रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक है और इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। कई बार ऐसा होता है कि बहनें दूर होने के कारण अपने भाई के पास पहुंच नहीं पाती हैं। ऐसे में, राखी भेजना ही एकमात्र विकल्प होता है। भारतीय पोस्ट ऑफिस बहनों की इस भावना को समझते हुए हर साल रक्षाबंधन के लिए स्पेशल राखी लिफाफे जारी करता है। ये लिफाफे आपकी राखी को सुरक्षित तो पहुंचाते ही हैं। साथ में, आजकल आप इन्हें आसानी से ट्रैक भी कर सकती हैं, जिससे आपको यह पता चल सकेगा कि आपकी भेजी हुई राखी भाई तक कब पहुंचेगी। यह सुविधा उन बहनों के लिए वरदान है, जो अपने भाई से दूर हैं और अपनी राखी की डिलीवरी को लेकर चिंतित रहती हैं।
अगर आप भी अपने भाई को पोस्ट ऑफिस से राखी भेजने का प्लान कर रही हैं और जानना चाहती हैं कि यह कब और कैसे ट्रैक की जा सकती है, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको वो सारे स्टेप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपनी राखी के लिफाफे को आसानी से ट्रैक कर पाएंगी और अपनी चिंता को दूर कर सकेंगी।
पोस्ट ऑफिस का स्पेशल राखी लिफाफा
रक्षाबंधन पर भेजी गई राखी भाई तक पहुंची या नहीं, यह जानने की उत्सुकता हर बहन को होती है। भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी किए गए स्पेशल राखी लिफाफे इस काम को आसान बनाते हैं, क्योंकि उनमें ट्रैकिंग की सुविधा होती है। भारतीय पोस्ट ऑफिस हर साल रक्षाबंधन के आस-पास एक विशेष प्रकार का लिफाफा जारी करता है।
यह लिफाफा आमतौर पर त्योहार से जुड़े आकर्षक डिजाइनों से सजा होता है और इसे विशेष रूप से राखी भेजने के लिए डिजाइन किया गया है। इन लिफाफों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनमें स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड पोस्ट जैसी ट्रैकिंग सुविधाएं शामिल होती हैं, जिससे आप अपनी भेजी हुई राखी की डिलीवरी स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकती हैं।
राखी लिफाफे को ट्रैक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
अपनी राखी को ट्रैक करना बेहद आसान है। बस इन कुछ सरल चरणों का पालन करें।
स्टेप 1: जब आप पोस्ट ऑफ़िस से स्पेशल राखी लिफाफा खरीदकर अपनी राखी भेजेंगी, तो पोस्ट ऑफिस कर्मचारी आपको एक रसीद देंगे। इस रसीद पर एक कंसाइनमेंट नंबर या ट्रैकिंग नंबर लिखा होगा। यह नंबर आमतौर पर 13 अंकों का होता है, जिसमें EE123456789IN या RX987654321IN जैसे अल्फान्यूमेरिक अक्षर शामिल होते हैं। इस नंबर को सुरक्षित रखें, क्योंकि यही आपकी राखी को ट्रैक करने की कुंजी है।
इसे भी पढ़ें-इस बार रक्षाबंधन पर नहीं जा रही हैं भाई के पास, तो दूर रह कर ऐसे सेलिब्रेट करें राखी और बनाएं मेमोरेबल- पेंडिंग
स्टेप 2: अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजर खोलें। इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आप सीधे इस लिंक का उपयोग कर सकती हैं- https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/trackconsignment.aspx
स्टेप 3: दिए गए बॉक्स में अपना कंसाइनमेंट नंबर/ट्रैकिंग नंबर सावधानीपूर्वक दर्ज करें। कोई भी ग़लती ट्रैकिंग में बाधा डाल सकती है। नंबर दर्ज करने के बाद, आपको एक कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए कहा जा सकता है। कैप्चा कोड दर्ज करें और 'ट्रैक नाउ' या 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4:'ट्रैक नाउ' पर क्लिक करने के बाद, आपको आपकी राखी के लिफाफे का वर्तमान स्टेटस दिख जाएगा।
इसे भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर पहनें नए डिजाइन के सूट, मिलेगा अट्रैक्टिव लुक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों