गर्मी के मौसम में लाइट बहुत जाती है। कई बार तो ट्रांसफार्मर ही फुक जाता है, तो कभी इलेक्ट्रिकसिटी लाइन में बड़ी फॉल्ट हो जाती है। ऐसे में अगर घर में इंवर्टर न हो तो पंखे की हवा के लिए भी हम तरस जाते हैं। मगर इस मौसम में इंवर्टर पर भी इतना ज्यादा लोड पड़ता है कि वो कई बार ठीक से काम नहीं करता है। लोग भी इंवर्टर का सही इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं । ऐसे में इंवर्टर की बैटरी अपनी एक्सपायरी डेट से पहले ही खराब हो जाती है। आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि अगर आपको इनर्वटर बहुत कम समय के लिए बैकअप दे रहा है और लाइट जाने के बाद केवल 15 से 20 मिनट ही चल पाता है, तो आपको एलर्ट हो जाना चाहिए। क्योंकि आप एक छोटी सी चूक आपके इनर्वटर की बैटरी की लाइफ कम करने की जिम्मेदार हो सकती है। आज हम आपको उन्हीं छोटी-छोटी चूक के बारे में बताएंगे, जिनको लेकर सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। हमारी बताई हुई बातों पर अगर आप गौर करती हैं और उन्हें मानती हैं, तो आपका इनवर्ट बैटरी के एक्सपायर होने के बाद भी कुछ समय तक अच्छा बैकअप दे सकता है। तो चलिए जानते हैं वो 5 उपाय जो इंवर्टर की बैटरी की लाइफ को बढ़ा देते हैं।
वेंटिलेशन का ध्यान रखें
किसी भी इलक्ट्रॉनिक सामान का इस्तेमाल जब होता है, तो उससे गरम हवा या गैस निकलती है। इंवर्टर के साथ भी ऐसा होता है। इंवर्टर की बैटरी में जो कैमिकल होता है, वो वेपोरेट होता है इसलिए इंवर्टर का सेटअप हमेशा ऐसी जगह होना चाहिए, जहां पर वेंटिलेशन की दिक्कत न हो। यदि ऐसा नहीं होता है तो बैटरी बहुत जल्दी गरम हो सकती है। इससे आपके इंवर्टर पर भी असर पड़ता है कई बार बैटरी में ब्लास्ट भी हो सकता है। कभी भी बैटरी को फ्रिज और एसी के पास भी न रखें, इससे भी उसे नुकसान पहुंच सकता है।
बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट लेवल का ध्यान रखें
इंवर्टर की बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट एक जरूरी कॉम्पोनेंट होता है, जो बैटरी की पॉजिटिव और नेगेटिव प्लेटों के बीच आयन के प्रवाह को बैलेंस रखता है। इससे बैटरी में वो रासायनिक क्रियाएं होती हैं जिनसे बिजली बनती है। अधिकतर इंवर्टर्स की बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट पानी और सल्फ्यूरिक एसिड का घोल होता है। इसलिए आपको इसके लेवल को बरकरा रखने के लिए हफ्ते में एक बार बैटरी को चेक करना चाहिए और यदि पानी का लेवल कम हो गया हो, तो उसमें डिस्टेल वॉटर डालना चाहिए। आप घर पर ही डिस्टेल वॉटर बना सकती हैं या फिर बाजार से आपको बैटरी में डालने के लिए पानी मिल भी जाएगा।
इंवर्टर की सफाई
इंवर्टर की बैटरी सालों-साल चले, इसके लिए जरूरी है कि आप उसे साफ रखें। बैटरी से कैमिकल का रिसाव होता है। इसे साफ करना जरूरी है। यदि हम ऐसा नहीं करते हैं, तो बैटरी के खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसे में हर सप्ताह आपको बैटरी और उस कैबिनेट की सफाई करनी चाहिए, जिसमें आपकने इंवर्टर और बैटरी रखी हुई है।
इंवर्टर पर कम से कम लोड डालें
ऐसा कई घरों में देखा गया है कि हम इंवर्टर कम वॉट वाला लेते हैं और उस पर इतना ज्यादा लोड डाल देते हैं कि वो समय से पहले ही खराब हो जाता है। आजकल बाजार में हर एपलाइंस इंवर्टर फ्रेंडली आ रहा है। यदि आप धीरे से अपने घर के सारे एपलाइंस को इनवर्टर फ्रेंडली कर लेंगे, तो आपकी इलेक्ट्रिक सिटी भी बचेगी और इंवर्टर की मदद से आप उसे इस्तेमाल भी कर पाएंगे। इसके अलावा आपको कम से कम चीजों में भी इंवर्टर का कनेक्शन देना चाहिए। लाइट जाए तो आपको तुरंत ही गैरजरूरी चीजों को बंद कर देना चाहिए। इससे भी बैटरी की लाइफ अच्छी होती है।
इंवर्टर की चार्जिंग पर दें ध्यान
इंवर्टर की चार्जिंग बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। अगर आप बैटरी को बहुत ज्यादा चार्ज करती हैं, तो वो भी एक समस्या है और बहुत कम चार्ज करती हैं, तो भी आपका इंवर्टर कम बैकअप देगा। इसलिए आपको इनवर्टर में 8 घंटे लगातार चार्जिंग करने के बाद कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए। कई लोग ऐसा नहीं करते हैं और इंवर्टर दिन रात ऑन ही रहता है। इससे भी आपके इंवर्टर की बैटरी बहुत जल्दी फुक हो जाती है।
ऊपर बताए गए टिप्स का अगर आप ध्यान रखती हैं, तो आपका इंवर्टर अपनी एक्सपायरी डेट से भी ज्यादा आपको बैकअप देगा। ऊपर बताई गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसे ही और लाइफ हैक्स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों