herzindagi
hina khan react erica fernandes

‘कसौटी जिंदगी की’ कोमोलिका और प्रेरणा नहीं हैं दोस्त, हिना खान ने की एरिका के बारे में ये बातें

‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल के अंदर कोमोलिका और प्रेरणा कभी दोस्त नहीं बन सकते हैं ये बात तो हर कोई जानता है लेकिन असल जिंदगी में भी दोनों के बीच दोस्ती नहीं है। 
Editorial
Updated:- 2019-03-17, 19:06 IST

‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल के अंदर कोमोलिका और प्रेरणा कभी दोस्त नहीं बन सकते हैं ये बात तो हर कोई जानता है लेकिन असल जिंदगी में भी दोनों के बीच दोस्ती नहीं है। दरअसल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली हिना खान ने इस सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडीज के बारे में कई ऐसी बातें कही हैं जिससे ये साबित होता है कि हिना और एरिका के बीच काफी अच्छी दोस्ती नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि हिना खान ने एरिका फर्नांडीज के बारे में क्या-क्या कहा है। 

हिना खान और एरिका फर्नांडीज का रिश्ता 

टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस एरिका फर्नांडीज और हिना खान को लेकर काफी लंबे टाइम से खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में हिना खान ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसके बारे में कुछ कहा है। 

hina khan react erica fernandes

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने कहा, “मुझे एरिका से जुड़े इस मामले पर बहुत फोन कॉल्स आ रहे हैं लेकिन मैंने पिक नहीं किए। ये बहुत ज्यादा स्टुपिड तरह की खबरें हैं। कुछ महीने पहले ही मैंने शूटिंग शुरू की है और ऐसे में सबसे बहुत ही अच्छे रिश्ते बने हैं। अगर मैं एरिका के बारे में बात करूं तो वह बहुत ही अच्छी लड़की हैं बल्कि शो की इस टीम में सभी बहुत अच्छे हैं। कई बार आप जल्दी लोगों से कनेक्ट हो जाते हैं और कई बार आपको टाइम लगता है। खासतौर पर जब दो लोग अपनी-अपनी अलग शख्सियत रखते हैं उन्हें आसानी से घुलने-मिलने में समस्या होती है। यहां तक कि शादियां भी टूट जाती हैं। हम एक-दूसरे को सिर्फ 2 से 3 महीनों से जानते हैं।“ 

इसे जरूर पढ़ें:‘कसौटी जिंदगी की 2’ के प्रेरणा और अनुराग की ऑफ-स्क्रीन कैमिस्ट्री भी है दिलचस्प

hina khan react erica fernandes

एरिका फर्नांडीज के बारे में आगे बात करते हुए हिना खान ने कहा, “एरिका और मैं बहुत बात करते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम अच्छे दोस्त हैं। हो सकता है कि टाइम के साथ हम दोस्त बन जाएं लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि मैं सीरियल से एक-आधे महीने के लिए ब्रेक ले रही हूं।“ 

इसे जरूर पढ़ें:एरिका फर्नांडिस की ये तस्वीरें देखिए जिन्हें देखने के बाद आप भी घूमना चाहेंगी इन्हीं की तरह

दोनों के एकता से अच्छे संबंध 

hina khan react erica fernandes

बता दें कि सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में हिना और एरिका दोनों अहम रोल प्ले कर रही हैं। एरिका शो में प्रेरणा के रोल में हैं तो वहीं हिना ने कोमोलिका का रोल प्ले कर रही हैं। अगर आप हिना और एरिका दोनों के इंस्टाग्राम देखें तो आपको दोनों की एकता कपूर के साथ मस्ती करते हुए काफी अच्छी तस्वीरें नजर आएंगी।

 

hina khan react erica fernandes

मतलब दोनों की सीरियल के प्रोड्यूसर एकता कपूर से अच्छी बनती हैं, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हिना और एरिका की असल जिंदगी में कब दोस्ती होती है क्योंकि सीरियल में तो ऐसा हो पाना मुश्किल है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।