कैटरीना कैफ ने खुली फिजाओं में मनाया अपना बर्थडे, जता दिया जिंदगी से नहीं कोई शिकवा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपना 35वां बर्थडे अपने परिवार के साथ इंग्लैड में रिलैक्स तरीके से मनाया। अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों से वह काफी खुश नजर आईं।

katreena birthday england main

अपने जलवों से दर्शकों को दीवाना बना देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से उम्मीद की जा रही थी कि वह बहुत धूमधाम से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेगीं। लेकिन इसके उलट उन्होंने अपना 35वां बर्थडे अपनी फैमिली के साथ इंग्लैड में पूरी तरह से रिलैक्स अंदाज में मनाया। बर्थडे पार्टी की तस्वीरों में कुछ ही नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में वह हरी-भरी वादियों में अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। ये फोटो उनकी मां सुजैन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा।

katreena birthday england inside

जिंदगी रुकने का नाम नहीं हैं और अपने एटीड्यूड से कैट ने यह पूरी तरह से साफ कर दिया है। बॉलीवुड की चमक-चौंध से इतर कैट अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव से गुजरीं। पहले सलमान खान, फिर रणबीर कपूर और उसके बाद रणबीर से ब्रेकऑफ के बाद भी उन्होंने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया है।

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) onJul 15, 2018 at 4:38am PDT

कहते हैं कि वक्त इंसान के हर घाव भर देता है। जब कैटरीना इतने पेशंस के साथ खुद को कूल रखकर अपने काम पर फोकस कर रही हैं और काम के बीच समय निकालकर अपने मम्मी और बहनों के साथ निजी पल बिता रही हैं। जाहिर है यह सबकुछ उन्हें नई सिचुएशन्स के लिए खुद को तैयार करने और पूरी एनर्जी के साथ आगे बढ़ने में मदद करेगा।

katreena birthday england inside

दबंग टूर के बाद हॉलीडे पर कैटरीना कैफ

सलमान खान के साथ दबंग टूर करने के बाद कैटरीना कैफ ने इंग्लैंड में हॉलीडे मनाने का फैसला किया था। पहले तो उन्होंने न्यूयॉर्क में अपने दोस्तों के साथ हॉलिडे मनाया फिर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अपने घर इंग्लैंड चली गई। यहां कैटरीना अपनी मां और बहनों के साथ प्यार भरे लम्हे गुजार रही हैं।

katreena birthday england inside

आलिया भट्ट ने भी विश किया बर्थडे

बर्थडे के मौके पर कैटरीना कैफ को कई बॉलीवुड सेलेब्स ने विश किया, लेकिन इनमें सबसे स्पेशल है आलिया भट्ट का बर्थडे विश। कैटरीना की करीबी दोस्त और रणबीर कपूर की नई गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के लिए माना जा रहा था कि वह शायद बदली हुई कैमिस्ट्री में कैटरीना से दूरियां बना लें। पिछले कुछ वक्त से कैटरीना ने अपनी प्राइवेसी बरकरार कर रखी थी, इस वजह से माना जा रहा था कि आलिया और उनकी दोस्ती में खटास आ गई है, लेकिन आलिया की बर्थडे विशेज ने इन खबरों को झुठला दिया।

नहीं है कोई कड़वाहट

आलिया ने न सिर्फ अपनी प्यारी दोस्त को बर्थडे विश किया, बल्कि अपनी इंस्टा स्टोरी पर कैटरीना के साथ एक क्यूट फोटो लगाई है और लिखा-‘हैपिएस्ट बर्थडे कैटरीना..' ये फोटो नेहा धूपिया के शो बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर की है। जिसमें आलिया और कैटरीना एक साथ गई थीं। शो के सेट पर दोनों ने खूब मस्ती भी की थी। लेकिन जब से आलिया भट्ट रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड बनी हैं तभी से लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अब कैटरीना और आलिया में दरार आ चुकी है। मगर इस तस्वीर को देखने के बाद तो ऐसा लगता है कि कैटरीना और आलिया के बीच किसी तरह की कोई खटास नहीं है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP