जैकलीन फर्नांडिस की हमशकल हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल, तस्‍वीरें देखें

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा के बाद अब जैकलीन फर्नांडिस की हमशकल की तस्‍वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। आप भी यह तस्‍वीरें देख सकती हैं। 

Jacqueline Fernandez lookalike amanda cerny picture goes viral on social media
बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैकलीन फर्नाडिस के फैंस की कमी नहीं है। जैकलीन भी अपने फैंस को निराश नहीं करतीं और समय-समय पर वह अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं। जैकलीन फर्नांडिस इंस्‍टाग्राम पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। लाइफ में कुछ भी नया चल रहा हो जैकलीन उसे अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर जरूर शेयर करती हैं। फिर चाहे ब्‍यूटी टिप्‍स हों या फिटनेस मंत्र, जैकलीन अपनी हर बात अपने फैंस से शेयर करती हैं। इस बार भी जैकलीन ने कुछ ऐसा ही किया है।

जैकलीन को इस वक्‍त किसी की याद सता रही है। उन्‍हें अपने दोस्‍त या घरवालों की नहीं बल्कि सात समंदर पार बैठी अपनी हमशक्‍ल की याद आ रही है। जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि जैकलीन की शक्‍ल से मिलती जुलती हू-ब-हू उनकी एक हमशक्‍ल है। जैकलीन फर्नांडिस की हमशक्‍ल का नाम अमांडा सेर्नी है और वह पेशे से एक मशहूर आर्टिस्‍ट हैं।

Jacqueline Fernandez lookalike amanda cerny picture goes viral on social media

जैकलीन को क्‍यों आ रही अमांडा की याद

बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक जैकलीन फर्नांडिस ने कुछ दिन पहले इंस्‍टाग्राम पर अमांड सेर्नी के साथ अपनी एक तस्‍वीर शेयर की थी और उनसे भारत आने की गुजारिश भी की थी। अमांडा ने भी उनसे मुंबई आने का वायदा किया था। इस वादे को पूरा करते हुए अमांडा मुंबई पहुंच गई हैं। हाल ही में जैकलीन और अमांडा सेर्नी की तस्‍वीर सामने आई है। इस तस्‍वीर में दोनों अभिनेत्रियां साथ नजर आ रही हैं। दोनों के साथ सलमान खान भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, अमांडा मुंबई में एक शो में हिस्‍सा लेने पहुंची हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जैकलीन के 5 वीडियो देखने बाद आसान हो जाएगा आपके लिए वजन घटाना

Jacqueline Fernandez lookalike amanda cerny picture goes viral on social media

जैकलीन ने पहले इंस्‍टाग्राम पर अपनी और अमांडा की ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तस्‍वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्‍होंने एक मैसेज भी लिखा था, ‘अमान्‍डा मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि आप मुझसे मिलने मुंबई आएं।’ इस तस्‍वीर के बाद अमांडा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह प्‍लेन में नजर आ रही हैं। इसके बाद वह मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्‍पॉट की गई हैं।

Jacqueline Fernandez lookalike amanda cerny picture goes viral on social media

कौन हैं अमांडा सेर्नी

अमांडा सेर्नी अमेरिकन एक्‍ट्रेस हैं। दिखने में वह बिल्‍कुल श्रीलंकन ब्‍यूटी जैकलीन की तरह नजर आती हैं। उनके हाव भाव यहां तक की कद काठी तक जैकलीन की तरह है। दोनों की जो साथ में तस्‍वीरें सामने आ रही हैं उन्‍हें देख कर तो ऐसा ही लगता है कि दोनों ही सगी बहने हैं।

मगर, आपको बता दें कि दोनों में दूर-दूर तक कोई ब्‍लड रिलेशन नहीं है। मगर, दोनों को जो भी साथ में देखेगा वह हैरान रह जाएगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP