पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में गिन्नी छतरथ से शादी की थी और उसके बाद से कपिल शर्मा की जिंदगी खुशगवार हो गई है। लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने कपिल शर्मा की मैरिटल लाइफ पर कमेंट करते हुए गिन्नी की तारीफ की है। भारती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया, 'शादी के बाद से कपिल शर्मा की जिंदगी पहले से काफी बेहतर होती नजर आ रही है। 'द कपिल शर्मा शो सीजन 2' पिछले साल दिसंबर के आखिर में शुरू हुआ था और उसके बाद से इसकी टीआरपी काफी ज्यादा रही। इस कामयाबी का श्रेय कपिल की पत्नी गिन्नी को जाता है, जिन्होंने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया है।'
गिन्नी ने बदली कपिल की जिंदगी
भारती सिंह कपिल शर्मा के शो में तितली भाभी का किरदार ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'कपिल पहले से ज्यादा अनुशासित हो गए हैं। वह सेट पर हमेशा टाइम पर आ जाते हैं। हम अपना शूट टाइम पर खत्म करते हैं। मुझे लगता है कि गिन्नी काफी लकी हैं। वह काफी स्वीट हैं। वह ना सिर्फ कपिल बल्कि हम सभी के लिए सेट पर खाना भेजती हैं।' भारती ने कपिल के लाइफस्टाइल में बदलाव के लिए भी गिन्नी को अप्रीशिएट किया। भारती ने कहा, 'गिन्नी कपिल का काफी ध्यान रखती हैं। उन्हें योगा भेजने से लेकर उनके लिए उबली सब्जियां देने और उनकी हर छोटी चीज का खयाल रखती हैं गिन्नी। कपिल पहले की तुलना में काफी शांत और रिलैक्स रहते हैं।
वैसे अगर कपिल शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी नजर डालें तो कपिल शर्मा इन दिनों काफी जोशीले और पॉजिटिव नजर आते हैं। उन्होंने ड्रग फ्री इंडिया के श्री श्री रवि शंकर के अभियान में सपोर्ट जाहिर किया है और देश के युवाओं को ड्रग्स से दूर करने के लिए अपनी तरफ से कैंपेन कर रहे हैं।
कपिल शर्मा ने अपनी एक और पोस्ट में एक खूबसूरत विचार डाला है, जिसमें लिखा है, 'कामयाब होने के लिए जो चीज आपको सबसे पहले चाहिए वो यह है कि आपको अपने काम से प्यार होना चाहिए।'
काम के लिए कपिल शर्मा पहले से भी डेडिकेटेड रहे हैं, लेकिन अब उनमें एक नई एनर्जी देखने को मिल रही है, जिसे देखकर उनके फैन्स भी काफी एक्साइटेड हैं। जाहिर है अपनी जिंदगी की हमसफर गिन्नी के साथ कपिल शर्मा शादीशुदा जिंदगी के बेस्ट मोमेटेंस गुजार रहे हैं।
इसे जरूर पढ़े:सानिया के शहर हैदराबाद में कपिल ने लिया बेस्ट बिरयानी का मजा, लेकिन ये '1 काम' भूल गए
अपनी एक और थॉट में कपिल शर्मा ने लिखा है, 'जब आप किसी पर पूरी तरह से यकीन करते हैं और जहां किसी तरह का शक नहीं होता, वहां दो ही चीजें होती हैं, या तो आपको जिंदगीभर का साथ मिल जाता है या फिर जिंदगीभर का सबक।'
कपिल अपनी जिंदगी की बागडोर पूरी तरह से अपनी पत्नी गिन्नी के हाथों में दे चुके हैं। प्यार और विश्वास की डोर इन दोनों के रिश्ते को मजबूती दे रही है। हम उम्मीद करेंगे की आने वाले समय में भी ये हैप्पी कपल इसी तरह जिंदगी की खुशियों का मजा लेता रहे।
Image Courtesy: Instagram (@kapilsharma)
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों