जागरण न्यू मीडिया, ने अपनी इंग्लिश वेबसाइट को पूरी तरह से नया रूप दिया है। अब यह एक अलग और खास वेबसाइट TheDailyJagran.com के नाम से जानी जाएगी, जिसकी एक बिलकुल नई पहचान होगी। इस कदम से जागरण ब्रांड की अपनी डिजिटल पहचान और अंग्रेजी में भरोसेमंद, दिलचस्प और सही समय पर जानकारी देने के लिए किया गया है, अपने इस नए रूप में, जागरण का इंग्लिश वर्टिकल अपनी पुरानी पहचान को दोहराता है भरोसे के घर से, एक नया दैनिक आता है। The DailyJagran com अब शुरू हो गया है।
यह सभी रीडर के लिए पसंदीदा इंग्लिश न्यूज प्लेटफॉर्म बनने को तैयार है जो सच्ची खबरें, गहरी जानकारी और आजकल की घटनाओं पर भरोसेमंद राय चाहते हैं। एक नई पहचान के साथ, TheDailyJagran.com का लक्ष्य इंडियन रीडर के लिए स्मार्ट, तेज और स्वतंत्र इंग्लिश मीडिया ब्रांड बनना है। यह प्लेटफॉर्म हमेशा की तरह पत्रकारिता की ईमानदारी और सच्चाई के प्रति प्रतिबद्धता बनाए रखते हुए, न्यूज, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, क्रिकेट, बिजनेस, एस्ट्रोलॉजी और ट्रेडिंग अपडेट की पूरी जानकारी देता रहेगा। चालिए आगे बताते हैं कि The DailyJagran com को लेकर सीओओ क्या कहते हैं-
क्या कहते हैं जागरण न्यू मीडिया के COO?
इस बदलाव को लेकर जागरण न्यू मीडिया के COO गौरव अरोड़ा ने कहा कि, "TheDailyJagran.com ये दिखाता है कि हम अपने इंग्लिश रीडर को कैसे बेहतर सेवा देते हैं। ये एक नया और दूरदर्शी कदम है। ये प्लेटफॉर्म जागरण की भरोसेमंद विरासत को आगे बढ़ाता है। लेकिन इसमें एक नया एडिटोरियल अप्रोच को बेहतर डिजाइन और तेजी से खबरें बताने का स्टाइल शामिल है।
उन्होंने आगे बताया, "TheDailyJagran.com के जरिए, हम एक ऐसी जगह बना रहे हैं, जो युवाओं को पसंद आए, बेबाक और विश्वसनीय हो। इस कदम से हम साफ करते हैं कि हम नए आइडिया, अच्छी क्वालिटी की कंटेंट और यूजर को अच्छा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अलग-अलग भाषाओं में अपने काम को बढ़ा रहे हैं और यह बदलाव दुनियाभर के पाठकों तक पहुंचने की एक कोशिश है।"
TheDailyJagran.com में क्या है नया?
TheDailyJagran.com को आज के डिजिटल savvy रीडर के लिए खास तौर पर बनाया गया है, जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर ब्रेकिंग खबरें, डीप एनालिसिस और मल्टीमीडिया जर्नलिज्म चाहते हैं। इसमें स्पीड, बेहतर परफॉर्मेंस और आसानी से नेविगेशन के लिए नई तकनीक जैसे Next.js 14, Tailwind CSS का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, कुछ नए सेक्शन भी एड किए जा रहे हैं-
CricDaily: क्रिकेट के लाइव अपडेट और मैचों का पूरा शेड्यूल।
AstroDaily: रोजाना की ज्योतिषीय अपडेट और राशि भविष्यवाणी।
नए यूटिलिटी कैलकुलेटर: EMI, SIP, PPF, BMI जैसे कैलकुलेटर का नया और बेहतर डिजाइन।
आपके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए, इसमें कुछ खास फीचर्स भी हैं, जैसे सिंगल साइन-ऑन (एक ही जगह से लॉग-इन), आपकी पसंद के हिसाब से MyFeed (आपकी पसंद की खबरें), और स्मार्ट कंटेंट डिस्कवरी। ये सभी फीचर्स TheDailyJagran.com को एक तेज, आसान और यूजर-फ्रेंडली न्यूज प्लेटफॉर्म बनाते हैं।
कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म; मार्च 2025 के अनुसार जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 10 करोड़ से ज़्यादा यूज़र्स तक है। इसने भारत के टॉप न्यूज और जानकारी देने वाले पब्लिशर्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। कंपनी रोज़ाना 7,000 से ज्यादा खबरें और 40 वीडियो सहित मल्टीमीडिया कंटेंट पब्लिश करती है।
जागरण न्यू मीडिया (JNM) सही और भरोसेमंद कंटेंट बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो 'न्यू इंडिया, के बारे में सही जानकारी और आवाज देकर प्रगतिशील समाज बनाने में मदद करता है। कंपनी की अपनी वेबसाइट्स हैं जो नेशनल और लोकल खबरें कवर करती हैं, जिनमें शामिल हैं-
- www.jagran.com
- www.naidunia.com
- www.inextlive.com
- www.punjabijagran.com
- www.gujaratijagran.com
- marathijagran.com
- thedailyjagran.com
इसके अलावा, जागरण न्यू मीडिया के पास ये प्रमुख प्लेटफॉर्म्स भी हैं जैसे-
- www.onlymyhealth.com: 3 भाषाओं में एक प्रमुख हेल्थ वेबसाइट।
- gbsfwqac.top: 3 भाषाओं में वूमन ओरिएंटिट वेबसाइट।
- www.jagranjosh.com: शिक्षा के लिए एक खास वेबसाइट।
- www.vishvasnews.com: 12 भाषाओं में एक प्रमुख फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट।
- rocketshipfilms.com: इन-हाउस प्रोडक्शन हाउस, जो कंटेंट बनाने में योगदान देता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों