herzindagi
Shakhochar food

Wedding Rituals: क्या है छत्तीसगढ़ी शादी रस्म साखोचार, जानें इसके बारे में

सभी धर्म राज्य और समाज के लोगों की शादी में कई तरह के अलग-अलग रस्म और रिवाज होते हैं, ऐसे में चलिए जानते हैं इस खास छत्तीसगढ़ी विवाह रस्म के बारे में।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-25, 17:06 IST

Shakhochar Rituals: आप सभी ने कई तरह की शादी-विवाह के कार्यक्रम देखे होंगे। सभी राज्य, जाति और धर्म के लोगों में शादी तो होती ही है। हिंदू धर्म में विवाह को 16 संस्कारों का एक हिस्सा माना गया है। होती तो दो लोगों की शादी ही है, लेकिन सभी के शादियों में कई अलग-अलग तरह के रस्म निभाए जाते हैं। सभी कोई अपने-अपने घर के रस्में और रीति रिवाज के बारे में तो बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। ऐसे में क्या आप दूसरे राज्य और जाति में निभाई जाने वाली रस्मों-रिवाज के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको छत्तीसगढ़ी शादी में निभाई जाने वाली एक रस्म साखोचार के बारे में बताएंगे।

क्या है साखोचार रस्म

Wedding Rituals ()

साखो चार रस्म एक तरह का आशीर्वाद रस्म है, जिसमें सभी कोई दुल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हैं। पैर छूने के बाद आशीर्वाद तो सभी देते हैं, लेकिन इस रस्म में दूल्हा-दुल्हन को मंडप में बिठाकर सभी कोई पीला चावल और फूल छिड़कते हुए वैदिक मंत्र, रामचरित मानस के चौपाई, छंद, दोहा और सोरठा से नवविवाहित दुल्हा-दुल्हन को सुंदर स्वर में स्तुती और मंत्रों से आशीर्वाद दिते हैं। ब्राह्मणों के अलावा दूसरे अन्य लोग जिन्हें सुंदर कविता या गीत गाने आता है, वो सभी अपनी-अपनी कविता और गीत के माध्यम से साखोचार गाते हुए दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते हैं।

क्या होता है साखोचार रस्म में

Shakhochar Rituals

साखोचार रस्म में सभी कोई बैठ कर अपने-अपने हाथ में पीला चावल और फूल लेकर दूल्हा-दुल्हन ( दूल्हा-दुल्हन के शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये मार्केट) के ऊपर छिड़कते हैं और साखोचार गाते हैं। साखोचार होने के दौरान लड़की वाले मंडप में बैठे सभी लोगों को कई तरह के स्वादिष्ट मिठाई, ड्राई फ्रूट, पान, आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक एवं चाय पिलाते हैं। मान्यता है कि शादी के भाग दौड़ में दुल्हे के रिश्तेदारों का ढंग से स्वागत न होने के कारण साखोचार के दौरान खास तरह के मिठाई और भोजन से बारातियों का मुंह मीठा करवाया जाता है। 

बराती लोगों को खास भोजन खिलाने के अलावा इस रस्म में दुल्हा-दुल्हन (होने वाली दुल्हन के लिए टिप्स) को मंत्रोच्चार से आशीर्वाद दिया जाता है। छत्तीसगढ़ी विवाह परंपरा में इसे खास रस्म माना गया है। इसके बिना शादी को अधूरा माना जाता है। साखोचार के बाद दूल्हा-दुल्हन सभी घरवालों और बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं, फिर शादी के दूसरे रस्मों की शुरुआत होती है। इस रस्म के दौरान बेहद ही खूबसूरत गीत, स्तुति, चौपाई और मंत्रोच्चार सुनने को मिलता है।

इसे भी पढ़ें: Wedding Rituals: महाराष्ट्र में होती हैं ये शादी की रस्में, जानिए क्यों हैं बहुत खास 

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।