इन मग आर्गेनाइजर में आप एक साथ कई मग को आसानी से हैंग कर सकती हैं।शादीशुदा कपल कम खर्चे में इस तरह सजाएं अपना घर, बढ़ेगा रोमांस


फ्रेम मग शेल्फ

creative display coffee mugs inside

अगर आप अपने घर में मग को कुछ इस तरह डिस्पले करना चाहती हैं कि इससे आपके घर का डेकोर भी हो और आप अपने मग के कलेक्शन को बेहतरीन तरीके से आर्गेनाइज कर पाएं तो आपको इस आईडिया को अपनाना चाहिए। इसके लिए आप किसी लेटर का एक फ्रेम बनाएं और उसे बतौर मग शेल्फ इस्तेमाल करें। यह देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगेगा। आप इस तरह मग को अपनी किचन से बाहर भी रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद


वॉल रैक

यह मग आर्गेनाइजर आईडिया उन घरों के लिए काफी अच्छा है, जहां पर कॉफी मग्स का एक बड़ा कलेक्शन है। इसके लिए आप किचन की एक वॉल को ही मग रैक बना दें। इस तरह कॉफी मग डिस्पले करने से वह ना सिर्फ आपकी किचन को यूनिक बनाएगा, बल्कि इससे कॉफी मग के टूटने का भी खतरा बेहद कम होगा। वैसे आप वॉल रैक बनाने के अलावा पेगबोर्ड का भी सहारा ले सकती हैं।Home Decor Tips: इंटीरियर में ये थोड़े से बदलाव आपके घर को देंगे ‘कूल लुक’

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP