भारती सिंह से लेकर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी तक, इन सेलेब्स ने रखे अपने बच्चों के यूनिक नाम

सेलिब्रिटीज के बच्चों के नाम अकसर लाइमलाइट में रहते हैं, यही वजह है कि आम लोग भी इन नामों को लेकर बेहद एक्साइटेड रहते हैं।

Kids Name Announced by Indian Celebs

साल 2022 कई सेलिब्रिटीज के घर खुशियां लेकर आया है। जहां टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म जगत के कई सेलेब्स ने अपने बच्चों के दुनिया में आने की गुड न्यूज सुनाई है। इनमें कई सितारों के नाम शामिल हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, बॉलीवुड सितारों के बच्चे जन्म के बाद से ही सेलिब्रिटी किड का अनुभव पाते हैं, ऐेसे में इनके जन्म की खबर से लेकर बच्चों के नाम भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। इतना ही नहीं कई लोग अपने बच्चों का नाम भी इन सेलिब्रिटी किड्स के बच्चों के नाम पर रख देते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन सेलिब्रिटीज के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने बच्चे के नाम की अनाउंसमेंट बेहद यूनिक तरीके से की है। साथ ही इन बच्चों के नाम ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। तो देर किस बात की, आइए जानते हैं साल 2022 में जन्में इन सेलेब्स के बच्चों के नाम और उनके मतलब।

प्रियंका चोपड़ा की बच्ची का यह यूनिक नाम-

Indian Celebs Who Announced their Kids Name in

बॉलीवुड ही नहीं विश्व अभिनेत्री कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी के नाम रख लिया है। टीएमजेड के अनुसार यह माना जा रहा है कि प्रियंका और निक ने अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र हासिल किया है, उस सर्टिफिकेट में बच्ची का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास लिखा हुआ है। हालांकि अभी तक निक या प्रियंका में से किसी ने भी इस खबर की पुष्टि नहीं की है। हालांकि नाम सुनकर यही लग रहा है कि इस जोड़े ने अपनी दोनों परंपराओं का सम्मान करते हुए बेटी का नाम चुना है। बता दें कि मालती का अर्थ ‘सफेद रंग के फूल वाली लता’ होता है। प्रियंका की बच्ची के नाम से बेहद यूनिक कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है जो इस नाम को और भी खास बनाता है।

इसे भी पढ़ें-अनुष्का शर्मा से लेकर लीजा हेडन तक इन सेलेब्स ने बिकिनी में फ्लॉन्ट किया बेबी बम्प

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के बेबी बॉय का नाम-

Celebs Who Announced their Kids Name in

काजल के बेटे के जन्म से ही फैंस उसकी एक झलक को बेकरार हैं। अभी तक लोगों को बेबी बॉय की झलक तो नहीं मिली लेकिन उनके नाम की अनाउंसमेंट जरूर हुई है। हालांकि बच्चे का नाम काजल ने नहीं बल्कि उनकी बहन निशा अग्रवाल ने रिवील किया है। बता दें कि काजल और गौतम के बेटे का नाम नील किचलू रखा है। बता दें कि नील का मतलब विजेता यानी चैंपियन होता है, ऐसे में हम उम्मीद करेंगे कि काजल के प्यारे बेबी बॉय हमेशा चैंपियन रहें।

भारती ने चुना अपने बेबी नाम 'गोला'-

Bollywood Celebs Who Announced their Kids Name in

भारती को आप कॉमेडी क्वीन के नाम से जानते हैं। ऐसे में उनके बच्चे के नाम को लेकर खूब चर्चा की जा रही थी। बता दें कि भारती और हर्ष लिंबाचिया ने मिलकर अपने बच्चे का नाम ‘गोला’ रखा है। भारती का यह कहना है कि उनका बेटा देखने में बिल्कुल गोल-मोटल है, इस कारण वो किसी गोले की लगता है। बता दें कि भारती ने नाम सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए रिवील किया है।

आदित्य नरयण ने चुना बच्ची का ये नाम-

celebs and their kids name

साल 2022 में आदित्य के घर नन्ही परी ने दस्तक दी है। बता दें कि आदित्य ने उसका नाम 'त्विषा नारायण झा' रखा है। नाम सुनते ही जब आदित्य से इसका मतलब पूछा गया तब उन्होंने बताया कि त्विषा का अर्थ रोशनी और सूरज की किरणे होता है। आदित्य ने नाम रिवील करते हुए यह कहा था कि असल में मेरे पिता के नाम का मलतब उगता हुआ सूरज है , मेरे नाम का मतलब सूरज और मेरी बेटी के नाम का मतलब सूरज की किरणें , यही वजह है कि हमने अपनी बेटी के लिए यह नाम चुना'।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के वो सेलेब्स जिन्होंने सोशल मीडिया पर बेहद अलग ढंग से अनाउंस की अपनी प्रेग्नेंसी

गुरमीत और देबिना की बेबी गर्ल का नाम-

Kids Name Announced by Indian Celebs in

देबिना बनर्जी ने इंस्टाग्राम पर बेहद प्यारी पोस्ट के जरिए बेटी के नाम का ऐलान किया है। जहां उन्होंने अपनी पोस्ट पर बच्ची की प्यारी तस्वीर साझा करते हुए बच्ची का नाम लियाना रखा है। पोस्ट में देबिना ने लिखा ‘हमारी प्यारी बेटी लियाना का इंस्टाग्राम पर स्वागत है’। हालांकि अभी तक लियाना का चेहरा रिवील नहीं हुई है लेकिन उनका नाम सुनकर फैंस ने ढेर सारी बधाइयां दी हैं। लियाना के नाम का मतलब कला और कोमलता होता है, ऐसे में बच्ची का यह नाम सुनने में बेहद पॉजिटिव लग रहा है।

तो ये सेलेब्स के बच्चों के यूनिक नाम, आपको सबसे अच्छा नाम किस सेलेब किड का लगा हमें मैसेज में जरूर बताएं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP