हमारे घर में रखी गई हर एक चीज यदि वास्तु के नियमों के अनुसार हो तो ये सुख समृद्धि के द्वार खोलती है। ऐसा माना जाता है कि घर की हर एक चीज के साथ कोई न कोई वास्तु जरूर जुड़ा होता है जिसका पालन घर के हर एक सदस्य को करना चाहिए।
घर में जब भी वास्तु की बात आती है तब सबसे पहले किचन का वास्तु मायने रखता है, क्योंकि इससे आपके स्वास्थ्य, मन और मस्तिष्क का सीधा संबंध होता है। ऐसा माना जाता है कि आपके किचन का रंग, डिज़ाइन और उसमें रखी चीजें आपके जीवन और भविष्य को पूरी तरह से बदल सकती हैं।
किचन में मुख्य रूप से इस्तेमाल होने वाली चीजों में से एक है चाकू, जिसका इस्तेमाल सब्जी काटने से लेकर अन्य घरेलू कामों में भी किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इससे जुड़े हुए भी कुछ वास्तु नियम हैं और कुछ ऐसे चाकू हैं जिनका इस्तेमाल आपको सोच समझकर घर में करना चाहिए, जिससे आपको कोई हानि न हो। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट और टैरो कार्ड रीडर, मधु कोटिया से जानें किचन में प्रयोग में आने वाले चाकू के लिए 18 वास्तु नियमों के बारे में।
1- चाकू एक ऐसी नुकीली वस्तु है जिसे हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी जाती है और इसके लिए ऐसा स्थान देखना चाहिए जो वास्तव में शुभ हो। चाकू को हमेशा इस्तेमाल के बाद सुरक्षित स्थान पर रखें।
2- चाकू को सिंक (किचन सिंक के लिए वास्तु टिप्स) या अन्य स्थानों से दूर रखें और ध्यान में रहे कि वास्तु के अनुसार चाकू को कभी भी पानी वाले स्थान पर रखकर न छोड़ें।
3- किचन में चाकू रखने के लिए इसकी सही दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। चाकू का ब्लेड पूर्व, उत्तर या पूर्व-उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए।
4- जिस स्थान पर भी आप चाकू रख रही हैं ध्यान रखें कि इसका हैंडल हमेशा दक्षिण दिशा में ही रखना चाहिए। इसके विपरीत दिशा में इसे रखने से घर में दुर्भाग्य आता है।
इसे जरूर पढ़ें: वास्तु के अनुसार कैसी बनाएं किचन? इन 20 टिप्स को फॉलो करने से होगी धन की वर्षा
5- किचन के चाकू को हमेशा लकड़ी, संगमरमर या धातु के बक्से में ही रखें। ऐसा करने से इसे सुरक्षित रखा जा सकता है और वास्तु के अनुसार भी ये आपके लिए अच्छा माना जाता है।
6- यदि वास्तु की मानें तो आपको चाकू का इस्तेमाल हमेशा दाहिने हाथ से ही करना चाहिए। कभी भी इसे बाएं हाथ से प्रयोग नहीं करना चाहिए।
7- किचन के चाकू का इस्तेमाल हमेशा किचन के कामों में ही करना चाहिए और भोजन के अलावा किसी अन्य वस्तु को काटने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
8- किचन के चाकू को कभी भी मुंह में न रखें। ऐसा करना आपके घर में धन हानि के संकेत देता है।
9- चाकू को इस्तेमाल करने के बाद इसे अच्छी तरह से पानी से धोने के बाद किसी साफ़ कपड़े से पोंछकर ही रखना चाहिए।
10- कभी भी किचन में जरूरत से ज्यादा बड़े चाकू का इस्तेमाल न करें और यदि बड़ा चाकू किसी वजह से रखा भी है, तो इसका रंग काला नहीं होना चाहिए।
11- किचन के चाकू का प्रयोग किसी कठोर वस्तुओं जैसे हड्डियों आदि को काटने के लिए नहीं करना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
12- वास्तु की मानें तो चाकू का इस्तेमाल कभी भी डिब्बे, बोतल या इस तरह की अन्य चीजों को खोलने के लिए नहीं करना चाहिए।
13- सुरक्षा और वास्तु दोनों की मानें तो किचन के चाकू को हमेशा बच्चों की पहुंच से दूर ही रखना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: किचन में रखे चाकू से आजमाएं ये टोटके, खुल जाएगी किस्मत
14- इस्तेमाल किए जाने वाले चाकू की ब्लेड हमेशा तेज और साफ होनी चाहिए। कभी भी किचन में ज्यादा पुराने और जंग लगे चाकू का इस्तेमाल न करें।
15- चाकू को किसी भी सख्त स्थान पर इस्तेमाल करते समय सावधान रहें जिससे आपको कोई हानि न पहुंचे।
16- यदि किसी चाकू का इस्तेमाल आप नहीं करती हैं तो इसे सुरक्षित स्थान पर बंद करके रख दें। लेकिन इसे रखने से पहले इसे साफ़ जरूर कर लें। चाकू में किसी भी तरह के खाने की महक नहीं आनी चाहिए।
17- किचन में चाकू रखते समय इसकी धार हमेशा नीचे की तरफ और हैंडल ऊपर रखें। चाकू को यदि आप इसे विपरीत रखेंगी तो वास्तु दोष का कारण बन सकता है।
18- चाकू को कभी भी फेंके या गिराएं नहीं और इसका इस्तेमाल ठीक से करें। कोई भी सब्जी काटने के तुरंत बाद ही इसे धोकर रखें।
यदि आपके किचन में हर एक चीज वास्तु के अनुरूप है, तो आपके घर में धन, स्वास्थ्य और खुशियों की भरमार रहेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों