मणिकर्णिका को मिले 5 स्‍टार, कंगना को कहा जा रहा है ‘रियल फाइटर’

फिल्म मणिकर्णिका को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। कंगना के एक्शन की जबरदस्त चर्चा है। कंगना के काम की सराहना की जा रही है।

manikarnika jhansi fort

बॉलीवुड की क्‍वीन कंगना रनौत एक ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जो कॉन्‍ट्रोवर्सी में भी रहती हैं और हिट फिल्‍में भी देती रहती हैं। बॉलीवुड में कंगना रनौत को वन वुमन आर्मी भी कहा जाता है क्‍योंकि वह जो फिल्‍म करती हैं उसमें फिर उनके अलावा कोई और नजर नहीं आता। बॉलीवुड में इसलिए कंगना रनौत के साथ फिल्‍म करने से एक्‍टर्स कतराते भी हैं। फिलहाल कंगना की फिल्‍म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। फिल्‍म ने बड़े पर्दे पर लगते ही तहलका मचा दिया है। हर जगह कंगना की एक्टिंग की तरीफें चल रही हैं। कोई उन्‍हें रियल फाइटर कह रहा है तो कोई उन्‍हें टैलेंट का पावरहाउस बुला रहा है। सोशल मीडिया में हर तरफ केवल मएिाकर्णिका के ही चर्चे हो रहे हैं। हर कोई कंगना की एक्टिंग की तारीफें कर रहा है। फिल्‍म को खूब पसंद किया जा रहा है।

manikarnika movie review stars

क्‍या कह रहे हैं कंगना के फैंस

एक यूजर ने कंगना की तारीफ में लिखा- कंगना रनौत ही मणिकर्णिका का किरदार अदा करने के लिए ही पैदा हुई हैं। वो आज की रानी लक्ष्मीबाई हैं। साहस से भरी हुईं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- कंगना का एक्शन जबरदस्त है। फिल्म जरूर देखनी चाहिए। फैंस ने फिल्म को 3।5 से 5 स्टार दिए हैं। एक यूजर ने लिखा कंगना ना केवल टैलेंट की पावरहाउस बल्कि रियल फाइटर हैं। वो असली रानी हैं। कंगना की फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म रोंगटे खड़ी करती हैं। क्लाइमेक्स शानदार बताया जा रहा है।

manikarnika movie kangana ranaut

क्‍या कह रहे हैं फिल्‍म क्रिटिक

केआरके के नाम से 'मशहूर' कमाल आर खान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अपने बयानों के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं। उन्हें फिल्मों की अलग तरह से रिव्यू के लिए जाना जाता है। कई बड़ी फ़िल्में और सितारे, केआरके की खराब रिव्यू का शिकार भी हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की क्‍वीन के रूप में मशहूर कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का शानदार रिव्यू किया है। केआरके ने फिल्‍म की तारीफ करते हुए काफी कुछ लिखा है। वह लिखते हैं, ‘मैंने स्कूल में रानी के बारे में पढ़ा जरूर था, पर ये फिल्म देखने के बाद मुझे पूरी तरह पता चला कि वास्तव में क्या हुआ था?’

इसे जरूर पढ़ें : Manikarnika Trailer: एक्शन अवतार में कंगना लग रही हैं असल की ‘रानी लक्ष्मी बाई’

manikarnika movie review box office

बॉलीवुड स्‍टार्स को पसंद आ रही है मूवी

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार ने कंगना की इस फिल्म को देखा। इस फिल्म को देखने के बाद मनोज ने मीडिया से इंटरेक्शन करते हुए कंगना की तारीफों के पुल बांध दिए। मनोज ने मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि, 'मुझे लगता है कि कंगना उनके (रानी लक्ष्मीबाई) किरदार को ऑनस्क्रीन निभाने के लिए ही पैदा हुई थी। हर किसी ने फिल्म में शानदार काम किया है, लेकिन कंगना ने रानी लक्ष्मी बाई के किरदार को जीवंत बना दिया।'

फिल्‍म के बारे में

मणिकर्णिका की कहानी बाहुबली लिखने वाले विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है। सेंसर चीफ प्रसून जोशी ने डायलॉग लिखे हैं। मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की कहानी है जो 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गईं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP