करवा चौथ 2024 इस साल 20 अक्टूबर दिन सोमवार 2024 को है। इस दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रख कर करवा चौथ की पूजा और कथा आदि पढ़ने के साथ ही शाम को 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं। फिर, चंद्रमा का पूजन करके अर्घ देने के बाद अपना व्रत खोलती हैं।
करवा चौथ का व्रत रखने से पहले बहू को हर सास अपने हाथों सरगी की थाल देती हैं। उसी तरह अगर आप भी इस साल अपनी सासू मां को भेंट में कुछ गिफ्ट देना चाहती हैं, तो इस करवा चौथ अपनी सास के लिए आप भी कुछ ऐसा खरीद सकती हैं जिसे देखते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। मगर अब भी आपको बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है कि सासू मां को खुश करने के लिए कैसे गिफ्ट्स दिए जाएं तो चलिए हम आपकी तोहफे की सलाह देने में मदद करते हैं।
चूड़ियां और बिछिया
आप अपनी सासू मां को करवा चौथ के मौके पर कलरफुल और डिजाइनर चूड़ियां खरीद सकती हैं। हर महिलाओं को श्रृंगार का सामान बेहद पसंद होता है। ऐसे में, अगर आप उन्हें खूबसूरत चूड़ियां गिफ्ट करेंगी तो उन्हें काफी खुशी होगी। इसके अलावा, पैर की अंगुलियों में पहने जाने वाली डिजाइनर बिछिया भी आप सासू मां को तोहफे में दे सकती हैंं। यह देखते ही, वे खुश हो जाएंगी, क्योंकि चूड़ियां और बिछिया दोनों ही सुहाग की निशानी होती है।
सुंदर साड़ी या सूट से करें सासू मां को खुश
करवा चौथ के मौके पर अगर आप अपनी सासू मां को गिफ्ट देने की सोच रही हैं और कंफ्यूज हैं, तो आप उनके लिए साड़ियां दे सकती हैं। इसके अलावा, अगर आपकी सासू मां सूट पहनती हैं, तो यह भी दे सकती हैं। महिलाओं को तरह-तरह के कपड़े पहना सजना बेहद पसंद होता है। ऐसे में पहनने की चीजें गिफ्ट के तौर पर पाकर सासू मां आप से खुश हो जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर क्यों दी जाती है सरगी? जानें इसका महत्व
सासू मां को गिफ्ट में दें एक्सेसरीज
करवा चौथ पर चूड़ियां, बिंदी, आदि श्रृंगार का सामान तो दिया ही जाता है, लेकिन इस करवा चौथ अपने साथ आप अपनी सासू मां के लिए भी कोई ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं। उनके लिए आप अच्छी सी नोज पिन, पेंडेंट या चांदी की पायल जैसी चीजें खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-करवा चौथ पर पुरानी चूड़ियों से तोरण बनाकर ऐसे डेकोरेट करें अपना घर, कहां से खरीदा पूछने पर मजबूर हो जाएंगी सहेलियां
कंफर्टेबल स्लीपर्स
करवा चौथ के बाद से लगभग हल्की-हल्की सर्दियों का समय शुरू हो जाता है, जिसमें काफी सेफ्टी के साथ रहना होता है। इस समय आपकी सासू मां के पैरों की तकलीफ हो सकती है। ऐसे में, आप अपनी सासू मां के लिए कंफर्टेबल स्लीपर्स खरीद कर उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। उनके लिए ये अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इसे वो रोजाना यूज भी करेंगी और उन्हें आराम भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-Karwa Chauth पर पत्नी को तोहफे में दे सकते हैं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, खुश हो जाएंगी आपकी बीवी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों