एक या दो नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से यूज कर सकते हैं फटी हुई बेडशीट

पुरानी और फटी हुई बेडशीट को आप फेंकने की बजाय इसे घर में ही 5 तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। जानने के लिए पढ़ें यह पूरी आर्टिकल।
image

बेडशीट अगर पुरानी हो जाए या खरोंच लग कर थोड़ी फट जाए, तो इसे न इस्तेमाल होने वाली जगह पर रख देते हैं। कई बार लोग फटी-पुरानी बेडशीट को तो कूड़ेदान में भी फेंक देते हैं। हालांकि आप चाहें तो इसका दोबारा इस्तेमाल करके घर के यूजफुल सामान या फिर डेकोरेशन आदि की चीजें बना सकते हैं। जी हां, आप ऐसी बेडशीट को फेंकने की बजाय इससे कवर, क्राफ्ट के सामान या फिर गार्डन में भी इसका इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपके पास भी ऐसी बेडशीट पड़ी हुई है, तो चलिए हम आपको ऐसे 5 तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप फटी या पुरानी बेडशीट का दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर की सजावट

फटी हुई बेडशीट को फेंके नहीं, इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल पुरानी और फटी हुई बेडशीट को फेंकने की बजाय आप इन 7 तरीकों से इनका दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं:

टेबलक्लॉथ
बेडशीट को काटकर आप टेबलक्लॉथ बना सकते हैं।
दीवार पर टांगने के लिए: बेडशीट को अलग-अलग आकार में काटकर दीवार पर टांग सकते हैं।
कवर
अगर बेडशीट की हालत अच्छी है तो आप इसे पर्दे के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। फर्नीचर या इलेक्ट्रॉनिक्स को धूल से बचाने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया जा सकता है। बेडशीट को चौकोर या आयताकार आकार में काटकर तकिए के कवर बना सकते हैं। कार की सीट को धूल से बचाने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
गलीचा या पालतू जानवरों के बिस्तर
कई बेडशीट को जोड़कर आप गलीचा बना सकते हैं। बेडशीट को काटकर पालतू जानवरों के लिए बिस्तर बनाया जा सकता है।
पौधों के लिए छाया
पौधों को धूप से बचाने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कार्पेट या मैट बनाएं
फटी हुई बेडशीट का उपयोग करके आप कार्पेट या मैट बना सकते हैं। इससे आपके घर के फर्श को एक नया और आकर्षक लुक मिलेगा।
क्राफ्ट
बेडशीट को अलग-अलग आकार में काटकर आर्ट प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बेडशीट से बच्चों के लिए खेलने का सामान जैसे कि तंबू या गुड़िया का घर बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें-

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP