‘कसौटी जिंदगी की 2’ के अनुराग ने बताया कि कोमोलिका से क्‍यों नहीं है उनकी ‘फ्रेंडशिप’

टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के अनुराग और कोमोलिका के बीच असल जिंदगी में भी हैं दूरियां। जानें क्‍यों? 

Kasautii zindagii kay anurag parth samthaan relation with komolika hina khan

एकता कपूर के सबसे ज्‍यादा टीआरपी लाने वाले शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो में क्‍या चल रहा है दर्शकों को यह जानने में तो इंट्रेस्‍ट है ही साथ ही वह यह जानना भी चाहते हैं कि शो की स्‍टार कास्‍ट की असल जिंदगी में क्‍या चल रहा है। शो में अनुराग बने पार्थ समथान, प्रेरणा की भूमिका निभा रहीं एरिका फर्नांडिस और कोमोलिका के आइकॉनिक रोल में हिना खान नजर आ रही हैं। इन तीनों के बीच की कैमिस्‍ट्री को शो में काफी पसंद किया जा रहा है। मगर, असल जिंदगी में भी लोग जानना चहते हैं कि अनुराग, प्रेरणा और कोमोलिका के बीच कैसे रिश्‍ते हैं। बीते दिनों यह चर्चा उठी थी कि हिना खान और एरिका फर्नांडिस के बीच सब कुछ सही नहीं है और वह दोनों असल जिंदगी में भी एक दूसरे से उखड़ी हुई रहती हैं। वहीं अब चर्चा है कि पार्थ भी हिना को पसंद नहीं करते हो केवल सेट में कैमरे के सामने ही वह दोनों साथ नजर आते है बाकी समय वह एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं। तो चलिए जाने हैं कि आखिर माजरा क्‍या है।

Kasautii zindagii kay anurag parth samthaan reveals truth behind his relation with komolika hina khan

अनुराग और कोमोलिका की रियल लाइफ कयों नहीं बनती

‘कसौटी जिंदगी की 2’ में अनुराग बासु को धमका कर जबरदस्‍ती शादी करने वाली कोमोलिका भले ही शो में अनुराग और प्रेरणा के लिए विलन बन चुकी हो मगर, असल जिंदगी में भी कोमोलिका का रोल प्‍ले कर रहीं हिना खान को अनुराग यानी पार्थ समथान कुछ ज्‍यादा पसंद नहीं करते। इसका सबूत वह दे भी चुके हैं। 11 मार्च को अपनी बर्थ डे पार्टी में पार्थ ने शो की पूरी स्‍टार कास्‍ट को इंवाइट किया था मगर, उन्‍होंने हिना खान को नहीं बुलाया था। इस बात को लेकर यही चर्चा थी की पार्थ और हिना के रिश्‍ते रियल लाइफ में ज्‍यादा अच्‍छे नहीं हैं। पार्थ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सारे वीडियो और तस्‍वीरें पोस्‍ट करते रहते हैं मगर, उनमें भी हिना खान उनके साथ कभी नजर नहीं आती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के प्रेरणा और अनुराग की ऑफ-स्क्रीन कैमिस्ट्री भी है दिलचस्प

anurag parth samthaan reveals truth behind his relation with komolika hina khan

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में पार्थ से पूछा गया कि ऐसा क्‍यों है कि वह हिना से उखड़े हुए रहते हैं तो, उनका कहना था, ‘ऐसा कुछ नहीं है। हिना और मेरे बीच कोई लड़ाई नहीं है। यह बात बॉन्डिंग की है। एरिका मैं एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। जबकि हिना के साथ काम किए मुझे केवल 1 महीना बीता है। इसलिए मैंने उन्‍हें अपनी बर्थ डे पार्टी में भी इनवाइट नहीं किया था। मैं वैसे भी बहुत कम पार्टी करता हूं और जब करता हूं तो उस पार्टी में 200 से ज्‍यादा लोगों को नहीं बुलाता। मैं एरिका को लंबे समय से जानता हूं क्योंकि हम पहले दिन से ही शो में काम कर रहे हैं। हम अच्छे दोस्त हैं और इसीलिए मैंने उसे फोन किया. दूसरी तरफ, हिना और मेरे बीच बहुत ही प्रोफेशनल रिश्ता है। मेरे पास तो हिना का मोबाइल नंबर तक नहीं है। ’

हिना खान और एरिका फर्नांडीज का रिश्ता

टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेस एरिका फर्नांडीज और हिना खान को लेकर काफी लंबे टाइम से खबरें आ रही हैं कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में हिना खान ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसके बारे में कुछ कहा है। एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में हिना खान ने कहा, “मुझे एरिका से जुड़े इस मामले पर बहुत फोन कॉल्स आ रहे हैं लेकिन मैंने पिक नहीं किए। ये बहुत ज्यादा स्टुपिड तरह की खबरें हैं। कुछ महीने पहले ही मैंने शूटिंग शुरू की है और ऐसे में सबसे बहुत ही अच्छे रिश्ते बने हैं। अगर मैं एरिका के बारे में बात करूं तो वह बहुत ही अच्छी लड़की हैं बल्कि शो की इस टीम में सभी बहुत अच्छे हैं। कई बार आप जल्दी लोगों से कनेक्ट हो जाते हैं और कई बार आपको टाइम लगता है। खासतौर पर जब दो लोग अपनी-अपनी अलग शख्सियत रखते हैं उन्हें आसानी से घुलने-मिलने में समस्या होती है। यहां तक कि शादियां भी टूट जाती हैं। हम एक-दूसरे को सिर्फ 2 से 3 महीनों से जानते हैं।“

एरिका फर्नांडीज के बारे में आगे बात करते हुए हिना खान ने कहा, “एरिका और मैं बहुत बात करते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम अच्छे दोस्त हैं। हो सकता है कि टाइम के साथ हम दोस्त बन जाएं लेकिन अभी ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि मैं सीरियल से एक-आधे महीने के लिए ब्रेक ले रही हूं।“

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP