पेपर एक ऐसी चीज है, जिसका इस्तेमाल हम सभी अपने घर में करती ही हैं। बच्चों को पढ़ाने से लेकर घर का हिसाब-किताब लिखने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इस्तेमाल के बाद जब वह पेपर हमारे किसी काम का नहीं रह जाता तो हम सभी अपने घर में बिना सोचे-समझे पेपर को कूड़ेदान के डिब्बे में डाल देते हैं। इस तरह कागज यूं ही कचरे में चला जाता है, जिसका नुकसान पर्यावरण को भी उठाना पड़ता है। ऐसे में उसे रिसाइकिल करना सबसे अच्छा माना जाता है। रीसाइकिलिंग न केवल प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करेगा, बल्कि ऊर्जा की बचत करेगा और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करेगा। कागज को आसानी से रिसाइकिल किया जा सकता है। इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही बेहद आसानी से रिसाइकिल कर सकती हैं। आज इस लेख में हम आपको घर पर ही कागज को रिसाइकिल करने के कुछ क्रिएटिव तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी काफी पसंद आएंगे-
खाद के रूप में करें उपयोग
स्वस्थ खाद के लिए बेकार कागज एक महत्वपूर्ण घटक है। आप इसकी मदद से खाद बनाकर आसानी से उपयोग कर सकती हैं। यदि आपके पास खाद बनाने के लिए स्थान या समय नहीं है, तो भी आप कागज को गीली घास के रूप में पुनः उपयोग कर सकती हैं। बस आप इसे छोटे स्ट्रिप्स में फाड़ दें और उन्हें अपने पौधों के आसपास रखें। इस तरह से रिसाइकिलिंग पेपर आपके बगीचे की मिट्टी को नम रखने में मदद करेगा और इसमें पोषक तत्व भी बरकरार रखेगा।
इसे भी पढ़ें:मेकअप ही नहीं उसका खाली कंटेनर भी आ सकता है आपके काफी काम, जानिए कैसे
पैकिंग के रूप में करें उपयोग
पुराना कागज पैकिंग के लिए आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। घर ले जाने के लिए सामान पैक करते समय, सामान को स्टोरेज में रखने या दोस्तों को उपहार भेजने के लिए आप उन्हें बॉक्स लाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। समाचार पत्र की मदद से अगर नाजुक वस्तुओं को लपेटा जाए तो उसके टूटने की संभावना कम हो जाती है। वहीं बॉक्स के गैप को भरने के लिए भी पेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है।इन चीजों को बाहर फेंकने से पहले दोबारा सोच लें, इस तरह भी कर सकते हैं इस्तेमाल
क्राफ्ट के रूप में करें उपयोग
हमारे घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें हम बेकार समझती हैं, लेकिन वास्तव में वह आपके बेहद काम आ सकती हैं। ऐसा ही कुछ पुराने पेपर के साथ भी है। अगर आप पुराने पेपर को एक क्रिएटिव तरीके से रिसाइकिल करना चाहती हैं तो इसकी मदद से कई क्राफ्ट आइटम तैयार करें। पुराने पेपर की मदद से वॉल आर्ट से लेकर origami और अन्य कई क्राफ्ट आइटम तैयार कर सकती हैं और अपने घर को सजा सकती हैं। अखबार पुराना हुआ है बेकार नहीं, कई तरह से कर सकती हैं इस्तेमाल
इसे भी पढ़ें:पुरानी प्लास्टिक बोतल को न समझें बेकार, सजाएं अपना आशियाना
क्लीनिंग के रूप में करें उपयोग
सफाई में भी पुराना पेपर आपका साथ दे सकता हैं। मसलन, आप कांच को साफ करने के लिए एक पुराने अखबार का उपयोग कर सकती हैं। बस कागज पर सफेद सिरका की कुछ बूँदें डालें और कांच को साफ करना शुरू करें। वैसे कांच को साफ करने के लिए अखबार व कागज को सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों