herzindagi
image

अगर बड़ा भाई जरूरत से ज्यादा करता है कंट्रोल? इन आसान तरीकों से करें हैंडल

अगर आपका भाई भी जरूर से ज्यादा रोक-टोक करता है या आप पर दबाव बनाता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन टिप्स की मदद से अपने भाई को हैंडल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 20:52 IST

भाई बहन का रिश्ता बड़ा ही अनमोल रिश्ता होता है। इस रिश्ते में नोक-झोंक, लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, लेकिन कई बार बड़े भाई अपनी छोटी बहन पर जरूर से ज्यादा कंट्रोल लगना शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर आपका भाई भी जरूर से ज्यादा रोक-टोक करता है या आप पर दबाव बनाता है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इन टिप्स की मदद से अपने भाई को हैंडल कर सकती हैं।

अपने भाई से बातचीत कर उसे अपनी भावनाएं समझाएं

जब भी आपका भाई आप पर रोक-टोक करें, तो उस समय आप उसका जवाब ना दे और ना ही उससे बहस करें। बल्कि ऐसे वक्त का इंतजार करें जब आपका भाई अच्छे मूड में हो और तब आप उससे शांति से बात कर सकती हैं और उसे अपनी भावनाएं समझा सकती हैं।

1 - 2025-06-26T202705.828

माता-पिता की लें मदद

अगर आपके माता-पिता आपकी भावनाओं को समझते हैं, तो अब आप अपने पेरेंट्स की मदद ले सकती हैं। आप उन्हें अपनी भावनाएं बता सकती हैं और अपने भाई के व्यवहार के बारे में उनसे चर्चा कर सकती है। आपके माता-पिता आपके भाई को समझने में आपकी मदद करेंगे।

यह भी पढ़ें: केसर से पा सकती हैं दमकती त्वचा, चेहरे पर ऐसे करें इसका इस्तेमाल

अपनी बात पर अडिग रहे

जब भी आपका भाई आप पर जरूरत से ज्यादा रोक-टोक लगाएं और बिना बात के आप पर कंट्रोल या हक जमाए, तो आप उससे अपने अधिकार के लिए लड़ सकती हैं। आप आत्मनिर्भर बने और जो आपको करना है उस बात पर अड़े रहे, इससे एक समय के बाद आपका भाई भी हताश हो जाएगा और आप आराम से अपने फैसले ले सकती हैं।

2 - 2025-06-26T202704.291

अपने भाई को विश्वास दिलाएं

आप अपने भाई को इस बात का विश्वास दिलाए कि अब आप समझदार हैं और बड़ी हो गई हैं। आप अपने निर्णय खुद से ले सकती हैं और अच्छे और बुरे में अंतर कर सकती हैं। हो सकता है कि आपका भाई आपकी फिक्र करता है, इसलिए आप पर जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करता है। ऐसे में आप उसे समझा कर इस गलतफहमी को दूर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: ऑफिस और कॉलेज में पहने ब्लैक इनर के साथ इस तरह के shirt मिलेगा क्लासी लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।