देश की पॉलिटिक्स पर जमकर बोल रही हैं कंगना रनौत, स्टेंड नहीं लेने की थी रणबीर कपूूर की खिंचाई

चाहें मीटू हो या फिर देश-हित की बात, हर जगह कंगना रनौत अपने विचार रखने में मुखर रहती हैं। जहां एक तरफ कंगना ने प्रधामंत्री मोदी के नेतृत्व की तारीफ की, वहीं रणबीर कपूर को स्टेंड नहीं लेने के लिए लताड़ लगाई।

kangana ranaut on politics main

बॉलीवुड में बिंदास बोल के मामले में कंगना रनौत सबसे आगे हैं। चाहें #metoo की बात हो, कोई विवादास्पद मुद्दा हो या फिर देश हित की बात हो, कंगना रनौत हर जगह बेधड़क अपनी बात कहती हैं। कई बार कंगना इसी वजह से कंगना ट्रोल की जाती हैं, लेकिन इस बात से बेपरवाह कंगना खुलकर अपनी बात कहने में यकीन रखती हैं।

जहां बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स आमतौर पर फैशन और बॉलीवुड के मसलों पर ही कमेंट करते देखे जाते हैं, वहीं कंगना रनौत देश में हो रहे सियासी घमासान पर भी अपने विचार रखने में पीछे नहीं रहतीं। हाल-फिलहाल में कंगना ने हर अहम मसले पर अपनी राय जाहिर की है। उन्होंने बॉलीवुड ही नहीं, समाज में हो रही गलत चीजों के खिलाफ खुलकर बोला है।

kangana ranaut on politics inside

राजनीति पर खुलकर जाहिर किए अपने विचार

अक्सर देखने में आता है कि महिलाओं के बोल्ड विचारों पर काफी विवाद होता है, लेकिन कंगना अपनी आलोचना से रत्ती भर नहीं डरतीं। कंगना ने जाहिर किया कि देश के लिए वह कितना डेडिकेटेड हैं। कंगना ने पाकिस्तान के F-16 विमान को गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन की बहादुरी की तारीफ करते हुए उनकी सुरक्षित वतन वापसी की कामना की थी। सिर्फ यही नहीं, कंगना ने पाकिस्तान के साथ युद्ध के मुहाने पर खड़े भारत की सियासी बागडोर को सक्षम तरीके से संभालने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। कंगना ने पीएम मोदी से मिलने के बाद इस बारे में कहा था, 'पुलवामा हमले के बाद की परिस्थितियों से निपटने में एकमात्र भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सक्षम थे। उनके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति इस तरह की परिस्थितियों को संभाल नहीं पाता। मैंने उन्हें पुलवामा आतंकी हमले के बाद की परिस्थितियों से सफलतापूर्वक निपटने के लिए बधाई दी। लोग जान बूझकर कर उनकी आलोचना करते हैं। उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। इससे मन दुखी होता है। मैंने उनसे कहा कि देश की बागडोर उन्होंने जिस दृढ़ता के साथ संभाली है, उससे मुझे लगता है कि देश और हम सुरक्षित हाथों में है।'

इसे जरूर पढ़े: मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत इन वजहों से कहलाती हैं कंट्रोवर्सी क्वीन

आलिया के बाद निशाने पर रणबीर कपूर

कुछ वक्त पहलने कंगना ने आलिया भट्ट को अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के सपोर्ट के लिए आगे नहीं आने के लिए सुनाया था और अब उन्होंने आलिया के ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की क्लास लगाई। अपनी बेबाबी के लिए मशहूर 'मणिकर्णिका' फेम एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को राजनीति और अन्य अहम मसलों पर अपनी तरफ से स्टैंड नहीं लेने के लिए क्रिटिसाइज किया। 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' की सक्सेस पार्टी के दौरान कंगना ने मीडिया से बातचीत में रणबीर कपूर पर निशाना साधा। इस पार्टी में कंगना रनौत के साथ उनकी को-एक्टर अंकिता लोखंडे भी मौजूद थीं।

इसे जरूर पढ़ें: मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के इन बोल्ड बयानों में झलकती है उनकी शख्सीयत

इस बात के लिए लगाई रणबीर कपूर को फटकार

कंगना रनौत से जब राजनीति में आने की कोई योजना है या फिर वे चुनाव प्रचार करेंगी तो इस पर 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' में झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत ने कहा, 'मेरा राजनीति में आने या किसी राजनैतिक पार्टी के लिए कैंपेन करने का कोई इरादा नहीं है। कई लोगों को लगता है कि मैं पॉलिटिक्स में आना चाहती हूं, लेकिन ये सरासर गलत है। हमारी इंडस्ट्री में रणबीर कपूर जैसे एक्टर हैं, जिन्हें इंटरव्यू में कहते हुए देखा गया है कि 'हमारे घर में पानी और बिजली की रेगुलर सप्लाई आ रही है तो मैं राजनीति पर कमेंट क्यों करूं?' लेकिन मुझे लगता है कि इस देश के लोगों की बदौलत ही आप आलीशान घर में रह रहे हैं और मर्सिडीज में घूम रहे हों तो आप ऐसी बात कैसेकर सकते हैं? यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है और मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूं।' गौरतलब है कि रणबीर कपूर ने यह बात 2018 के एक इंटरव्यू में यह बात कही थी।

महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं कंगना

कंगना रनौत बेबाक तरीके से अपनी बातें रखने के लिए जानी जाती हैं। कंगना रनौत से जब पूछा गया कि अपनी बेबाकी की वजह से अगर उनका करियर बिगड़ गया तो वे क्या करेंगी। इस पर भी कंगना ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया, 'अगर राजनीति पर बोलने से मेरा करियर बिगड़ता है तो बिगड़ने दो। मेरे घर में भी पानी और बिजली की रेगुलर सप्लाई है, लेकिन इसके मायने यह तो नहीं कि मैं अन्य मसलों पर बात ही नहीं करूं। इस रवैये को बदलना चाहिए और मीडिया इसमें बदलाव ला सकता है।'

Recommended Video

PFB the embed Code:
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP