जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने लीडरशिप को किया नए तरीके से परिभाषित, जीता DMA पुरस्कार

जागरण न्यू मीडिया के CEO भरत गुप्ता ने लीडरशिप को किया नए तरीके से परिभाषित। जागरण न्यू मीडिया जीता डीएमए का प्रतिष्ठित पुरस्कार। 

about jagran new media ceo bharat gupta received dma trailblazer award

देश के प्रमुख मीडिया समूह जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता और पूरी टीम के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

दरअसल, 11 अक्टूबर को मुंबई में डीएमए ट्रेलब्लेज़र अवार्ड आयोजित हुआ था, जिसमें जागरण न्यू मीडिया के CEO भरत गुप्ता को डीएमए ट्रेलब्लेज़र अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

यह बेहतरीन अवार्ड हरजिंदगी पेज की अविश्वसनीय, जिसने 5 वर्षों में नंबर 1 अग्रणी महिलाओं की वेबसाइट बनने और करीब 20 मिलियन से अधिक लोगों के दिलों को छूने के रूप में सम्मानित किया गया।

अवार्ड के बारे में CEO भरत गुप्ता ने बोली ये बात

bharat gupta received dma trailblazer award

इस अवार्ड पर जागरण न्यू मीडिया के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा कि 'मैं वास्तव में यह पुरस्कार पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और उद्देश्यपूर्ण कार्य को बढ़ाने के साथ-साथ प्रगतिशील समाज बनाने के लिए अपनी टीम के निरंतर प्रयासों के लिए बहुत आभारी हूं'।

आगे वो कहते हैं कि '5 साल पहले केवल महिलाओं के लिए वेबसाइट लॉन्च करने का उद्देश्य रखा था और हम लोगों ने इसकी शुरुआत HerZindagi.com लॉन्च किया था। हम लोगों ने पिछले दो वर्षों में वेबसाइट के यूजर्स के आधार पर करीब 32% की बेहतरीन वृद्धि हुई है।

डीएमए एशिया द्वारा डीएमए ट्रेलब्लेज़र अवार्ड्स 2023 उन सभी लोगों और विचारों का जश्न है, जो समाज की सोच से परे हैं और साथ ही लोगों को बड़ा सोचने और बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने के लिए अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाते रहता है।

इस साल थीम 'लाभ से अधिक उद्देश्य' थी, जिसने अच्छाई की राह पर चलने वालों को पुरस्कृत किया। भरत कहते हैं कि हर जिंदगी दायरे से बाहर जाकर समाज के प्रति एक बेहतरीन सोच कायम करती है'।

जागरण न्यू मीडिया के बारे में

jagran new media ceo bharat gupta received dma trailblazer award

जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 73 मिलियन से अधिक यूजर्स (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म, अगस्त 2023) तक है। जागरण न्यू मीडिया ने भारत में शीर्ष 8 समाचार और सूचना पब्लिशर के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

जागरण न्यू मीडिया मल्टीमीडिया सामग्री पब्लिश करती है, जिसमें प्रतिदिन 7000 से अधिक स्टोरी और 40 वीडियो शामिल हैं।

जेएनएम के पास मीडिया और प्रकाशन के तहत यूजर्स के लिए एक विस्तृत श्रृंखला है। जेएनएम कई तरह की वास्तविक न्यूज़ के साथ सही समय पर सही सूचना प्रदान करने में हमेशा आगे रहा है।

जागरण न्यू मीडिया- एजुकेशन, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ऑटो और टैकनोलजी भी महत्वपूर्ण है। कंपनी के पास समाचार और राजनीति को कवर करने वाली कई बेहतरीन वेबसाइटें हैं जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं।

हेल्थ वेबसाइट, www.onlymyhealth.com, 3 भाषाओं में महिला-केंद्रित पोर्टल, gbsfwqac.top, 3 भाषाओं में और शिक्षा के लिए एक केंद्रित www.jagranjosh.com, 12 भाषाओं में एक अग्रणी फैक्ट्स-चेक वेबसाइट, www.vishvasnews.com, और एक गेमिंग वर्टिकल www.jagranplay.com भी हैं।

Herzindagi.com के बारे में

Herzindagi.com को महिला केंद्रित और उनके लाइफस्टाइल को देखते हुए सितंबर 2017 में लॉन्च किया गया था। नए युग की महिलाओं के सामने बेहतरीन और विश्वशनीय खबर के साथ Herzindagi.com हर बार नई-नई चीजों को प्रस्तुत करते रहता है। Herzindagi.com मौजूदा समय में हिंदी, इंग्लिश और तमिल भाषा में है।

महिलाओं की लाइफस्टाइल और हर दिन उनकी जानकारी बढ़ाने के लिए Herzindagi.com हर दिन प्रयास करती रहती है। मौजूदा समय में करीब 15.6 मिलियन (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म-टॉप 10, न्यूज़/इनफार्मेशन,पब्लिशर्स, अगस्त 2023) यूजर्स हैं।

कॉमस्कोर की रिपोर्ट के अनुसार यह वेबसाइट 16 राज्यों में महिलाओं की सबसे पसंदीदा वेबसाइट के रूप में सबसे ऊपर मौजूद है।

साल 2022 में HZ-माइटी हाइव केस स्टडी ने 'डिजिटल एनालिटिक्स केस स्टडी' में IDMA विशेष पुरस्कार जीता है। इसके अलावा HerZindagi.com ने Digipub Awards 2023 में सर्वश्रेष्ठ फीचर आर्टिकल और 'फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन क्या है?' के लिए गोल्ड और बेस्ट आर्टिकल सीरीज़ में 'Being a Brown Daughter' के लिए कांस्य पुरस्कार जीत चुकी है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP