टेलीविजन क्वीन के टाइटल से फेमस एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के बारे में आपने सुना ही होगा। वर्ष 2001 में स्टार प्लस पर आने वाले इस सीरियल ने 9 साल तक अपनी धाक जमा कर रखी थी। खुशखबरी यह है कि यह सीरियल फिर से वापिस आ रहा है। दरअसल एकता कपूर ने कुछ समय पहले ही इस बात का एलान किया था कि वह अपने फेमस शो 'कसौटी जिंदगी की' का पार्ट 2 बनाएंगी। एकता ने अपने एलान को सच साबित कर दिया है।
एरिका फर्नांडिस निभाएंगी प्रेरणा का रोल
आपको बता दें कि 'कसौटी जिंदगी की' पार्ट 2 में टीवी ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस शो के फेमस कैरक्टर प्रेरणा का किरदार निभाएंगी। एरिका इससे इससे पहले टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' में नजर आई थीं। इसके बाद वह 'कसौटी जिंदगी की' पार्ट 2 से एक्टिंग की दुनिया में वापसी कर रही हैं।
18 साल बाद हो रही है वापसी
एकता कपूर 'कसौटी जिंदगी की' पार्ट 2 को 18 साल बाद नए अंदाज में ले कर आ रही है। देखने वाली बात तो यह होगी आज के टाइम पर इस शो को पहले जैसा रिसपॉन्स मिलेगा या नहीं। आपको बता दें कि शो का प्रोमों भी शूट हो चुका है। ऐक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस शो के सेट से प्रोम के शूट होते हुए एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।
अगर 'कसौटी जिंदगी की' शो की कहानी पर करें तो यह शो तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमता है। इस शो का सबसे महत्वपूर्ण करैक्टर है प्रेरणा, दूसरा प्रमुख पात्र अनुराग बासु का है और तीसरा मिस्टर बजाज का। कहानी इन तीनों पात्रों के आगे पीछे ही घूमती है। साथ ही इसमें और भी पात्र है जो शो की कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। इन तीन पात्रों के अलावा कोमोलिका का रोल भी शो में काफी महत्वपूर्ण है। शो में पुराने चेहरे देखने को मिलेंगे या नहीं यह कहना तो मुश्किल है मगर 'कसौटी जिंदगी की' के फैंस इस खबर को सुनकर काफी उत्साहित होंगे।
लौटेगा ‘कहानी घर-घर की’ शो
मीडिया सूत्रों के मुताबिक एकता कपूर ‘कसौटी जिंदगी’ के बाद ‘कहानी घर-घर’ की शो को दोबारा लाने वाली हैं। फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात ये है कि शो में साक्षी तंवर नजर आएंगी। हो सकता है कि इस बार साक्षी का रोल शो में परमानेंट न हो। एकता कपूर ने इस शो की पूरी तैयारी कर ली है और वो इन दिनों नए शो में नए चेहरों को लाने की तैयारी में हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों