जय भानुशाली, यह नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। टीवी और बॉलीवुड एक्टर होने के साथ-साथ जय एक बहुत ही टैलेंटेड एंकर भी हैं। जय भानुशाली इस वर्ष देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 में भी नजर आए थे। हालांकि, जय ने बिग बॉस हाउस में लंबा वक्त नहीं गुजारा। मगर जय जब तक बिग बॉस हाउस में थे तब तक कोई लम्हा ऐसा नहीं था, जब उन्होंने अपनी बेटी तारा को याद न किया हो।
आपको बता दें कि जय भानुशाली और माहि विज की शादी के 9 वर्ष बाद उनकी बेटी तारा का जन्म 2019 में हुआ था। तब से जय के लिए तारा उनकी लाइफ है। जय अपने इंस्टाग्राम पर लगभग हर दिन ही तारा के साथ कोई तस्वीर या फिर वीडियो शेयर करते रहते हैं। इन वीडियो और तस्वीरों में जय और बेटी तारा की बहुत ही क्यूट बॉन्डिंग नजर आती है।
25 दिसंबर को जय भानुशाली का बर्थ डे है, तो इस अवसर पर हम आपको जय और तारा के कुछ क्यूट मोमेंट्स की तस्वीर और वीडियो दिखाते हैं।
View this post on Instagram
पापा के साथ रील बनाने में माहिर हैं तारा
यह वीडियो जय ने कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में जय रील बना रहे हैं और तारा उनके साथ हैं। इस वीडियो के साथ कैप्शन में जय ने लिखा है कि 'मेरी 2 साल की बेटी ऐसे रिएक्ट करती है, जैसे वो मेरी सारी बातों को बखूबी समझ रही हो।' वाकई बाप-बेटी का यह वीडिया बहुत ही क्यूट है।
तारा और जय का फोटोशूट
इस तस्वीर में तारा अपने पापा के साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं और बिल्कुल वैसे ही खड़ी हैं, जैसे उनके पापा खड़े हैं। देखा जाए तो बेटियां हमेशा अपने पिता की अजीज होती हैं। तारा भी अपने पापा की लडली हैं।
View this post on Instagram
पाप की केयर करती हैं तारा
इस वीडियो को देख कर आपके होंठों पर भी मुस्कुराहट आ जाएगी। इस तस्वीर में तारा पहले जय के बालों में चंप्पी करती नजर आ रही हैं और फिर वह जय के सिर पर किस कर लेती हैं। इस वीडियो को देख कर पता चलता है कि केवल जय ही बेटी तारा को प्यार नहीं करते हैं बल्कि तारा भी अपने पापा को बहुत ज्यादा प्यार करती हैं।
पापा की परी हैं तारा
हर बेटी अपने पिता के लिए किसी राजकुमारी से कम नहीं होती है। जय के लिए भी तारा उनकी पूरी दुनिया है। जय अपनी 2 वर्ष की बेटी के साथ आपको ढेरों वीडियो बनाते और तस्वीर क्लिक करवाते नजर आ जाएंगे। बिग बॉस हाउस के अंदर भी जय अपने साथ बेटी तारा की तस्वीर लेकर गए थे।
View this post on Instagram
इमोशनल वीडियो
ऐसा कहा जाता है कि बेटियां ही होती है, जो घर में रोनक फैलाती हैं। बेटियों के साथ बताया हर लम्हा यादगार होता है और बेटियां गुडि़या जैसी होती हैं। इस वीडियो में और तारा के बीच के इस प्रेम को देख आपको भी यह बात महसूस होगी।
मम्मी नहीं पापा से ज्यादा प्यार करती हैं तारा
वैसे तो बच्चों के जीवन में मां और पिता दोनों ही महत्वपूर्ण होते हैं, मगर बच्चों को किसी से ज्यादा तो किसी से थोड़ा कम लगाव होता है। तारा अपनी मां माही विज के जितना करीब हैं, उससे कहीं ज्यादा वह अपने पाप से लगाव रखती हैं। जब जय बिग बॉस हाउस में थे, तो तारा टीवी उन्हें देख कर खुश हुआ करती थीं और उन्हें टीवी स्क्रीन पर ही किस कर लेती थीं।
पापा और बेटी की यह बॉन्डिंग आपको अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स करने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों