नारियल का तेल एक बहुत गुणकारी पदार्थ है। हमारे जीवन में इसके अनेक उपयोग हैं। स्किन केयर हो या हेयर केयर यह सब तरह की समस्याओं में लाभदायक है। इतना ही नहीँ नारियल के तेल का प्रयोग स्वास्थ्य सबंधी समस्याओं के लिए भी किया जाता है लेकिन आप में से बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि नारियल तेल का उपयोग घरेलू कामों में भी क़िया जा सकता है। आज हम आपको नारियल तेल के कुछ ऐसे ही सीक्रेट बताने जा रहे हैं जिनको अपनाकर आप अपनी डेली लाइफ को इज़ी बना सकती हैं।
अगर आपके कपड़ों पर जूस या कॉफ़ी गिर जाए तो परेशान न हो क्योंकि आपके घर में मौज़ूद कोकोनट ऑयल एक स्टेन रिमूवर का काम भी करता है। कोकोनट ऑयल और बेकिंग सोड़ा को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को कपड़े पर लगे स्टेन पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद धोकर साफ़ करें।
इसे जरूर पढ़ें: किचन की सफाई नहीं बनेगी सिरदर्द, बस अपनाएं यह आसान क्लीनिंग टिप्स
कोकोनट ऑयल, विनेगर और नींबू को मिलाकर एक मिक्स्चर तैयार करें। कॉटन क्लॉथ की मदद से इसको अपने फर्नीचर पर लगाकर रगड़ें। इससे फर्नीचर न केवल शाइन करने लगेगा बल्कि इस पर लगे धब्बे भी साफ़ हो जाएंगे और आपका फर्नीचर नया सा दिखने लगेगा।
गर्मियों के दिनों में मच्छरों का क़हर बरसने लगता है इनसे बचने के लिए कोकोनट ऑयल के साथ टी-ट्री या पिपरमेंट ऑयल मिक्स करके अपनी स्किन पर लगा सकते है। यह एक हर्बल मॉस्किटो स्प्रे का काम करता है। आप अपने फर्नीचर की बाहरी साइड पर इस मिक्सचर का स्प्रे कर अपने फर्नीचर को कीड़े मकोड़ों से प्रोटेक्ट कर सकती हैं।
अगर कभी गलती से कारपेट पर या बालों पर च्युइंग गम चिपक जाये तो इसको हटाना बहुत मुश्किल भर काम हो जाता है। अगर कभी आपके साथ ऐसा हो जाए तो परेशान न हो। कोकोनट ऑयल की थोड़ी सी मात्रा च्युइंग गम डालकर इसको धीरे धीरे हटाएं। इस तरह च्युइंग गम आसानी से वहां से उस जगह से हट जाएगी।
कोकोनट ऑयल, बेकिंग सोड़ा और कुछ बूंद पिपरमेंट एसेंशियल ऑयल की मिलाकर आप एक होम-मेड माउथवॉश बना सकती हैं। कोकोनट ऑयल में पाए जाने वाले एंटीबायोटिक एलिमेंट्स मुंह में मौज़ूद बैक्टीरिया को हटाने में मदद करते हैं। माउथवॉश बनाने के लिए वर्जिन कोकोनट ऑयल का यूज़ करें।
इसे जरूर पढ़ें: जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई
कभी-कभी घर के दरवाज़ें अजीब सी आवाज़ करने लगते हैं या उनको बंद करने या खोलने में काफी प्रेशर लगाना पड़ता है लेकिन आप इस प्रेशर को और न झेलें। अपने घर के दरवाज़ों को नारियल तेल से ग्रीस करें। तेल ड़ालकर दरवाज़े 5-6 बार बंद करके खोलें। इससे आपका दरवाज़ा आसनी से खुलने लगेगा और इसमें होनी वाली आवाज़ भी खत्म हो जाएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।