अपने जलवों से दर्शकों को दीवाना बना देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से उम्मीद की जा रही थी कि वह बहुत धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेगीं। लेकिन इसके उलट उन्होंने अपना 35वां बर्थडे अपनी फैमिली के साथ इंग्लैड में पूरी तरह से रिलैक्स अंदाज में मनाया। बर्थडे पार्टी की तस्वीरों में कुछ ही नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में वह हरी-भरी वादियों में अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। ये फोटो उनकी मां सुजैन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा।
जिंदगी रुकने का नाम नहीं हैं और अपने एटीड्यूड से कैट ने यह पूरी तरह से साफ कर दिया है। बॉलीवुड की चमक-चौंध से इतर कैट अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव से गुजरीं। पहले सलमान खान, फिर रणबीर कपूर और उसके बाद रणबीर से ब्रेकऑफ के बाद भी उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है।
कहते हैं कि वक्त इंसान के हर घाव भर देता है। जब कैटरीना इतने पेशंस के साथ खुद को कूल रखकर अपने काम पर फोकस कर रही हैं और काम के बीच समय निकालकर अपने मम्मी और बहनों के साथ निजी पल बिता रही हैं। जाहिर है यह सबकुछ उन्हें नई सिचुएशन्स के लिए खुद को तैयार करने और पूरी एनर्जी के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा।
सलमान खान के साथ दबंग टूर करने के बाद कैटरीना कैफ ने इंग्लैंड में हॉलीडे मनाने का फैसला किया था। पहले तो उन्होंने न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ हॉलिडे मनाया फिर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अपने घर इंग्लैंड चली गई। यहां कैटरीना अपनी मां और बहनों के साथ प्यार भरे लम्हे गुजार रही हैं।
बर्थडे के मौके पर कैटरीना कैफ को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विश किया, लेकिन इनमें सबसे स्पेशल है आलिया भट्ट का बर्थडे विश। कैटरीना की करीबी दोस्त और रणबीर कपूर की नई गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के लिए माना जा रहा था कि वह शायद बदली हुई कैमिस्ट्री में कैटरीना से दूरियां बना लें। पिछले कुछ वक्त से कैटरीना ने अपनी प्राइवेसी बरकरार कर रखी थी, इस वजह से माना जा रहा था कि आलिया और उनकी दोस्ती में खटास आ गई है, लेकिन आलिया की बर्थडे विशेज ने इन खबरों को झुठला दिया।
आलिया ने न सिर्फ अपनी प्यारी दोस्त को बर्थडे विश किया, बल्कि अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैटरीना के साथ एक क्यूट फोटो लगाई है और लिखा-‘हैपिएस्ट बर्थडे कैटरीना..' ये फोटो नेहा धूपिया के शो बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर की है। जिसमें आलिया और कैटरीना एक साथ गई थीं। शो के सेट पर दोनों ने खूब मस्ती भी की थी। लेकिन जब से आलिया भट्ट रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड बनी हैं तभी से लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अब कैटरीना और आलिया में दरार आ चुकी है। मगर इस तस्वीर को देखने के बाद तो ऐसा लगता है कि कैटरीना और आलिया के बीच किसी तरह की कोई खटास नहीं है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।