Kasautii Zindagii Kay 2: जब एरिका फर्नांडिज पड़ी बीमार तो पार्थ समथान ने इस तरह रखा उनका खयाल

कसौटी जिंदगी की 2 की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस जब बीमार पड़ीं तो पार्थ समथान ने उनका पूरा खयाल रखा। इन दिनों इनके रोमांस के चर्चे हर तरफ हैं।

 
ekta kapoor show kasautii zindagii kay lead actors romance parth samthaan erica fernandes main

एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की 2' इन दिनों महिलाओं के बीच खासतौर पर पॉपुलर हो रहा है। 'कसौटी जिंदगी की' में श्वेता तिवारी, सिजेन खान, उर्वशी रौतेला और रॉनित रॉय जैसे एक्टर्स ने अपनी दमदार भूमिका से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और अब 'कसौटी जिंदगी की 2' में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस और हिना खान जैसे एक्टर्स को शो के आईकॉनिक किरदारों में पसंद किया जा रहा है। एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री में कुछ वैसा ही जादू दिखाई दे रहा है, जैसा कभी अनुराग बासु और प्रेरणा के बीच दिखाई देता था। दिलचस्प बात ये है कि अनुराग और प्रेरणा का किरदार निभाते-निभाते पार्थ और एरिका के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है और पिछले कुछ समय से इनके रोमांस की खबरें भी जोर पकड़ रही हैं।

पार्थ समथान ने बीमार एरिका का रखा खास खयाल

kasautii zindagii kay lead actors romance parth samthaan erica fernandes cute couple inside

पिछले दिनों जब एरिका फर्नांडिस की तबियत अचानक खराब हो गई थी, तो पार्थ समथान ने खासतौर पर उनका खयाल रखा। सूत्रों के अनुसार एरिका के बीमार होने सेट पर फौरन डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने एरिका को आराम करने की सलाह दी, इसके बाद सीरियल की शूटिंग रोक दी गई। डॉक्टर के जाने के बाद पार्थ एरिका के करीब ही बैठे रहे और उनका ख्याल रखते नजर आए। पार्थ एरिका के लिए काफी फिक्रमंद दिखे।

प्यार चढ़ रहा है परवान!

parth samthaan erica fernandes sets of kasautii zindagii kay inside

शो कसौटी जिंदगी के 2 अनुराग और प्रेरणा का ऑनस्क्रीन लव रियल लाइफ लव में तब्दील होता नजर आ रहा है। बीते दिनों एरिका का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पार्थ उनके साथ मसूरी गए थे। इन दिनों दोनों के साथ में वक्त बिताने और एक-दूसरे के करीब आने की खबरें सुर्खियों में हैं। यह भी सुनने में आया है कि पार्थ और एरिका सेट्स पर एक-दूसरे के साथ काफी ज्यादा वक्त बिताते हैं और एक-दूसरे की काफी केयर भी करते हैं। दोनों लंच भी साथ-साथ करते हैं।

फोटोशूट में भी दिखी थी बेहतरीन कैमिस्ट्री

kasautii zindagii kay lead actors romance parth samthaan erica fernandes inside

कुछ वक्त पहले एरिका और पार्थ का एक रोमांटिक फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस फोटोशूट में दोनों कलाकार साथ में काफी हैप्पी नजर आ रहे थे। ये फोटोशूट मसूरी में हुआ था, जहां एरिका ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। हालांकि साथ में क्लिक हुई तस्वीरों को जब ये दोनों पोस्ट करते हैं तो एक-दूसरे को दोस्त ही बताते हैं, लेकिन ये दोस्ती हमें कुछ ज्यादा ही स्पेशल नजर आ रही है। वैसे ऐसे बहुत से सेलेब्रिटीज हैं, जिन्हें साथ में काम करते हुए एक-दूसरे से प्यार हो गया।

इन सेलेब्रिटीज को भी हुआ सेट पर प्यार

सेलेब्स का दिलकश अंदाज जितना उनके फैन्स को इंप्रेस करता है, उतना ही उनके को-एक्टर्स को भी। यही वजह है कि कई सेलेब्स रोमांटिक सीन्स की शूटिंग करते हुए एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए। इनमें दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, सैफ अली खान-करीना कपूर, अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय, श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर, काजोल-अजय देवगन, ट्विंकल खन्ना-अक्षय कुमार, जेनेलिया डिसूजा-रितेश देशमुख जैसे एक्टर्स का रोमांस खासतौर पर सुर्खियों में रहा है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP