IAMAI की डिजिटल एडवरटाइजिंग काउंसिल को लीड करेंगे इंडिया टुडे, जागरण न्यू मीडिया और मेटा

जागरण न्यू मीडिया के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। भरत गुप्ता, सीईओ, जागरण न्यू मीडिया को डीएसी (डिजिटल  एडवरटाइजिंग काउंसिल) के सह-अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

jagran new media achievement

जागरण न्यू मीडिया ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) की डिजिटल एडवरटाइजिंग काउंसिल (डीएसी) में जागरण न्यू मीडिया के सीईओ श्री भरत गुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे जागरण न्यू मीडिया की इस बड़ी उपलब्धि के बारे में आपको बताते हैं।

जागरण न्यू मीडिया के नाम बड़ी उपलब्धि

Bharat Gupta ceo jagran

इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप सीएमओ श्री विवेक मल्होत्रा को डिजिटल एडवरटाइजिंग काउंसिल (डीएसी) का नया अध्यक्ष चुना गया है। डीएसी, इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) के अन्तर्गत कार्य करता है। जागरण न्यू मीडिया के सीईओ श्री भरत गुप्ता और मेटा के डायरेक्टर और एड बिजनेस हेड, श्री अरुण श्रीनिवास को डीएसी का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

DAC के बारे में जानें

एडवरटाइजिंग इको-सिस्टम में IAMAI के तत्वधान में डिजिटल एडवरटाइजिंग काउंसिल (DAC) एक मजबूत आवाज के तौर पर स्थापित है। इसके लगभग 110 से अधिक सक्रिय सदस्यों में एजेंसीज, पब्लिशर्स, एडटेक और मार्टेक कम्पनियां, शामिल हैं। DAC के साथ लगभग 500 ब्रांड, एंजेसियां और 100 पब्लिशर्स जुड़े हुए हैं। डीएसी(DAC) डिजिटल एडवरटाइजिंग सेक्टर की ग्रोथ के लिए, एडवरटाइजिंग स्टेकहोल्डर्स के साथ काम कर रही है। पिछले 18 सालों में डीएसी(DAC) की वजह से एडवरटाइजिंग सेक्टर में काफी ग्रोथ देखने को मिली है। देश में 18 सालों में एडवरटाइजिंग स्पेंड्स 1 प्रतिशत से बढ़कर अब 30-34 प्रतिशत हो गया है, जिसमें डीएसी का अहम रोल है। डीएसी ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिनमें से एक बिलिंग और भुगतान रिकवरी प्रक्रिया (बीएनपीपी) है। जिसकी वजह से IAMAI पब्लिशर्स और एजेंसियों को समय पर भुगतान करने में मदद मिलती है।

नई लीडरशिप टीम डिजिटल एडरवरटाइजिंग के क्षेत्र के विकास में डीएसी और इसके स्टेकहोल्डर्स को गाइड करने में मदद करेगी। इसके साथ ही वे सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ नियमित रूप से बातचीत करना जारी रखेंगे। जिससे कि रेगुलेटरी डिस्कशन्स और डिसीजन मेकिंग में डिजिटल एडवरटाइजिंग कम्यूनिटी से जुड़ो मुद्दों पर बात की जा सके।

जागरण न्यू मीडिया के बारे में जानें

जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 73 मिलियन (कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म, अगस्त 2023) से अधिक यूजर्स तक है। भारत में टॉप न्यूज और इन्फॉर्मेशन पब्लिशर्स के बीच जागरण न्यू मीडिया ने अपनी जगह बनाई है। कंपनी मल्टीमीडिया कंटेट पब्लिश करती है, जिसमें डेली 7000 से ज्यादा स्टोरीज और 40 वीडियो शामिल हैं। जेएनएम (JNM) मीडिया और पब्लिशिंग कैटेगरी में लंबे समय से है और एजुकेशन, पॉलिटिक्स, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ऑटो और टेक्नोलॉजी सभी में रियल टाइम कंटेट प्रोवाइड करता है। न्यूज और पॉलिटिक्स को कवर करने के लिए कंपनी के पास www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com वेबसाइट हैं। वहीं, हेल्थ के लिए 3 भाषाओं में www.onlymyhealth.com, महिलाओं के लिए 3 भाषाओं में gbsfwqac.top और एजुकेशन के लिए www.jagranjosh.com मौजूद है। इसके अलावा, फैक्ट चेकिंग वेबसाइट www.vishvasnews.com भी है, जो 12 भाषाओं में काम करती है। साथ ही, गेमिंग वर्टिकल www.jagranplay.com भी JNM का हिस्सा है।

IAMAI के बारे में जानें

इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की नींव 2004 में रखी गई थी। यह देश का एकलौता ऐसा संगठन है, जो डिजिटल सर्विस इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें 500 से ज्यादा नेशनल और मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन इसके सदस्यों के तौर पर शामिल हैं। IAMAI डिजिटल भुगतान, फिनटेक, डिजिटल कॉमर्स, डिजिटल विज्ञापन, डिजिटल मनोरंजन, ट्रैवलटेक, ऑनलाइन गेमिंग, एडटेक, हेल्थटेक, एग्रीटेक, बिग डेटा, एमएल, एआई और आईओटी, एआर/वीआर, लॉजिस्टिक्स-टेक, डी2सी जैसे विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP