herzindagi
which water is best for plants

क्या पौधों के लिए बारिश का पानी फायदेमंद है? यहां जानें सही जवाब

बारिश के मौसम आने के साथ हर तरफ हरियाली और ताजगी आ जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि बारिश का पानी आपके पौधों के लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह।
Editorial
Updated:- 2024-07-05, 21:01 IST

बरसात का मौसम आते ही लोगों को अपने गार्डन और पेड़-पौधों को लेकर चिंता बढ़ जाती है। इस मौसम में अक्सर लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि बारिश का पानी पौधों के लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह। आइए हम आपको आपके इस सवाल का सही जवाब देते हैं। दरअसल, हम आज इस आर्टिकल में बारिश के पानी से पौधों को होने वाले नुकसान और फायदे दोनों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे जानने के बाद शायद आपको हैरानी भी हो सकती है।

बारिश के पानी से पौधों को क्या फायदे होते हैं?

how to store rainwater for plants

बारिश का पानी पौधों के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है, क्योंकि यह शुद्ध जल होता है और नल के पानी में अक्सर क्लोरीन जैसे रसायन होते हैं, जो पौधों के लिए हानिकारक होते हैं। इस मामले में बारिश का पानी पौधों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। यही नहीं, वर्षा का पानी एक प्राकृतिक उर्वरक की तरह भी काम करता है। इसमें नाइट्रोजन की मात्रा होती है, जो पौधों की वृद्धि में हेल्पफुल होता है। यह पानी मिट्टी में मिलकर पौधों को आवश्यक पोषण देती है, जिससे वे तेजी से बढ़ते हैं। इसके अलावा, बारिश का पानी मिट्टी की सफाई में मदद करती है। इसमें मौजूद हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालकर पौधों की जड़ों को हेल्दी रखने में मदद करता है।

बारिश के पानी से पौधों को क्या नुकसान हो सकते हैं?

effect of rainwater on plants

बारिश वैसे तो पौधों के लिए अच्छा होता है, लेकिन कभी-कभी ये पौधों को नुकसान भी पहुंचाती है। बारिश जब बहुत ज्यादा और तेज होती है, तो पौधों की जड़ें पानी में डूब जाते हैं। इससे पौधे सड़ने लगती है। इसके अलावा, गीली पत्तियों पर फंगस यानी फफूंदी जमने का खतरा होता है, जिससे पौधे धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं। अगर पौधे छोटे हों, तो बारिश की तेज गति से ये जड़ से उखड़ भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश से पौधों को कैसे बचाने और देखभाल करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बारिश के बाद क्या करें?

बारिश रुक जाने के बाद सबसे पहले पौधों के पास जाकर चेक करें कि कहीं वहां पर पानी तो नहीं जम गया है। अगर बहुत ज्यादा पानी जम गया है, तो उसे निकालने का प्रयास करें। इसके लिए आप मिट्टी के पास एक नली बना सकते हैं। इसके अलावा हमेशा ध्यान रखें कि बारिश के तुरंत बाद पौधे में खाद न डालें।

इसे भी पढ़ें- बरसात के दौरान घर में सांप-बिच्छुओं के आने का लग रहा है डर? दरवाजे और खिड़कियों पर लगाएं ये 4 पौधे

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।