Jubilee Web Series: रेट्रो युग की कहानी को बखूबी बयां करती है जुबली वेब सीरिज। यही कारण है कि इन दिनों चारों तरफ इस सीरीज की चर्चा हो रही है। आजादी और अंग्रेजों के बीच चल रही जद्दोजहद के बीच भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कैसे बसी, यही इस सीरीज में दिखाया गया है। आइए जानते हैं जुबली वेब सीरीज के बारे में विस्तार से।
कैसी है फिल्म की कहानी
View this post on Instagram
- जुबली वेब सीरीज वेबविक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे मदन लाल भारत का अगला सुपरस्टार बनने के लिए किसी भी हद से गुजर जाने के लिए तैयार हो जाता है। स्टारडम हासिल करने की उसकी राह उसके सामने कई परिणाम लाकर खड़ी कर देती है।
- इस वेब सीरिज में आपको प्यार-नफरत और जुनून का कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिल जाएगा। इस फिल्म की कहानी से लेकर शूटिंग-कॉस्टयूम तक, एक-एक बिंदु पर बारीकी से ध्यान दिया गया है जो इस पूरी सीरीज को खास बनाता है।
- इस सीरीज में अदिति राव हैदरी फिल्म स्टार की पत्नी सुमित्रा कुमारी की भूमिका निभा रही है। सुमित्रा प्यार की तलाश कर रही है। एक ऐसी चीज जिससे वह वास्तव में इच्छा करती है। अदिति राव हैदरी बताती हैं कि सुमित्रा कुमारी एक अविश्वसनीय रूप से चुनौतीपूर्ण कैरेक्टर रहा है।
The way Motwane elevates #Jubilee through this ending montage is why he is such a SPECIAL director!
— Shilpak. (@ugach_kahitarii) April 16, 2023
Beautifully written by Kausir Munir and composed by Amit Trivedi ❤️❤️ pic.twitter.com/QqS1kqBLn1
- अपारशक्ति खुराना बिनोद दास की भूमिका निभा रहे हैं, जो स्टारडम के रास्ते में कई परिस्थितियों से गुजर रहा है। अपारशक्ति कहते हैं, “एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए जुबली पूरी तरह से नो-ब्रेनर थी। जब मैंने कहानी और खासकर बिनोद की यात्रा सुनी, तो मुझे पता था कि मुझे यह करना है।"
जुबली वेब सीरिज की स्टार कास्ट
View this post on Instagram
इस सीरीज में आपको प्रोसेनजीत चटर्जी, अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, वामिका गब्बी, सिद्धांत गुप्ता, नंदीश संधू और राम कपूर जैसे कई सेलेब्स नजर आएंगे। सारी की सारी स्टार कास्ट रेट्रो लुक में नजर आ रही है।
कहां देख सकते हैं आप
View this post on Instagram
जुबली वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। ऐसे में इस सीरीज को देखने के लिए आपको अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेनी होगी।
इसे भी पढ़ेःयूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं आप ये 5 वेब सीरीज
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों