Agniveer Recruitment 2022: सेना में भर्ती होने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार तैयारी करते हैं। ऐसे में सरकार ने अग्निपथ स्कीम के तहत महिला अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। महिलाओं के लिए सेना में शामिल होने का यह एक सुनहरा मौका है।
भारतीय सेना ने हाल ही में अग्निपथ स्कीम से जुड़ा एक नोटिफेकेशन जारी किया है। आइए जानते हैं इन पदों के लिए कौन अप्लाई कर सकता है और आवेदन की आखिरी तारीख क्या है।
कौन कर सकता है अप्लाई
महिला अग्निवीर भर्ती के लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। ऐसे में सिर्फ 10वीं पास महिलाएं ही इन पदों के लिए आवेदन दे सकती हैं। वहीं 10वीं में कम से कम 45% प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
इसे बी पढ़ेंः12 वीं पास महिलाओं को भी मिल सकती है सरकारी नौकरी
कुल पदों की संख्या
अक्सर पदों की कम संख्या होने की वजह से बहुत कम उम्मीदावरों को सेलेक्शन हो पाता है। हालांकि इस बार कुल पदों की संख्या 1000 है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार सेना से जुड़ने का अपना सपना सच कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क कितना है
इन पदों पर आवेदन देने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं है। अप्लाई करने वाली महिला उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए।
इसे बी पढ़ेंःक्या सच में भारतीय नौसेना की अग्निवीर योजना में महिलाएं भी होंगी शामिल, पढ़ें पूरी खबर
कैसे होगा चयन
- इन पदों के लिए आप भारतीय सेना की अधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
- भर्ती के लिए फिटनेस और लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
- इन दोनों परीक्षाओं को पास करने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट चेक होंगे। फिर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तोई भी उम्मीदवार 7 तारीख तक अप्लाई कर सकता है। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म बंद हो जाएंगे।
इन उम्मीदावारों को मिलेगा फायदा
सेना द्वारा जारी की गए नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों के पास स्पोर्ट्स से जुड़े सेर्टीफिकेट होंगे उन्हें कुछ नंबरों का रिलेकसेशन मिलेगा। ऐसे में अगर आपके पास भी नेशनल या इंटर्नेशनल लेवल का सेर्टिफिकेट है तो आप आवेदन के वक्त उसकी जानकारी दे सकते हैं।
तो ये थी महिला अग्निवीर भर्ती सेजुड़ी सारी जानकारी। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी और सरकारी भर्ती ने जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Jagran
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों