एकता कपूर का हिट टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ इस वक्त एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है। अपने पहली सीजन की तरह इस बार भी ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की कहानी उसी रफतार से आगे बढ़ रही है। सीरियल की कहनी में अब तक यह दिखाया जा चुका है कि अनुराग बासू ने प्रेरणा का साथ छोड़ कोमोलिका से शादी कर ली है। इतना ही नहीं यह भी दिखाया जा चुका है कि प्रेरणा प्रेगनेंट है। मगर, इसके आगे की कहानी और भी दिलचस्प है। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की नई प्रेरणा यानी एरिका फर्नांडिस पुरानी प्रेरणा यानी श्वेता तिवारी की तरह नहीं है, जो प्रेगनेंट होने के बाद अनुराग से छुपती फिरती है बल्कि ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा बोल्ड है। वह अपने हक की लड़ाई लड़ने अनुराग के घर पहुंच जाती है। आइए हम आपको बताते हैं कि नई प्रेरणा पुरानी प्रेरणा से किन मायनों में अलग है।
टीवी सीरियल में अनुराग अपनी मां मोहिनी बासु के दवाब में आकर कोमोलिका से शादी तो कर लेता है मगर, उसकी मांग में सिंदूर नहीं भरता। मोहिनी के पूछने पर वह यह कहता कि उसने सिंदूर भरने का वादा प्रेरणा से किया है। मगर, बिना सिंदूर भरे ही शादी संपन्न हो जाती है। इसके बाद शादी के दूसरे दिन जब प्रेरणा को यह बात पता चलती है तो वह अनुराग के घर पहुंच जाती है। वहां प्रेरणा यह दावा कर कि वह अनुराग बासु की पहली वाइफ है, कह कर सभी को चौका देती है। वह अनुराग की पहली वाइफ होने का सबूत भी दे देती है। अनुराग भी इस बात के लिए हामी भर देता है कि उसने प्रेरणा से शादी की है। यह सब सुनने के बाद कोमोलिका का मुंह उतर जाता है।
कोमोलिका प्रेरणा के लिए कितनी खतरान साबित हो सकती है इसका अंदाजा अनुराग को है। इसलिए वह प्रेरणा को उससे बचाने के लिए खुद को प्रेरणा से दूर कर लेता है। मगर, प्रेरणा हार नहीं मानती और उसी घर में अनुराग की पहली वाइफ बन कर रहने लगती है। इतना ही नहीं प्रेरणा अनुराग के कमरे में पूरे हक के साथ रहती है और कोमोलिका को गेस्ट रूम में रहना पड़ता है।
प्ररेणा अपनी हक की लड़ाई लड़ने के साथ-साथ कोमोलिका को भी सबक सिखा रही है। ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की प्रेरणा पुरानी प्रेरणा से काफी बोल्ड है। प्रेरणा को पता है कि उसे कोमोलिका को सबक कैसे सिखाना है। कोमोलिका और प्रेरणा के बीच इस वक्त जंग छिड़ी है कि अनुराग के साथ हनीमून पर कौन जाएगा। मगर, आखिर में अनुराग कोमोलिका के साथ ही हनीमून पर जाता है। लेकिन प्रेरणा भी हार नहीं मानती और ड्राइवर बदल कर कोमोलिका को मजा चखाती है। कोमोलिका के हनीमून के प्लान को चकनाचूर कर उसे सबक सिखाने में कामयाब हो जाती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।