हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। प्रत्येक महीने में दो एकादशी तिथियां होती हैं पहली कृष्ण पक्ष में और दूसरी शुक्ल पक्ष में। इस प्रकार पूरे साल में 24 एकादशी तिथियां होती हैं जिनका अपना अलग महत्व है। इन्हीं एकादशी तिथियों में से एक महत्वपूर्ण एकादशी तिथि है जया एकादशी की तिथि।
यह एकादशी माघ महीने में होती है और ऐसा माना जाता है कि इस तिथि में व्रत करने से व्यक्ति की कई समस्याओं का समाधान हो जाता है। मान्यता अनुसार जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूरी श्रद्धा पूर्वक आराधना की जाती है। इस दिन विष्णु पूजन करने से कई कष्टों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष का द्वार प्रशस्त होता है। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें इस साल कब पड़ेगी जया एकादशी और इसका क्या महत्व है।
इसे भी पढ़ें:बसंत पंचमी 2022: जानें कब है बसंत पंचमी का त्योहार,पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
मान्यता अनुसार जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु का माता लक्ष्मी समेत पूजन करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है और उनकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। ऐसा माना जाता है कि जो व्यक्ति इस तिथि के दिन व्रत उपवास करता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। जया एकादशी का व्रत सभी व्यक्तियों के लिए बहुत ही पुण्यदायी होता है। पुराणों के अनुसार जया एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को मोक्ष, पाप और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। जया एकादशी का व्रत करने से कई समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाता है।
जया एकादशी की कथा के अनुसार एक समय में देवराज इंद्र नंदन वन में अप्सराओं के साथ गंधर्व गान कर रहे थे, जिसमें प्रसिद्ध गंधर्व पुष्पदंत, उनकी कन्या पुष्पवती तथा चित्रसेन और उनकी पत्नी मालिनी भी उपस्थित थीं। इस विहार में मालिनी का पुत्र पुष्पवान और उसका पुत्र माल्यवान भी उपस्थित हो गंधर्व गान में साथ दे रहे थे। उस समय गंधर्व कन्या पुष्पवती, माल्यवान को देख कर उस पर मोहित हो गई और अपने रूप से माल्यवान को वश में कर लिया। इस कारण दोनों सुर और ताल के बिना गान करने लगे। इसे इंद्र ने अपना अपमान समझा और दोनों को श्राप देते हुए कहा- तुम दोनों ने न सिर्फ यहां की मर्यादा को भंग किया है, बल्कि इंद्र की आज्ञा का भी उल्लंघन किया है। इस कारण तुम दोनों स्त्री-पुरुष के रूप में मृत्युलोक जाकर वहीं अपने कर्म का फल भोगते रहो। इंद्र के श्राप से दोनों पृथ्वीलोक में हिमालय में अपना जीवन दुखपूर्वक बिताने लगे। दुखी होकर दोनों ने निर्णय लिया कि वो देव आराधना करें और संयम से जीवन गुजारें। उसी तरह एक दिन माघ मास में शुक्लपक्ष एकादशी तिथि आ गयी। दोनों ने निराहार रहकर दिन गुजारा और पूरे दिन भगवान विष्णु को स्मरण करते रहे। दूसरे दिन प्रात: उन दोनों को व्रत के पुण्य प्रभाव से मृत्यलोक से मुक्ति मिल गई और दोनों को पुन:अप्सरा का नवरूप प्राप्त हुआ और वे स्वर्गलोक चले गए। तभी से जया एकादशी का महत्व बढ़ गया।
इसे भी पढ़ें:आने वाले साल 2022 में कुछ राशियों को रहना होगा सतर्क, जानें ज्योतिष के उपाय
इस प्रकार जया एकादशी के दिन व्रत और पूजन विशेष रूप से फलदायी होता है और इस दिन विष्णु पूजन से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and wallpapercave.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।