herzindagi
Kasautii zindagii kay two old komolika talk about new komolika

पुरानी कोमोलिका ने ये कहा नई कोमोलिका के बारे में...

पुरानी कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया ने एक ताजा इंटरव्‍यू में यह रिवील कर दिया है कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका आखिर कौन होगी।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-26, 14:06 IST

एकता कपूर का शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फिर से 25 सिंतबर से शुरू हो चुका है। इस शो के पात्र तो सब वही हैं मगर कलाकार बदल गए हैं। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल की कहानी भी वही पुरानी है। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के प्रोमों में पहले ही कुछ पात्रों को निभाने वाले कलाकारों के बारे में बताया जा चुका है और पहले एपिसोड को देख कर लोग यह जान भी चुके हैं कि कौन प्रेरणा है और अनुराग। मगर ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका कौन है यह सवाल अभी भी ज्‍यो का त्‍यों बना हुआ है। मगर, पुरानी कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया ने एक ताजा इंटरव्‍यू में यह रिवील कर दिया है कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका आखिर कौन होगी। 

Kasautii zindagii kay two old komolika talk about new komolika

उर्वशी ने क्‍या कहा ? 

आपको घुंघराली लटों वाली पुरानी कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया तो याद होगी ही। हालाकि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका कोई और है और इस कोमोलिका के बारे में पुरानी कोमोलिका ने खुद ही बहुत कुछ बोल डाला है। उर्वशी ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘ जब ‘कसौटी जिंदगी की’ में मुझे कोमोलिका रोल मिला था तब एकता कपूर ने मुझ पर बहुत विश्‍वास दिखाया था और मुझे इस बात के लिए खुशी है कि लोगों को मेरा काम भी बहुत पसंद आया था। 18 से एकता का विश्‍वास मुझ पर कायम है। यही विश्‍वास जता कर एकता ने हिना को सीरियल में कोमोलिका के रूप मे लिया है। मैं हना को दिल से ऑल द बेस्‍ट कहना चाहती हूं। हिना को एक बहुत ही जिम्‍मेदारी वाला रोल मिला है और शो की कामयाबी इस रोल पर टिकी हुई है।’

Kasautii zindagii kay two old komolika talk about new komolika

हिना से मेरी कोई तुलना नहीं 

जब से ‘कसौटी जिंदगी की 2’ का प्रोमो लॉन्‍च हुआ है तब से लोग जानना चाहते हैं कि कोमोलिका कौन है। ज्‍यादातर लोगों को पहले से ही इस बात पर यकीन था कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका हिना खान ही होंगी। इतना ही नहीं लोगों ने हिना और उर्वशी की तुलना भी शुरू कर दी थी। इस बारे में जब उर्वशी से पूछा गया तो उन्‍होंने बोला, ‘ तुलना तो हर जगह की जा रही है। मैं या कोई भी इसे रोक नहीं सकता। हिना से मैं कई इंडस्‍ट्री पार्टी में मिली हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह आज के वक्‍त की कोमोलिका के लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हैं। मैंने उनकी एक्टिंग देखी है और वह बहुत अच्‍छी एक्‍टर हैं। वो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कोमोलिका का किरदार बहुत ही अच्‍छे से निभाएंगी।’

 

कैसे हैं पुरानी प्रेरणा से संबंध 

सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में उर्वशी और श्‍वेता को कोमोलिका ओर प्रेरणा का रोल दिया गया था। भले ही सीरियल में वह एक दूसरे की दुश्‍मन हों मगर असल जिंदगी में दोनों ही अच्‍छे दोस्‍त रह चुके हैं। अभी भी दोनों में अच्‍छी बातचीत होती हैं। उर्वशी ने बारे में बताया, ‘ श्‍वेता और मेरे बीच सीरियल जैसे संबंध असल जिंदगी में कभी नहीं रहे। हम हमेश अच्‍छे दोस्‍त थे। मगर अब पहले जैसे मिलना बहुत कम होता है। मैं टीम के बाकी लोगों से तो फ्रीक्‍वेंटली मिलती हूं मगर श्‍वेता से ज्‍यादा तरह सोशल मीडिया में ही बात होती है। श्‍वेता मुझे अपने हर कार्यक्रम में इनवाइट करती हैं। पहले की तरह हम ज्‍यादा बात नही करते मगर दोस्‍त हम अभी भी हैं और जब मिलते हैं तो पुराने दिनों को याद भी करते हैं।’

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।